प्रश्न-1) दो या दो से अधिक धातुओं के मेल से बनी क्रिया को क्या कहते है?
(a) सकर्मक क्रिया
(b) नामधातु क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
(d) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
प्रश्न-2) निम्नलिखित में से कौन सा विदेशी शब्द है?
(a) तोता
(b) खरगोश
(c) नव
(d) गोमल
(b) खरगोश
प्रश्न-3) पुष्पदंत किस शताब्दी के कवि थे?
(a) 8वीं शताब्दी
(b) 7वीं शताब्दी
(c) 10वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी
(c) 10वीं शताब्दी
प्रश्न-4) ‘दोहाकोश’ किसकी रचना है?
(a) विद्याधर
(b) सरहपा
(c) पुष्पदंत
(d) शबरपा
(b) सरहपा
प्रश्न-5) गोस्वामी तुलसीदास की अंतिम रचना कौनसी है?
(a) विनय पत्रिका
(b) दोहावली
(c) कवितावली
(d) हनुमनबाहुक
(d) हनुमनबाहुक
प्रश्न-6) राजा लक्ष्मण सिंह ने अभिज्ञान शाकुंतलम का अनुवाद कब किया?
(a) 1873 ई०
(b) 1880 ई०
(c) 1876 ई०
(d) 1881 ई०
(a) 1873 ई०
प्रश्न-7) बालकृष्ण भट्ट किसके संपादन कार्य से जुड़े थे?
(a) ब्राह्मण
(b) सरस्वती
(c) कविवचन सुधा
(d) हिंदी प्रदीप
(d) हिंदी प्रदीप
प्रश्न-8) राहुल सांकृत्यायन ने हिन्दी का प्रथम कवि किसे माना है?
(a) सरहपाद
(b) पुष्य
(c) शालिभद्र सूरि
(d) स्वयंभू
(a) सरहपाद
प्रश्न-9) निम्नलिखित में से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी की नहीं है?
(a) ब्रजभाषा
(b) बुन्देली
(c) खड़ी बोली
(d) अवधी
(d) अवधी
प्रश्न-10) निम्नलिखित में से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है?
(a) मलूकदास
(b) सूरदास
(c) परमानंददास
(d) कुम्भनदास
(a) मलूकदास
प्रश्न-11) निम्नलिखित में से कौनसी रचना चिन्तामणि की है?
(a) अलंकार प्रकाश
(b) रसराज
(c) कवि कुलकल्पतरू
(d) काव्य निर्णय
(c) कवि कुलकल्पतरू
प्रश्न-12) ‘आंखो में समाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) आंखों में खटकना
(b) हमेशा ध्यान में रहना
(c) प्रिय होना
(d)आंख के सामने होना
(b) राधाकृष्णदास
प्रश्न-13) निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास देवकीनन्दन खत्री का नही है?
(a) नरेन्द्र मोहिनी
(b) भाग्यवती
(c) चन्द्रकांता
(d) कुसुमलता
(b) भाग्यवती
प्रश्न-14) ‘इन्दु’ पत्रिका के संपादक का नाम है-
(a) अम्बिकाप्रसाद गुप्त
(b) जगदीश गुप्त
(c) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(d) काशीप्रसाद जायसवाल
(a) अम्बिकाप्रसाद गुप्त
प्रश्न-15) ‘आवारा मसीहा’ रचना किसके जीवन पर आधारित है?
(a) बंकिमचन्द्र
(b) प्रेमचंद्र
(c) शरतचंद्र
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) शरतचंद्र