Q.1 ‘वियरबल ए.टी.एम. कार्ड्स और ऑफलाइन यू.पी.आई. किस कंपनी द्वारा लांच किया गया है?
(a) रूपे
(b) मास्टरकार्ड
(c) वीजा
(d) ऐसमनी
Answer : d
Q.2 निम्नलिखित में से कौन से भारत के दो पड़ोसी द्वीप देश हैं?
(a) सेशैल्स; ऑस्ट्रेलिया
(b) मालदीव; म्यांमार
(c) श्रीलंका; मालदीव
(d) लक्षदीप; श्रीलंका
Answer : c
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सी ओमान की राजधानी है?
(a) मनमा
(b) माले
(c) मॉस्को
(d) मस्कट
Answer : d
Q.4 निम्नलिखित में से किस कंपनी ने उद्योग प्रथम ‘वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल’ योजना शुरू की है?
(a) आई.सी.आई.सी.आई. लोंबार्ड
(b) एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस
(c) एच.डी.एफ.सी. एर्गो
(d) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
Answer : d
Q.5 निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) थे?
(a) के. एस. हेगड़े
(b) गणेश मालवंकर
(c) एम. ए. अय्यंगर
(d) हुकम सिंह
Answer : b
Q.6 भारत में ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल
(b) 1 अगस्त
(c) 1 मई
(d) 12 दिसंबर
Answer : c
Q.7 निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का ‘सफेद शहर’ कहा जाता है?
(a) बीकानेर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Answer : c
Q.8 निम्नलिखित में से ……….. एक केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी नहीं है।
(a) दमन
(b) पुडुचेरी
(c) आइजोल
(d) कवरत्ती
Answer : c
Q.9 संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल हैः
(a) टेनिस
(b) बास्केटबॉल
(c) बेसबॉल
(d) बैडमिंटन
Answer : c
Q.10 निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने ‘हिंद स्वराज’ पुस्तक लिखी है?
(a) सरदार पटेल
(b) सरोजिनी नायडू
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) महात्मा गांधी
Answer : d
Q.11 ‘हरित लेखांकन’ (ग्रीन अकाउंटिंग) का अर्थ है ………… के आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय का मापन।
(a) देश के कुल वन क्षेत्र
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) देश के वन क्षेत्र का विनाश
(d) प्रदूषण एवं पर्यावरण हानि
Answer : d
Q.12 ‘संगाई महोत्सव’ निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) तमिलनाडु
(c) मेघालय
(d) असम
Answer : a
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (13-17) के उत्तर दीजिए।
पुराने जो लोग देश की सेवा करना चाहते थे, वे ही राजनीति में आते थे। वे अपने भविष्य की चिंता छोड़ कर देश की निस्वार्थ सेवा में लग जाते थे। आजादी की लड़ाई के समय तक लोगों के अंदर सच्चा देश प्रेम था। बहुत से लोगों ने आजादी के आंदोलन में जुड़कर सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी, परिवार का सुख त्याग दिया था और यहां तक कि अपने प्राणों का मोह तक छोड़ दिया था। कितने ही सच्चे देशभक्त इस आजादी की नींव में समा गए और इतिहास में इनका नाम तक नहीं है। आज भी हमारे देश में अनगिनत नेता हैं जो अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। आवश्यकता पड़ने पर ये लोग तुरंत पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। नेतागिरी का लोभ निःसंदेह मनुष्य को पतित बनाता जा रहा है। सारा देश नेतृत्व की अभिलाषा का शिकार होता जा रहा है। भाषण, गर्जन, तिकड़म और छल के झूठे वायदों और धोखे की कसमों से सारा सार्वजनिक वातावरण कोलाहलपूर्ण हो गया है। जहां देखो वहीं नेताजी नजर आएंगे। लगता यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब नेता बनना चाहता है, भले ही उसका कोई अनुगमन करने वाला न हो। देश की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए ये अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते। विदेश जाकर महंगा इलाज कराते हैं। सत्ता में आने के लिए लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं, गर्जना की जाती है, तिकड़म और छल के झूठे वायदे और धोखे की कसमें खाई जाती हैं, दूसरी पार्टियों पर कीचड़ उछाला जाता है। येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। ऐसे राजनेता देश के युवकों को गलत दिशा दिखाते हैं, परंतु अपने बच्चों को विदेश में पढ़ने भेजते हैं। ये अच्छी तरह समझते हैं कि मुफ्त की चीजों के लालच में जनता उन्हें वोट दे ही देगी। ये कभी नहीं चाहेंगे कि लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के अधिकारों के प्रति जागरूक बने।
Q.13 नेता क्यों नहीं चाहते कि लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है?
(a) लोगों के शिक्षित हो जाने पर लोग वोट के लिए किए गए झूठे वायदों को पूरा करने के लिए दबाव डालेंगे।
(b) शिक्षित हो जाने पर लोग रोजगार की मांग करेंगे।
(c) लोगों के शिक्षित हो जाने पर नेताओं के पास कुछ भी करने योग्य कार्य नहीं बचेगा।
(d) शिक्षित लोग अपने वोट की असली कीमत पहचानते हैं और जाति और धर्म के आधार पर बनाए गए नेताओं के समीकरणों को बिगाड़ देते हैं।
Answer : d
Q.14 निम्नलिखित में आजादी से पूर्व के नेताओं की कौन सी विशेषता थी, जो आज के नेताओं में दिखाई नहीं पड़ती? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है?
(a) आजादी के पूर्व के नेता सुभाष चंद्र बोस को अपना आदर्श मानते थे।
(b) आजादी से पूर्व के नेता अनपढ़ और निर्धन जनता से झूठे वायदे करते थे।
(c) आजादी से पूर्व के नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण राजनीति में आते थे।
(d) आजादी से पूर्व के नेता देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आते थे।
Answer : d
Q.15 ये नेता येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। नेताओं का गंतव्य कौन सा है? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है?
(a) राष्ट्र की निश्चल सेवा
(b) जनता द्वारा दिए गए वोटों से चुना जाना
(c) महंगे इलाज के लिए विदेश जाना
(d) देश की उन्नति
Answer : b
Q.16 अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि आजकल के अधिकांश नेतागण वोट पाने के लिए जनता की कौन सी दुर्बलता का फायदा उठाते हैं? सबसे सही उत्तर कौन सा है?
(a) गरीब जनता को कपड़े और पैसे बाँटते हैं।
(b) अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहते हैं।
(c) गुंडों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर तिकड़म करते हैं।
(d) चुनाव जीतने के लिए जनता को मुफ्त की चीजें देने का वायदा करते हैं।
Answer : d
Q.17 नेता लोग पार्टी क्यों बदलते हैं? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है?
(a) नेताओं के सिद्धांत से पिछली पार्टी के सिद्धांतों का मेल नहीं खाना।
(b) स्वार्थ-सिद्धि के लिए पुरानी पार्टी छोड़कर नई पार्टी में आना।
(c) देश की समस्याओं का हल खोजने के लिए नए-नए प्रयास करना।
(d) नई पार्टी के विचारों से नेताओं के विचारों का मेल खाना।
Answer : b
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (18-22) के उत्तर दीजिए।
विचारों का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व होता है। हम जैसे विचार करते हैं, उसी प्रकार की घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करते हैं। यदि हम उत्साह और आनंद के विचारों में रहते हैं, तो जीवन में अच्छी घटनाओं को आकर्षित करने लगते हैं और इसके विपरीत निराशा और चिंता के विचार जीवन में दुर्घटनाओं को अपनी ओर खींचते हैं। दूसरी बात विश्वास करने की है। यदि हम स्वयं पर या अपने बनाने वाले पर सच्चा विश्वास करते हैं, तो स्थिति अलग होती है और यदि हम इस जीवन में नकारात्मक सोच भरते रहते हैं, तो हमारा जीवन निराशा के अंधकार से भर जाएगा। क्या आपने कभी जीवन में घटने वाली घटनाओं और अपने अंदर की उस समय की मानसिक विचारात्मक स्थिति का अध्ययन किया है? यदि आप आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की उर्जा से ओतप्रोत हैं, तो कार्य-सिद्धि और सफलता के बहुत पास हैं। इसके विपरीत निराशा, कुंठा, भय और संदेह के साथ लिए गए निर्णय सदैव गलत और सफलता के विपरीत होंगे। हमारे अंदर मनोवेग सर्वदा ही विद्यमान रहते हैं और उन्हीं के कारण हमारी मानसिक स्थिति बदलती रहती है। कुछ मनोवेग जैसे क्रोध, शोक, चिरकालीन ईर्ष्यास गहरी चिंता, भय, निराशा आदि के भाव सदा घातक होते हैं और लंबे समय तक इनकी तीव्रता हमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पंगु बना सकती है। आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, शांति, संतुष्टि, विश्वास, आनंद आदि भाव रचनात्मक होते हैं और लंबे समय तक इनके अभ्यास द्वारा नीरोगता, समृद्धि और सफलता प्राप्त की जा सकती है। कई वैज्ञानिकों ने प्रयोगों द्वारा इन तथ्यों की पुष्टि की है। आज हम यदि इन विचारों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। वेदों में परमात्मा से यही प्रार्थना की गई है “आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः।” सभी दिशाओं से नेक विचार मेरी ओर आएँ।
Q.18 हमारा जीवन कब निराशा के अंधकार से भर जाता है?
(a) जब हम क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभावों से दूर होते हैं।
(b) जब हम बड़ों का सम्मान करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
(c) जब क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभाव लंबे समय तक अपनी तीव्रता से हमें प्रभावित करते हैं।
(d) जब हम आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, रचनात्मक भावों में खोए रहते हैं।
Answer : c
Q.19 प्रिय घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
(a) ईश्वर का लगातार ध्यान और चिंतन करना चाहिए।
(b) नीरोगता, समृद्धि और सफलता के विचारों से दूर रहना चाहिए।
(c) हमारा मनोमस्तिष्क प्रिय विचारों से सदा परिपूरित रहना चाहिए।
(d) नकारात्मक सोच वाले विचारों का चिंतन करना चाहिए।
Answer : c
Q.20 अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदला जा सकता है?
(a) ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाकर।
(b) सुबह उठकर चीटियों को आटा और चीनी खिलाने से।
(c) अपने मस्तिष्क के विचारों पर ध्यान देकर लगातार रचनाओं विचार विचारों द्वारा।
(d) शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर।
Answer : c
Q.21 निम्नलिखित में से किस वर्ग के सभी भाव रचनात्मक हैं?
(a) प्रेम, स्नेह, भाईचारा, अशांति, ईमानदारी, मुस्कान, क्रोध, शोक
(b) सहानुभूति, कर्तव्यपालन, संतुष्टि, विश्वास, क्रोध, शोक, ईर्ष्या
(c) क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय, निराशा, भाईचारा, कर्तव्यशीलता
(d) आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, संतुष्टि, आत्मविश्वास
Answer : d
Q.22 हम कार्य-सिद्धि और सफलता के बहुत पास कब होते हैं?
(a) जब हम जीवन में नकारात्मक सोच भर देते हैं।
(b) जब हम परिश्रम के स्थान पर चतुराई का सहारा लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं।
(c) जब हम क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभाव को आश्रय देते हैं।
(d) जब हम आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की उर्जा से ओतप्रोत होते हैं।
Answer : d
(Q.23-27) निम्न तालिका एक परीक्षा में सात छात्रों द्वारा अलग-अलग छह विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाती है। आँकड़ों को सावधानीपूर्वक पढ़िए एवं प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
Q.23 अंग्रेजी में सभी सात छात्रों द्वारा प्राप्त लगभग औसत अंक कितने हैं?
(a) 75
(b) 93
(c) 89
(d) 84
Answer : c
Q.24 सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं?
(a) 108
(b) 442
(c) 419
(d) 309
Answer : b
Q.25 निम्न में से किस विषय में कुल प्रतिशत न्यूनतम है?
(a) इतिहास
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) गणित
Answer : d
Q.26 बृजेश का कुल प्रतिशत (लगभग) कितना है?
(a) 55%
(b) 83%
(c) 78%
(d) 71%
Answer : c
Q.27 सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 0
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Answer : c
(Q.28-32) : निम्न तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पूर्व के वर्षों में X कंपनी द्वारा निर्मित (हजारों में) 5 प्रकार की कारों (A, B, C, D, E) की संख्या के आंकड़े नीचे दिए गए हैं:
Q.28 वर्ष 2016 से 2021 तक कार A के उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितने प्रतिशत की थी?
(a) 9.80%
(b) 14.5%
(c) 12.63%
(d) 10.87%
Answer : d
Q.29 पिछले वर्षों में किस प्रकार की कार के उत्पादन में सतत वृद्धि दर्ज की गई है?
(a) B
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) A
(d) D
Answer : b
Q.30 वर्ष 2016 से 2021 के दौरान कंपनी X द्वारा निर्मित कारों में से किस प्रकार की कार की संख्या अधिकतम है?
(a) D
(b) A
(c) B
(d) E
Answer : b
Q.31 वर्ष 2018 से 2021 के दौरान कार D के उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की कमी हुई?
(a) 8.63%
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 4.35%
(d) 6%
Answer : c
Q.32 वर्ष 2016 में कार E का उत्पादन, वर्ष 2019 में कार B के उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था?
(a) 47.23%
(b) 53.5%
(c) 61.7%
(d) 86.95%
Answer : b
निम्न चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किए गए खर्च का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों (33-37) के उत्तर दीजिए:
Q.33 संवर्धन लागत पर किए गए खर्च के अनुरूप खंड (सेक्टर) का केंद्रीय कोण क्या है?
(a) 180
(b) 80
(c) 250
(d) 120
Answer : a
Q.34 पुस्तक का मूल्य, लागत मूल्य से 20% ऊपर अंकित किया गया है। यदि पुस्तक का अंकित मूल्य ₹160 है, तो पुस्तक की एक प्रति में उपयोग किए गए कागज की लागत क्या है?
(a) ₹ 45
(b) ₹ 44.25
(c) ₹ 40
(d) ₹ 46.67
Answer : c
Q.35 यदि 5200 प्रतियों का प्रकाशन किया गया और उसकी परिवहन लागत की राशि ₹80,500 है, तो पुस्तक की अनुमानित विक्रय कीमत क्या होनी चाहिए ताकि प्रकाशक 25% का लाभ अर्जित कर सकें।
(a) ₹387.02
(b) ₹395
(c) ₹390
(d) ₹385.5
Answer : a
Q.36 पुस्तक की रॉयल्टी, मुद्रण लागत से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 10%
Answer : b
Q.37 यदि पुस्तकों की एक निश्चित मात्रा के लिए प्रकाशक को ₹20,600 मुद्रण लागत के रूप में देना होता है, तो इन पुस्तकों के लिए रॉयल्टी की रकम कितनी देनी होगी?
(a) ₹9,450
(b) ₹13,820
(c) ₹16,480
(d) ₹11,200
Answer : c
(Q.38-42) : निम्न रेखा ग्राफ एक कंपनी द्वारा वर्ष 2001 से 2007 के दौरान किए गए आयात की रकम से उस कंपनी की निर्यात की रकम का अनुपात दर्शाता है:
Q.38 किस वर्ष में कंपनी के आयात, निर्यात के अल्पतम अनुपातिक थे?
(a) 2002
(b) 2005
(c) 2004
(d) 2003
Answer : d
Q.39 यदि वर्ष 2004 में आयात ₹240 करोड़ था और वर्ष 2004 एवं 2005 का कुल संयुक्त निर्यात ₹500 करोड़ था, तो वर्ष 2005 में आयात कितना था?
(a) ₹200 करोड़
(b) ₹450 करोड़
(c) ₹420 करोड़
(d) ₹250 करोड़
Answer : b
Q.40 यदि 2002 में कंपनी का आयात ₹260 करोड़ था, तो 2002 में कंपनी से निर्यात था :
(a) ₹360 करोड़
(b) ₹275 करोड़
(c) ₹310 करोड़
(d) ₹325 करोड़
Answer : d
Q.41 दिए गए वर्षो में से कितने वर्षों में निर्यात, आयात से अधिक था?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Answer : b
Q.42 वर्ष 2003 से 2004 तक आयात में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी?
(a) 56
(b) डेटा अपर्याप्त
(c) 82
(d) 67
Answer : b
Q.43 जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मौलिक सिद्धांत है :
(a) कर्म
(b) अहिंसा
(c) वैराग्य
(d) निष्ठा
Answer : b
Q.44 निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार में बहुत से विद्वानों को ‘नवरत्न’ के रूप में अलंकृत किया गया था?
(a) चंद्रगुप्त द्वितीय
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) श्रीगुप्त
(d) समुद्रगुप्त
Answer : a
Q.45 दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सबसे कम अवधि तक शासन किया?
(a) खिलजी
(b) लोदी
(c) सैयद
(d) तुगलक
Answer : a
Q.46 डलहौजी ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के लिए …………… अवध को कब्जे में लिया।
(a) सहायक गठबंधन की नीति के माध्यम से
(b) युद्ध छेड़ कर
(c) राज्य में अव्यवस्था के माध्यम से
(d) हड़प नीति के माध्यम से
Answer : d
Q.47 हड़प्पा के एक बंदरगाह का नाम लिखिए।
(a) लोथल
(b) नागपट्टनम
(c) महास्थानगढ़
(d) सिकंदरिया
Answer : a
Q.48 बंगाल में ……….. आंदोलन के दौरान, तिरंगा झंडा (लाल, हरा और पीला) डिजाइन किया गया था।
(a) खिलाफत
(b) सविनय अवज्ञा
(c) स्वदेशी
(d) दांडी मार्च
Answer : d
Q.49 खलीफा की अस्थाई शक्तियों की रक्षा के लिए, मार्च ……… में बॉम्बे में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था।
(a) 1919
(b) 1931
(c) 1909
(d) 1930
Answer : a
Q.50 भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के साथ कितने न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी?
(a) 7
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 6
(d) 5
Answer : c
Q.51 निम्नलिखित में से किनके द्वारा ‘1857 की क्रांति’ की शुरुआत की गई थी?
(a) सिपाहियों
(b) बागान श्रमिकों
(c) किसानों
(d) जमीदारों
Answer : a
Q.52 अरावली पर्वत श्रेणी में सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है?
(a) डोडाबेट्टा
(b) पचमढ़ी
(c) गुरुशिखर
(d) अनाईमुडी
Answer : c
Q.53 ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन कहलाती है:
(a) काल बैसाखी
(b) मैंगो शावर
(c) लू
(d) व्यापारिक पवने
Answer : c
Q.54 भारत की मानक याम्योत्तर रेखा है:
(a) 82030’ पू. देशान्तर
(b) 83030’ पू. देशान्तर
(c) 820 पू. देशान्तर
(d) 82050’ पू. देशान्तर
Answer : a
Q.55 निम्नलिखित में से कौन सी घटना की प्रतिक्रिया में भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया था?
(a) कैबिनेट मिशन प्लान
(b) वेवल प्लान
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) क्रिप्स मिशन की विफलता
Answer : d
Q.56 कौन सा सबसे ऊंचा भारतीय शिखर है?
(a) कंचनजंगा
(b) कामेत
(c) के10
(d) नंदा देवी
Answer : a
Q.57 नई आर्थिक नीति को सामान्यतया विकास के ……….. मॉडल के रूप में भी जाना जाता है।
(a) CNG
(b) LNG
(c) LPG
(d) PNG
Answer : c
Q.58 कोई भी कंपनी एक सरकारी कंपनी है यदि उसमें कम से कम ………….. प्रदत्त पूंजी सरकार के अधिकार में होती है।
(a) 51%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 49%
Answer : a
Q.59 उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में “नैमिषारण्य” तीर्थ स्थान अवस्थित है?
(a) अयोध्या
(b) मुरादाबाद
(c) सीतापुर
(d) बलिया
Answer : c
Q.60 ………….. कृषि तथा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्त पोषण करने वाली एक केंद्रीय या शीर्ष संस्था है।
(a) SIDBI
(b) IFCI
(c) NABARD
(d) EXIM Bank
Answer : c
Q.61 1991 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस समस्या की ओर ध्यान दिया गया था?
(a) भारतीय रुपए का मूल्यह्रास
(b) यह सभी
(c) आर्थिक नीति की असफलता
(d) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट
Answer : d
Q.62 “हालमार्क” लोगो का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है?
(a) कृषि उत्पाद
(b) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
(c) विद्युत वस्तुएं
(d) जेवर
Answer : d
Q.63 ………… वे आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियों का निर्माण करते समय ध्यान में रखना चाहिए।
(a) मौलिक अधिकार
(b) समाजवाद
(c) गांधीवादी सिद्धांत
(d) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
Answer : d
Q.64 निम्न में से किसमें मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग-IV क
(b) अनुसूची-IV क
(c) भाग-III
(d) भाग-IV
Answer : b
Q.65 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) संघ की राजभाषा
(c) राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन
(d) संसद का संविधान
Answer : b
Q.66 निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “धन विधेयक” को परिभाषित करता है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 111
Answer : a
Q.67 निम्न में से कौन-सा इंद्रधनुष के सात रंगों में से एक रंग नहीं है?
(a) नीला
(b) सफेद
(c) नारंगी
(d) बैगनी
Answer : b
Q.68 निम्न में से किस गैस को ग्रीनहाउस गैस के रूप में नहीं जाना जाता है?
(a) मेथेन
(b) आर्गन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer : b
Q.69 वाशिंग सोडा का प्रचलित नाम है?
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) मैग्निशियम कार्बोनेट
Answer : c
Q.70 निम्न में से कौन-सी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की सही आयु है?
(a) 65 वर्ष
(b) 58 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 62 वर्ष
Answer : a
Q.71 पौधे अपना पोषक तत्व मुख्यत: कहां से प्राप्त करते हैं?
(a) क्लोरोफिल
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) प्रकाश
(d) मिट्टी
Answer : d
Q.72 (6.25 – 2.23) × (3.35 – 2.23) + (0.0016 – 2.987) = ?
(a) 1.317
(b) 1.617
(c) 1.517
(d) 1.417
Answer : c
Q.73 किसान विकास पत्र में मनोज की बचत का एक तिहाई हिस्सा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में उसकी बचत के आधे के बराबर है। यदि उसके पास कुल बचत के रूप में ₹1,50,000 हैं, तो उसने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितने की बचत की है?
(a) ₹20,000
(b) ₹60,000
(c) ₹80,000
(d) ₹45,000
Answer : b
Q.74 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 है। इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या हैः
(a) 25
(b) 24
(c) 23
(d) 18
Answer : c
Q.75 ओजोन होल किससे संबंधित है?
(a) ओजोन परत में घनत्व वृद्धि से।
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से।
(d) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से।
Answer : c
Q.76 √(9 + 4√5) =
(a) 2 + √5
(b) √3 + 5
(c) √5 + 3
(d) √2 + 5
Answer : a
Q.77 “धरेश” का सही संधि विच्छेद है-
(a) धराः + अश
(b) धरा + इश
(c) धरा + ईश
(d) धर + ईश
Answer : c
Q.78 समश्रुत शब्द ‘अलि-अली’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है?
(a) कंधा-हिस्सा
(b) दसन-दर्शन
(c) दमन-दामन
(d) भौंरा-सखी
Answer : d
Q.79 “नागर” का पर्यायवाची शब्द है-
(a) नगर
(b) देवनागरी
(c) चतुर
(d) ढोल
Answer : c
Q.80 “सन्यासी” शब्द का विलोम शब्द है-
(a) संतापी
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) गृहस्थ
(d) विरक्त
Answer : c
Q.81 “कोल्हू का बैल होना” का अर्थ है-
(a) बुरी तरह काम मे लगे रहना।
(b) मन लगाकर काम नहीं करना।
(c) निर्धन होना।
(d) बहुत दिनों बाद दिखाई देना।
Answer : a
Q.82 सरल कीजिएः [(76+84)2 – (76-84)2] / (76×84) = ?
(a) 4
(b) 9
(c) 8
(d) 6
Answer : a
Read the passage carefully and answer the corresponding questions : (Q.83-84)
Going to an all-boys high school was no fun. Joe’s parents thought it would be a good idea to send him there instead of a public school because “he would get distracted by girls,” as his mom would say. Once, during his third year, Joe begged his mom to let him go to public school. “I just want to be normal,” he would tell her. “I want to meet girls. I don’t want to be weird.” But his words always fell on deaf ears. Mom always said that Joe had plenty of time to go on dates after high school, and that he needed to concentrate on his school work. This usually made him very sad, but like a good kid, Joe just nodded his head and went on with his studies. That all changed one day when Joe met Carmen, who lived just two blocks away from him. One day he ran into her at the market by chance. They had gone to kindergarten together. They were also of the same age. She was in Joe’s class, and she remembered Joe, too.
After about two weeks, they were going steady. Joe was so happy, but had to hide his relationship form his parents, which was okay because Carmen was hiding him from her family, too! “Are you kidding me?” Carmen said, “They would kill me if they knew I had a boyfriend!” Everything was going great for a time, but Joes’ mom was right. His grades started slipping, and he soon was on academic probation because he was spending too much of his free time with Carmen. She also dropped a grade or two. As a result, both of them had to go to summer school to improve their grades, but Joe didn’t care. He was in love and that was all that mattered at the time. Much later, he came to realize his mom was right.
Q.83 Where did Joe meet Carmen?
(a) Church
(b) Market
(c) Summer school
(d) Football ground
Answer : b
Q.84 Joe’s mother did not want him to go to public school because _______.
(a) public school teaching is costly
(b) Joe would get the company of bad friends
(c) Joe would get distracted by girls
(d) public school teachers are strict
Answer : c
Q.85 Choose the correct synonym : “random”.
(a) examine
(b) guard
(c) accidental
(d) sober
Answer : c
Q.86 Give one word substitute of : “sensitiveness to the action of a particular food”.
(a) Allergy
(b) None of these
(c) Diversion
(d) Congregation
Answer : a
Q.87 फाल्गुनी की ओर इशारा करते हुए हार्दिक ने कहा, “इनके इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” फाल्गुनी किस प्रकार हार्दिक से संबंधित है?
(a) ससुर की बहन
(b) भतीजी (नीस)
(c) मामी
(d) दादी
Answer : a
Q.88 दिए गए विकल्पों में से असंगत का चयन कीजिएः
(a) 1225
(b) 4225
(c) 4125
(d) 3025
Answer : c
Q.89 8:20 बजे एक घड़ी के घंटे की सूई और मिनट की सूई के बीच का कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 1300
(b) 1220
(c) 1490
(d) 1900
Answer : a
Q.90 Choose the correct antonym : “beautiful”
(a) compassionate
(b) accept
(c) prosperity
(d) ugly
Answer : d
Q.91 यदि SCHEME को TDIFNF के रूप में कूटित किया जाता है, तो WONDER के लिए क्या कूट है?
(a) POXEFS
(b) XPQFTF
(c) XOOESF
(d) XPOEFS
Answer : d
Q.92 निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और उसके चार निष्कर्ष 1, 2, 3 और 4 दिए गए हैं। उस निष्कर्ष/निष्कर्षों का चयन कीजिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है/करते हैं।
कथनः
कोई दरवाजा कुत्ता नहीं है।
सभी कुत्ते बिल्लियाँ हैं।
निष्कर्षः
-
कोई दरवाजा बिल्ली नहीं है
-
कोई बिल्ली दरवाजा नहीं है।
-
कुछ बिल्लीयाँ कुत्ते हैं।
-
सभी बिल्लियाँ कुत्ते हैं।
(a) केवल 1 और 2
(b) सभी चार
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3
Answer : c
Q.93 भारतीय तकनीकी एस.एम.ई. हेतु निवेश को आकर्षित करने के लिए नासकॉम ने …………. सरकार की एजेंसी के साथ साझेदारी की है।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) रूस
Answer : a
Q.94 ………… सरकार के स्वामित्व वाली रोसाटोम ने हाल ही में भारत के कुडनकुलम संयंत्र को दीर्घ ईंधन चक्र वाले उन्नत N-ईंधन की आपूर्ति की।
(a) कनाडा
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) यू.ए.ई.
(d) रूस
Answer : d
Q.95 ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के राज्य रैंकिंग सूचकांक’ में सामान्य श्रेणी के राज्यों में …………. राज्य शीर्ष पर है।
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
Answer : d
Q.96 निम्नलिखित में से कौन से देश ‘I2U2 ग्रुपिंग’ से संबंधित हैं?
(a) भारत – इजरायल – यू.ए.ई. – यू.एस.ए.
(b) भारत – ईरान – यू.के. – यू.एस.ए.
(c) भारत – आयरलैंड – यू.के.- यू.एस.ए.
(d) भारत – इटली – यू.ए.ई.- यू.एस.ए.
Answer : a
Q.97 निम्न में से किस राज्य में भारत के प्रथम ‘अमृत सरोवर’ का उद्घाटन किया गया?
(a) मणिपुर
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Answer : d
Q.98 निम्नलिखित में से किस राज्य में हाल ही में यूरेनियम खनन भंडार पाए गए हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
Answer : d
Q.99 निम्नलिखित में से किस राज्य में दीमापुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कृषि और किसान कल्याण के लिए शहद परिक्षण प्रयोगशाला शुरू की गई है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) पंजाब
(d) नागालैंड
Answer : d
Q.100 डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) बैंकिंग
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) समाज सेवा
(d) लोक प्रशासन
Answer : d
More Related Post
- UPSSSC PET Previous Year Paper 16 October 2022 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 16 October 2022 First Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 15 October 2022 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 15 October 2022 First Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 24 August 2021 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 24 August 2021 First Shift