प्रश्‍न-1) विल्‍हेम कॉनरैड रॉटजन ने किस की खोज की थी ?
(a) उष्‍मागतिकी
(b) एक्‍स रे
(c) विद्युत आवेश का संरक्षण
(d) विद्युत बल्‍ब

(b) एक्‍स रे

प्रश्‍न-2) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक अदिश राशि नहीं है?
(a) तापमान
(b) आयतन
(c) बलाघूर्ण
(d) समय

(c) बलाघूर्ण

प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से किस धातु के शुद्धतम रूप का गलंनाक सर्वाधिक है?
(a) सोना
(b) टंगस्‍टन
(c) तांबा
(d) प्‍लेटिनम

(b) टंगस्‍टन

प्रश्‍न-4) फूल्‍स गोल्‍ड या मुर्खों का सोना किसे कहते है?
(a) फ्लोराइट
(b) पायराइट
(c) मैग्‍नेटाइट
(d) क्‍वार्ट्ज

(b) पायराइट

प्रश्‍न-5) निम्नलिखित में से कौन सा दफन धूप के रूप में जाना जाता है?
(a) पेट्रोलियम
(b) सोना
(c) हीरा
(d) कोयला

(d) कोयला

प्रश्‍न-6) इनमें से कौन सा टिन (Tin) का प्रतीक है?
(a) Ti
(b) Sn
(c) Si
(d) Ta

(b) Sn

प्रश्‍न-7) कोरंडम निम्‍न‍ में से किसका अयस्‍क है?
(a) एलु‍मिनियम
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) लोहा

(a) एलु‍मिनियम

प्रश्‍न-8) न्‍यूट्रॉन की खोज का श्रेय निम्‍नलिखित में से किसे दिया जाता है?
(a) रदरफोर्ड
(b) जेम्‍स चैडविक
(c) जेजे थॉमसन
(d) जेम्‍स जी जूल

(b) जेम्‍स चैडविक

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से कौन सा तत्‍व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्‍सीजन
(d) सिलिकॉन

(a) हाइड्रोजन

प्रश्‍न-10) पाइरोलुसाइट किसका अयस्क है?
(a) मैगनीज
(b) क्रोमियम
(c) टाइटेनियम
(d) यूरेनियम

(a) मैगनीज

प्रश्‍न-11) सर्किट में करंट की उपस्थिति का पता लगा सकता है?
(a) गैल्‍वेनोमीटर
(b) मैग्‍नेटोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) स्फिग्‍मोमैनोमीटर

(a) गैल्‍वेनोमीटर

प्रश्‍न-12) किस तापमान पर लोहा पिघलता है?
(a) 16380 सेल्सियस
(b) 16830 सेल्सियस
(c) 15380 सेल्सियस
(d) 15830 सेल्सियस

(c) 15380 सेल्सियस

प्रश्‍न-13) धातुओं और उनके अयस्‍को के संदर्भ में, निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही नहीं है?
(a) कोबाल्‍ट – स्‍मेलाइट
(b) सोना – कैलावेराइट
(c) पारा – ग्रीनोकाइट
(d) एलुमिनियम – क्रायोलाइट

(c) पारा – ग्रीनोकाइट

प्रश्‍न-14) सिनबार निम्‍न में से किस धातु का अयस्‍क है?
(a) चांदी
(b) पारा
(c) एल्‍यू‍मीनियम
(d) सोना

(b) पारा

प्रश्‍न-15) विलहम कॉनरैड रॉटजन के संदंर्भ में निम्‍नलिखित कथनों पर विचार करें।
  1. उन्‍हें 1901 में भौतिकी का पहला नोबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गया था।
  2. एक्‍स-रे की उनकी खेज जिसने भौतिकी और चिकित्‍सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी।
  3. उन्‍होंने ध्‍वनि तरंगों के विवर्तन की खोज की थी।
उपरोक्‍त कथनों में से कौन सही है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1

(c) केवल 1 और 2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top