General Hindi Part - 02
प्रश्न-1) निम्नलिखित में से कौन सी रचना नरोत्तमदास की है?
(a) सुदामाचरित
(b) हनुमन्नाटक
(c) रुक्मिणी मंगल
(d) जानकी मंगल
(a) सुदामाचरित
प्रश्न-2) अमृत लाल नागर के उपन्यास ‘मानस का हंस’ की कथावस्तु है-
(a) बुंदेलखंड का सांस्कृतिक जीवन
(b) ह्रासोन्मुख बुद्धकालीन भारत
(c) लोरिक-चंदा की लोककथा
(d) तुलसीदास का मानसिक विकास
(d) तुलसीदास का मानसिक विकास
प्रश्न-3) ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक है-
(a) नागार्जुन
(b) भैरव प्रसाद गुप्त
(c) राही मासूस रजा
(d) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(b) भैरव प्रसाद गुप्त
प्रश्न-4) ‘लोग भूल गये हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि है-
(a) गिरिजाकुमार माथुर
(b) रघुवीर सहाय
(c) कुंवर नारायण
(d) त्रिलोचन
(b) रघुवीर सहाय
प्रश्न-5) ‘चाबुक’ निबंध संग्रह के रचनाकार हैं-
(a) प्रेमचंद
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(d) महादेवी वर्मा
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
प्रश्न-6) राजेश जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(a) दो पंक्तियों के बीच
(b) नेपथ्य में हंसी
(c) मिट्टी का चेहरा
(d) एक दिन बोलेंगे पेड़
(a) दो पंक्तियों के बीच
प्रश्न-7) ‘भावविलास’ और ‘रसविलास’ कृति के लेखक कौन है?
(a) भूषण
(b) मतिराम
(c) पद्माकर
(d) देव
(d) देव
प्रश्न-8) ‘दीप सा मन जल चुका है’ इस पंक्ति में ‘’वाचक’’ शब्द है-
(a) दीप
(b) सा
(c) मन
(d) जल चुका
(b) सा
प्रश्न-9) छंद से संबंधित गणों की सही संख्या है-
(a) छ:
(b) सात
(c) आठ
(d) दस
(c) आठ
प्रश्न-10) ‘ठीक समय पर आ जाना’ में कौन सा कारक है?
(a) कर्म
(b) करण
(c) सम्प्रदान
(d) अधिकरण
(d) अधिकरण
प्रश्न-11) निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिये-
पानी विच मीन प्यासी।
मोहि सुनि सुनि आवै हासी।।
(a) विभावना
(b) अतिशयोक्ति
(c) विशेषोक्ति
(d) उपमा
(c) विशेषोक्ति
प्रश्न-12) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएं है-
(a) राम, रामचरितमानस, गंगा
(b) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(c) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(d) ममता, वकिल, पुस्तक
(a) राम, रामचरितमानस, गंगा
प्रश्न-13) कबीरदास की भाषा कौन सी थी?
(a) ब्रज
(b) खड़ी बोली
(c) कन्नौजी
(d) सधुक्कड़ी
(d) सधुक्कड़ी
प्रश्न-14) हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियां है?
(a) चार
(b) दस
(c) आठ
(d) पांच
(c) आठ
प्रश्न-15) हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन सा है?
(a) सतसई
(b) रामलला नहछू
(c) पृथ्वीराज रासो
(d) आल्हा उदल
(c) पृथ्वीराज रासो
More Related Post
- Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd – 1
- Muhavare in Hindi – 1
- Vilom Shabd in Hindi – 1
- Paryayvachi Shabd in Hindi – 1
- Lekhak Aur Unki Rachna – 2
- Lekhak Aur Unki Rachna – 1
- General Hindi Part – 07
- General Hindi Part – 06
- General Hindi Part – 05
- General Hindi Part – 04