नीचे कुछ लेखक / कवियों के नाम उनसे संबंधित रचनाओं के साथ बहुविकल्पी रूप में दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन करें-
प्रश्न–1) रामवृक्ष बेनीपुरी की रचना ‘माटी की मूरतें’ किस साहित्यिक विधा से संबंधित है?
(a) उपन्यास
(b) रेखाचित्र
(c) नाटक
(d) यात्रावृत्तांत
(b) रेखाचित्र
प्रश्न–2) ‘जयचंद्रप्रकाश’ नामक महाकाव्य के लेखक हैं?
(a) भगवान सिंह
(b) चंदबरदाई
(c) भट्ट केदार
(d) बलदेवचंद्र
(c) भट्ट केदार
प्रश्न–3) ‘ठिठुरता हुआ गणतंत्र’ इस व्यंग संग्रह के व्यंगकार है?
(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) धर्मवीर भारती
(c) हरिशंकर परसाई
(d) मैथिलीशरण गुप्त
(c) हरिशंकर परसाई
प्रश्न–4) ‘पल्लव’ किसकी रचना है?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) महादेवी वर्मा
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) रामधारी सिंह दिनकर
(a) सुमित्रानंदन पंत
प्रश्न–5) निम्नलिखित में से भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कौन सी है?
(a) पथिक
(b) मेरा घर
(c) युगवाणी
(d) सतपुड़ा के जंगल
(d) सतपुड़ा के जंगल
प्रश्न–6) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(a) खूटियों पर टंगे लोग
(b) जंगल का दर्द
(c) क्या कह कर पुकारूं
(d) गर्म हवाएं
(b) जंगल का दर्द
प्रश्न–7) रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?
(a) कुरूक्षेत्र
(b) उर्वशी
(c) संस्कृति के चार अध्याय
(d) रश्मिरथी
(c) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न–8) ‘अज्ञेय’ जी को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
(a) भग्नदूत
(b) इत्यलम
(c) हरी घास पर क्षण भर
(d) कितनी नावों में कितनी बार
(d) कितनी नावों में कितनी बार
प्रश्न–9) ‘गोबर गणेश’ उपन्यास के लेखक कौन है?
(a) रमेशचन्द्र शाह
(b) विवेकीराय
(c) शिवप्रसाद सिंह
(d) शैलेश मटियानी
(a) रमेशचन्द्र शाह
प्रश्न–10) ‘दोहाकोश’ किसकी रचना है?
(a) विद्याधर
(b) सरहपा
(c) पुष्पदंत
(d) शबरपा
(b) सरहपा
प्रश्न–11) गोस्वामी तुलसीदास की अंतिम रचना कौनसी है?
(a) विनय पत्रिका
(b) दोहावली
(c) कवितावली
(d) हनुमनबाहुक
(c) कवितावली
प्रश्न-12) निम्नलिखित में से कौनसी रचना चिन्तामणि की है?
(a) अलंकार प्रकाश
(b) रसराज
(c) कवि कुलकल्पतरू
(d) काव्य निर्णय
(c) कवि कुलकल्पतरू
प्रश्न-13) निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास देवकीनन्दन खत्री का नही है?
(a) नरेन्द्र मोहिनी
(b) भाग्यवती
(c) चन्द्रकांता
(d) कुसुमलता
(b) भाग्यवती
प्रश्न–14) ‘वट पीपल’ के लेखक कौन है?
(a) हरिवंशराय बच्चन
(b) निर्मल वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) रामकुमार वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न–15) ‘झोपड़ी से राजभवन तक’ के लेखक कौन है?
(a) नैमिलराय
(b) माताप्रसाद
(c) कंवल भारती
(d) सूरजपाल चौहान
(b) माताप्रसाद