General Studies Part - 28

प्रश्‍न1) निम्‍नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किसी भी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नहीं रहे थे?
  • (a) एच. डी. देवगौड़ा
  • (b) पी. वी. नरसिम्‍हा राव
  • (c) चन्‍द्रशेखर
  • (d) मोरारजी देसाई
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्‍वतंत्रता के बाद भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
  • (a) सी राजगोपालाचारी
  • (b) जय प्रकाश नारायण
  • (c) आचार्य कृपलानी
  • (d) महात्‍मा गांधी
प्रश्‍न3) PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है-
  • (a) प्रिया विलेज रोड शो
  • (b) प्रियम विडियोज एण्‍ड रिव्‍यूज
  • (c) पार्वती विडियोज एण्‍ड रिव्‍यूज
  • (d) प्रियम विलेज एण्‍ड रोड शो
प्रश्‍न4) भारत में कागजी मुद्रा प्रथम बार कब शुरू की गयी थी?
  • (a) 1862
  • (b) 1542
  • (c) 1601
  • (d) 1880
प्रश्‍न5) एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्‍करण क्षेत्र 1965 में स्‍थापित हुआ था-
  • (a) अल हिलाली में
  • (b) काण्‍डला में
  • (c) नोयडा में
  • (d) सिंगापुर में
प्रश्‍न6) सम्राट अशोक के धर्मगुरू कौन थे?
  • (a) सौरवगुप्‍त
  • (b) समुद्रगुप्‍त
  • (c) उपगुप्‍त
  • (d) उपेनगुप्‍त
प्रश्‍न7) नामधारी आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे?
  • (a) ज्ञानसिंह
  • (b) बाबा खेमसिंह
  • (c) गुरमुख सिंह
  • (d) रामसिंह
प्रश्‍न8) ताशकन्‍द समझौता कब हुआ था?
  • (a) 10 जनवरी 1966
  • (b) 14 जनवरी 1966
  • (c) 16 जनवरी 1966
  • (d) 20 जनवरी 1967
प्रश्‍न9) UNO में कोई भी देश अपने कितने सदस्‍य भेज सकता है?
  • (a) 6
  • (b) 5
  • (c) 10
  • (d) 8
प्रश्‍न10) बादशाह बाबर और हुमायूं के समकालीन कौन था?
  • (a) गुरु गोविंद सिंह
  • (b) हेमू
  • (c) तानसेन
  • (d) गुरु नानक देव
प्रश्‍न11) निम्‍नलिखित में से कौन सा सुल्‍तान अशोक स्‍तम्‍भ को दिल्‍ली लाया?
  • (a) गयासुदीन तुगलक
  • (b) मुहम्‍मद बिन तुगलक
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) सिकन्‍दर लोदी
प्रश्‍न12) किस एक मात्र दक्षिणी राज्‍य ने अलाउदीन की सार्वभौमिकता स्‍वीकार नहीं की?
  • (a) पान्‍ड्य
  • (b) होयसल
  • (c) यादव
  • (d) काकतीय
प्रश्‍न13) अपने किस ग्रंथ में अमीर खुशरो ने कुतुबुदीन मुबारक शाह के शासनकाल की राजनीतिक और सामाजिक दशा का वर्णन किया है?
  • (a) खजाइनुल फुतुह
  • (b) नूह ए सिपेहर
  • (c) मिफ्ता उल फुतुह
  • (d) तुगलक नामा
प्रश्‍न14) बहमनी राज्‍य में सद्र ए जहां किस विभाग का प्रमुख होता है?
  • (a) धार्मिक तथा न्‍यायिक
  • (b) सैनिक
  • (c) विदेश
  • (d) राजस्‍व – भू राजस्‍व सहित
प्रश्‍न15) जहांगीर ने नादिर उल जमा की उपाधि किसको दी?
  • (a) अबुल हसन
  • (b) मन्‍सूर
  • (c) बसन्‍त
  • (d) गियासुदीन बेग
Answers of the above questions
1
C
6
C
11
C
2
D
7
D
12
A
3
A
8
A
13
B
4
A
9
B
14
A
5
B
10
D
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top