प्रश्न-1) ‘पर्वत की तलहटी’ को क्या कहते है?
(a) द्रोण
(b) बेसिन
(c) घाटी
(d) उपत्यका
(d) उपत्यका
प्रश्न–2) ‘अपराध’ बोध से होने वाली ग्लानि वाक्यांश के लिये एक शब्द खिये–
(a) लज्जा
(b) निंदा
(c) आत्मग्लानि
(d) पश्चाताप
(d) पश्चाताप
प्रश्न–3) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
जो जन्म से अंधा हो
(a) अंधभक्त
(b) कृपांध
(c) दुष्टांध
(d) जन्मांध
(d) जन्मांध
प्रश्न–4) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
जो मोक्ष चाहता हो
(a) मुमुक्षु
(b) अमोक्षीय
(c) मोक्षलु
(d) मोक्षप्रिय
(a) मुमुक्षु
प्रश्न–5) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए-
अपनी हत्या करने वाला
(a) पराघाती
(b) मित्रघाती
(c) आत्मघाती
(d) सर्वघाती
(c) आत्मघाती
प्रश्न–6) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए-
जो देखने में प्रिय लगे
(a) प्रियंवदा
(b) प्रियसखी
(c) प्रियदर्शी
(d) प्रियांशु
(c) प्रियदर्शी
प्रश्न–7) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
जो आंखों के सामने हो
(a) विरोध
(b) प्रत्यक्ष
(c) परोक्ष
(d) अक्षि
(b) प्रत्यक्ष
प्रश्न–8) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
जो कभी बूढ़ा न हो
(a) अजर
(b) अमर
(c) यौवन
(d) अमृत
(a) अजर
प्रश्न–9) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
जो भूमि उपजाऊ ना हो
(a) उर्वर
(b) मैदान
(c) दलदल
(d) बंजर
(d) बंजर
प्रश्न–10) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
मांस खाने वाला
(a) सर्वाहारी
(b) शाकाहारी
(c) मांसाहारी
(d) अल्पाहारी
(c) मांसाहारी
प्रश्न–11) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
जो भूमि उपजाऊ हो
(a) उर्वर
(b) बंजर
(c) बेजान
(d) कटीली
(a) उर्वर
प्रश्न-12) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
कम खाने वाला
(a) मांसाहारी
(b) शाकाहारी
(c) अल्पाहारी
(d) सर्वाहारी
(c) अल्पाहारी
प्रश्न–13) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
साथ चलने वाला
(a) सहगामी
(b) सहयोग
(c) सहयोगी
(d) प्रतिगामी
(a) सहगामी
प्रश्न–14) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
परोपकार करने वाला
(a) सहकारी
(b) कृतज्ञ
(c) कृतघ्न
(d) परोपकारी
(d) परोपकारी
प्रश्न–15) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
जो मास में एक बार होता हो
(a) वार्षिक
(b) मासिक
(c) पाक्षिक
(d) साप्ताहिक
(b) मासिक