नीचे विभिन्न प्रतियोंगी परिक्षाओं में पूछे गए पर्यायवाची शब्दों का संग्रह चार विकल्प के साथ दिया गया है। यह संग्रह आगामी प्रतियोगी परिक्षाओं की दृष्टि से अवश्य उपयोगी सिद्ध होगा।
 
प्रश्‍न1) मार्तण्‍ड, अर्क, अंशुमाली निम्‍नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्‍द है?
(a) रोशनी
(b) चन्‍द्र
(c) सूर्य
(d) रेखा

(c) सूर्य

प्रश्‍न2) सुधी, मनीषी, बुध निम्‍नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्‍द है?
(a) पंडित
(b) धनी
(c) पति
(d) गुरु

(a) पंडित

प्रश्‍न3) अर्जुन’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) जगदीश
(b) शमशीर
(c) धनंजय
(d) गोविंद

(c) धनंजय

प्रश्‍न4) ‘कुबेर’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) यमराज
(b) महाराज
(c) यक्षराज
(d) गिरिराज

(c) यक्षराज

प्रश्‍न5) ‘अमृत’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) नीर
(b) रस
(c) विश
(d) पीयूष

(d) पीयूष

प्रश्‍न6) ‘प्रख्यात’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) सुमित
(b) विमुख
(c) प्रसिद्ध
(d) हस्ती

(c) प्रसिद्ध

प्रश्‍न7) ‘कृपण’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) कंजूस
(b) कृपा
(c) कृतज्ञ
(d) कृपाण

(a) कंजूस

प्रश्‍न8) ‘पुलिन’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) नवीन
(b) प्राचीन
(c) कगार
(d) कुलीन

(c) कगार

प्रश्‍न9) ‘विभूति’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) ऐश्वर्य
(b) प्रतिभूति
(c) अनुभूति
(d) सुंदरता

(a) ऐश्वर्य

प्रश्‍न10) ‘कुंतल’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) बाघ
(b) भालू
(c) केश
(d) बाण

(c) केश

प्रश्‍न11) ‘हिम’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) वायु
(b) जल
(c) अग्नि
(d) बर्फ

(d) बर्फ

प्रश्‍न12) अभ्युदय का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) इच्छा
(b) उन्नति
(c) अवनति
(d) आकांक्षा

(b) उन्नति

प्रश्‍न13) ‘प्रकृति’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) कुदरत
(b) सृष्टि
(c) हरियाली
(d) संसार

(a) कुदरत

प्रश्‍न14) ‘गंगा’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) भागीरथी
(b) यमुना
(c) नदी
(d) कटनी

(a) भागीरथी

प्रश्‍न15) ‘बादल’ का पर्यायवाची क्या होगा-
(a) पयोधर
(b) पवन
(c) पर्वत
(d) पानी

(a) पयोधर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top