प्रश्‍न-1) किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन’ के रूप में जाना जाता है?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) बॉक्‍साइट
(d) अभ्रक

(a) कोयला

प्रश्‍न-2) ‘अस्‍कैरियन प्रभाव’ शब्‍द विज्ञान के किस कार्यात्‍मक क्षेत्र से संबंधित है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) भू गर्भशास्‍त्र
(c) जीव विज्ञान
(d) रसायन विज्ञान

(a) भौतिक विज्ञान

प्रश्‍न-3) निम्‍नलिख‍ित में से किसने ‘कालमापी’ या क्रोनोमीटर का आविष्‍कार किया?
(a) जॉन हैरिसन
(b) विलियम हार्वे
(c) फ्राइज ग्रीन
(d) रॉबर्ट कोच

(a) जॉन हैरिसन

प्रश्‍न-4) कैलीडोस्‍कोप में निम्‍नलिखित में से कौन सी घटना अंतर्निहित होती है?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) विवर्तन

(b) परावर्तन

प्रश्‍न-5) लेजर का आविष्‍कार किसने किया था?
(a) ए. एच. टेलर
(b) टी. एच. मैमन
(c) ली दे फारेस्‍ट
(d) थॉमस एडिसन

(b) टी. एच. मैमन

प्रश्‍न-6) …………… बताता है कि गर्म पानी ठंडे पानी की अपेक्षा तेजी से जमता है।
(a) पेम्‍बा प्रभाव
(b) बिग बैंग थ्‍योरी
(c) सूर्य केंद्रीय सिद्धांत
(d) ऑक्‍सीजन सिद्धांत

(a) पेम्‍बा प्रभाव

प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) पीला प्रकाश
(d) लाल प्रकाश

(c) पीला प्रकाश

प्रश्‍न-8) इरीडियम परत की खोज किसने की और नोबेल पुरस्‍कार भी जीता
(a) हेनरी मोसेली
(b) पियरे क्‍यूरी
(c) सैंटियागो रेमोन
(d) लुइस अल्‍वारेज

(d) लुइस अल्‍वारेज

प्रश्‍न-9) स्लिंग साईक्रोमीटर से क्‍या मापा जाता है?
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) दाब
(d) पवन वेग

(b) आर्द्रता

प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक निक्षेपण स्‍थलरूप है?
(a) स्‍टैलैग्‍माइट
(b) लैपिस
(c) घोलरंध्र
(d) गुहा

(a) स्‍टैलैग्‍माइट

प्रश्‍न-11) तडि़त चालक किससे बनता है?
(a) तांबा
(b) कांच
(c) एबोनाइट
(d) प्‍लास्टिक

(a) तांबा

प्रश्‍न-12) किसी आवेशित वस्तु से आवेश को पृथ्वी में भेजने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(a) अनावेशण
(b) भूसंपर्कण
(c) अन्‍योन्‍य
(d) तड़ित

(b) भूसंपर्कण

प्रश्‍न-13) यदि किसी गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ अवतल है, तो इसे ……… दर्पण कहते हैं।
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) समलोत्‍तल

(b) अवतल

प्रश्‍न-14) ‘एकीकृत सर्किट’ निम्नलिखित में से किस से बने होते हैं?
(a) एलुमिनियम
(b) सिलिकॉन
(c) कांच
(d) लोहा

(b) सिलिकॉन

प्रश्‍न-15) अगस्‍त 2006 के बाद प्‍लूटो ग्रह को क्‍या कहा जाता है?
(a) ग्रह
(b) बौना ग्रह
(c) चंद्रमा
(d) नीला ग्रह

(b) बौना ग्रह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top