निर्देश (1-5) : प्रश्‍न दिए गए ग्राफ पर आधारित है। इन प्रश्‍नों का उत्‍तर दें।
ग्राफ में एक परीक्षा में 7 छात्रों के इतिहास और भूगोल के अंको का अनुपात दर्शाया गया है।
Q.1 निम्‍न में से किन छात्रों को भूगोल की अपेक्षा इतिहास में कम अंक मिले?
(a) 1, 2, 3, 6
(b) 4, 5, 7
(c) 1, 3, 5, 6
(d) 1, 4, 5, 7
Answer : a
Q.2 भूगोल में छात्र 3 से 4 के मध्‍य अंक की प्रतिशत बढ़त है-
(a) 20
(b) आंकड़े अपर्याप्‍त
(c) 15
(d) 90
Answer : b
Q.3 इतिहास/भूगोल के अधिकतम अनुपात और न्‍यूनतम अनुपात का अंतर है
(a) 0.50
(b) 1.20
(c) 0.45
(d) 0.90
Answer : b
Q.4 छात्र 4 को भूगोल में 60 अंक मिले। उसके  इतिहास में अंक है
(a) 68
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 48
(d) 75
Answer : d
Q.5 कितने छात्रों ने भूगोल की अपेक्षा इतिहास में ज्‍यादा अंक अर्जित किए?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 4
Answer : a
निर्देश (6-10) : ग्राफ का अध्‍ययन कर निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्‍तर देवें-
Q.6 पहले चार वर्षो के उत्‍पादन की तुलना में अंतिम चार वर्षो में कच्‍चे उन का उत्‍पादन …………. प्रतिशत बढ़ गया।
(a) 22.2
(b) 25.0
(c) 26.8
(d) 19.8
Answer : a
Q.7 आठ वर्षों के दौरान औसत उत्‍पादन था।
(a) 62.5 MT
(b) 52.8 MT
(c) 67.2 MT
(d) 50.0 MT
Answer : a
Q.8 उत्‍पादन में पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम प्रतिशत घटत किस वर्ष रही ?
(a) 2017-18
(b) 2014-15
(c) 2018-19
(d) 2013-14
Answer : c
Q.9 2014-15 में कच्‍चे ऊन का उत्‍पादन 2019-20 के उत्‍पादन का ……… था।
(a) 2/3
(b) ¾
(c) 1/3
(d) ½
Answer : b
Q.10 कच्‍चे ऊन के उत्‍पादन में उच्‍चतम वृद्धि का वर्ष था:
(a) 2020-21
(b) 2019-20
(c) 2017-18
(d) 2016-17
Answer : d
निर्देश (11-15) : दी गई तालिका के आधार पर निम्‍नलिखित प्रश्‍नों के उत्‍तर दीजिए :
Q.11 वर्ष 2018 में B का कमीशन पांचों सेल्‍समैनों के उसी वर्ष के कुल कमीशन का लगभग कितना प्रतिशत था ?
(a) 98
(b) इनमें से कोई नही
(c) 19.05
(d) 80
Answer : c
Q.12 किस सेल्‍समैन का 2018 में कमीशन, 2015 की तुलना में उच्‍चतम वृद्धि दर्शाता है ?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
Answer : b
Q.13 निम्‍न में से किस वर्ष में किसी भी सेल्‍समैन द्वारा अर्जित उच्‍चतम और न्‍यूनतम कमीशन का अंतर अधिकतम है ?
(a) 2018
(b) 2020
(c) 2017
(d) 2019
Answer : d
Q.14 वर्ष 2019 में सैल्‍समैन D द्वारा अर्जित कमीशन A द्वारा अर्जित कमीशन का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 21
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 18
(d) 52
Answer : b
Q.15 किस वर्ष में सेल्‍समैन द्वारा अर्जित कमीशन पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम वृद्धि दर्शाता है ?
(a) 2017
(b) 2019
(c) 2016
(d) 2018
Answer : c
निर्देश (16-20) : दी गई तालिका / सारणी का ध्‍यानपूर्वक अध्‍ययन करे तथा नीचे दिए प्रश्‍नों के उत्‍तर दें:
Q.16 अगस्‍त में खुले खातों की संख्‍या जून में खुले खातों की संख्‍या से लगभग कितने प्रतिशत कम या ज्‍यादा थी ?
(a) 35.3
(b) 40
(c) 33.5
(d) 34.6
Answer : a
Q.17 मई से सितम्‍बर तक एंजल में खुले खातों की संख्‍या से जेरोधा में खुले खातों की संख्‍या का अनुपात क्‍या है ?
(a) 0.75
(b) 1.04
(c) 1.5
(d) 2.25
Answer : b
Q.18 किस शेयर ब्रोकर में खुले खातों की औसत संख्‍या महत्‍तम है ?
(a) शेरखान
(b) जेरोधा
(c) एंजल
(d) ट्रेडबुल
Answer : d
Q.19 ट्रेडबुल में खुले खातों की संख्‍या का औसत शेरखान में खुले खातों की संख्‍या के औसत का लगभग कितना प्रतिशत कम या ज्‍यादा था ?
(a) 60
(b) 50.69
(c) 57.82
(d) 45.90
Answer : c
Q.20 निम्‍नलिखित में से किस महिने में खुले खातों की संख्‍या का औसत महत्‍तम है ?
(a) सितम्‍बर
(b) मई
(c) जून
(d) अगस्‍त
Answer : a
Q.21 निम्‍न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे ?
(a) चैतन्‍य
(b) शंकराचार्य
(c) तुकाराम
(d) नामदेव
Answer : c
Q.22 बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) वारेन हेस्टिंग्‍स
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड क्‍लाइव
(d) लॉर्ड लिटन
Answer : a
Q.23 चरकसंहिता संबंधित है
(a) चिकित्‍सा
(b) गणित
(c) राजनीति
(d) वास्‍तुकला
Answer : a
Q.24 भारत में शासन करने वाले दिए गए शासकों का कालक्रमानुसार सही क्रम क्‍या है ?
  1. शेरशाह सूरी
  2. अकबर
  3. अलाउदीन खिलजी
  4. इल्‍तुतमिश
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 2, 3, 4
Answer : a
Q.25 इनमें से किसे भारत के ‘ग्रांड ओल्‍ड मैन’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) डब्‍लू. सी बनर्जी
(b) सुरेन्‍द्रनाथ बैनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Answer : c
Q.26 सन 1915-16 में किसके नेतृत्‍व में दो होम रूल लीग शुरू हुई?
(a) तिलक और लाला लाजपत राय
(b) तिलक और अरविन्‍द घोष
(c) एनी बेसेन्‍ट और लोकमान्‍य तिलक
(d) तिलक और बिपिनचंद्र पाल
Answer : c
Q.27 निम्‍न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(a) A.D. 78 – शक संवत की शुरूआत
(b) A.D. 1709 – औरंगजेब की मृत्‍यु
(c) B.C. 261 – कलिंग युद्ध
(d) A.D. 622 – मुस्लिम युग की शुरूआत
Answer : b
Q.28 ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्‍मा गांधी
(c) सरदार पटेल
(d) सुभाषचंद्र बोस
Answer : b
Q.29 निम्‍न का मिलान करें-
A. ब्रह्म समाज
1. स्वामी विवेकानंद
B. रामकृष्ण मिशन
2. दयानन्द सरस्वती
C. आर्य समाज
3. राम मोहन राय
D. सत्यशोधक समाज
4. के. श्रीधरालू नायडू
5. ज्योतिराव फूले
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-3, B-2, C-1, D-5
(c) A-2, B-3, C-5, D-1
(d) A-3, B-1, C-2, D-5
Answer : a
Q.30 सलाल पन बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) रावी
(b) ब्‍यास
(c) झेलम
(d) चेनाब
Answer : d
Q.31 वसंत विषुव होता है-
(a) 18 जून को
(b) 22 दिसम्‍बर को
(c) 21 मार्च को
(d) 23 सितम्‍बर को
Answer : c
Q.32 राजस्‍थान में ‘खेतड़ी परियोजना’ किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) इस्‍पात
(b) एल्‍युमिनियम
(c) जस्‍ता
(d) तांबा
Answer : d
Q.33 जब सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दिया तो इस पद का प्रस्‍ताव किसे दिया गया ?
(a) पटाभि सीतारमैया
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजेन्‍द्र प्रसाद
Answer : d
Q.34 निम्‍नलिखित में से कौन सी हिमालयी नदी तंत्र की नदियां है ?
  1. कावेरी
  2. गंगा
  3. ब्रह्मपुत्र
  4. गोदावरी
(a) 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4
Answer : a
Q.35 बैंक दर का अर्थ है –
(a) अनुसूचित बैंको द्वारा ली जाने वाली ब्‍याज दर
(b) देश के केन्‍द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्‍याज दर
(c) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्‍याज दर
(d) बैंकिंग संस्‍थाओं के लाभ की दर
Answer : b
Q.36 काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है ?
(a) असम
(b) केरल
(c) मध्‍य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Answer : a
Q.37 इनमें से किस प्रकार की अर्थव्‍यवस्‍था में संसाधनों पर नीजि अधिकार होते है और आर्थिक गतिविधियों का मुख्‍य उद्देश्‍य लाभ अर्जित करना होता है ?
(a) समाजवादी
(b) वैश्विक
(c) पूंजीवादी
(d) मिश्रित
Answer : c
Q.38 सौ रूपये के नोट किसके द्वारा हस्‍ताक्षरित होता है ?
(a) भारत के राष्‍ट्रपति
(b) वित्‍त सचिव
(c) आर बी आई गवर्नर
(d) वित्‍त मंत्री
Answer : c
Q.39 यदि आर बी आई नकद कोषानुपात को घटा दे तो साख साख सर्जन पर क्‍या असर होगा ?
(a) घट जाएगी
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) कोई असर नहीं होगा
(d) बढ़ जाऐगी
Answer : d
Q.40 भारत के संविधान में ‘जन स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता’ किसमें शामिल है ?
(a) समवर्ती सूची में
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) राज्‍य सूची में
(d) संघ सूची में
Answer : c
Q.41 भारत में पंचायती राज व्‍यवस्‍था इसके अंतर्गत रखी गई है
(a) मौलिक कर्तव्‍य
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) मूल अधिकार
(d) राज्‍य के नीति निदेशक तत्‍व
Answer : d
Q.42 FEMA का पूर्ण रूप क्‍या है ?
(a) Foreign Exchange Management Act
(b) Foreign Export Market Agency
(c) Funds Exchange Media Agency
(d) Finance and Export Management Association
Answer : a
Q.43 निम्‍न में से किसने संविधान सभा में ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ रखा ?
(a) महात्‍मा गांधी
(b) बी एन राव
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बी आर अम्‍बेडकर
Answer : c
Q.44 भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में अल्‍पसंख्‍यकों के हित निहित है ?
(a) अनुच्‍छेद 24
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) अनुच्‍छेद 21
(d) अनुच्‍छेद 29
Answer : d
Q.45 ठोस चालक में धारा के वाहक होते है
(a) न्‍यूट्रॉन
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) प्रोटॉन
(d) मुक्‍त इलेक्‍ट्रान
Answer : d
Q.46 शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो कि संबंधित है :
(a) अनुच्‍छेद 19 से
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) अनुच्‍छेद 21क से
(d) अनुच्‍छेद 29 व 30 से
Answer : c
Q.47 ब्‍लीचिंग पावडर का रासायनिक नाम यह भी है-
(a) कैल्सियम ऑक्‍सीक्‍लोराइड
(b) सोडियम क्‍लोराइड
(c) कैल्सियम सल्‍फेट
(d) सोडियम बाइकार्बोनेट
Answer : a
Q.48 18 कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत है
(a) 75
(b) 100
(c) 60
(d) 80
Answer : a
Q.49 संतरे में बहुतायत में होता है
(a) विटामिन A
(b) इनमें से कोई नही
(c) विटामिन C
(d) विटामिन B
Answer : c
Q.50 √(?/196) = 72/56
(a) 14
(b) 212
(c) 18
(d) 324
Answer : d
Q.51 प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है ?
(a) एक वर्ष में निर्वात में ध्‍वनि द्वारा चली गई दूरी
(b) हवाई जहाज की गति की
(c) एक वर्ष में मापी गयी रॉकेट की गति की
(d) एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गयी दूरी की
Answer : d
Q.52 (√5 – √3) / (√5 + √3) इसके बराबर है :
(a) 4 – √15
(b) 1
(c) 4 + √15
(d) ½
Answer : a
Q.53 टीवी सेट का मूल्‍य 30 प्रतिशत घटाने पर उसकी बिक्रि 20 प्रतिशत बढ़ गई। दुकानदार की आय पर उसका क्‍या प्रभाव पड़ा ?
(a) 10% घटी
(b) 16% घटी
(c) 10% बढ़ी
(d) 16% बढ़ी
Answer : b
Q.54 चार खिलाडि़यों की औसत उम्र 18.5 वर्ष है। अगर कोच की उम्र भी इसमें शामिल की जाए तो औसत उम्र 20% बढ़ जाती है, तो कोच की उम्र है :
(a) 31 वर्ष
(b) 37 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 34 वर्ष
Answer : b
Q.55 (885*885*885+115*115*115) / (885*885+115*115-885*115) का मान क्‍या होगा :
(a) 770
(b) 1000
(c) 115
(d) 885
Answer : b
Q.56 ‘दर्प’ का पर्यायवाची कौन सा है ?
(a) अहंकार
(b) स्‍वाभिमान
(c) तिरस्‍कार
(d) व्‍यथा
Answer : a
Q.57 ‘मन को हरने वाला’ वाक्‍य के लिए नीचे दिए गए विकल्‍प में से एक शब्‍द चुनिए :
(a) मनोहर
(b) मदमयी
(c) मर्मान्‍तक
(d) मदमस्‍त
Answer : a
Q.58 ‘गागर में सागर भरना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।
(a) थोड़े में बहुत कहना
(b) कम बोलना
(c) दोहों की रचना करना
(d) बहुत बोलना
Answer : a
Q.59 शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(a) माहत्‍वाकांक्षा
(b) महात्‍वाकांक्षा
(c) महत्‍वकांक्षा
(d) महत्‍त्‍वाकांक्षा
Answer : d
Q.60 ‘एकल’ का विलोम शब्‍द है
(a) पर्याप्‍त
(b) अकेला
(c) बहुल
(d) उपयुक्‍त
Answer : c
Directions (61-63) : Read the passage carefully and answer the corresponding questions :
Nehru’s was a many sided personality. He enjoyed reading and writing books as much as he enjoyed fighting political and social evils or resisting tyranny. In him the scientist and the humanist were held in perfect balance. While he kept looking at social problems from a scientific standpoint, he never forgot that we should nourish the total man. As a scientist, he refused to believe, in a benevolent power interested in men’s affairs; but, as a self-proclaimed non-believer, he loved affirming his faith in life and the beauty of nature. Children he adored. Unlike Wordsworth, he did not see them trailing clouds of glory from their recent sojourn in heaven. He saw them as blossoms of promise and renewal, the only hope for mankind.
Q.61 Pt. Nehru enjoyed
(a) fighting political and social evils.
(b) doing all these and much more.
(c) reading and writing books.
(d) resisting tyranny.
Answer : b
Q.62 Which of the following statements reflects Pt. Nehru’s point of view?
(a) Science is supreme and Humanism is subordinate to it.
(b) There is no common ground between Science and Humanism.
(c) Humanism is more important than Science.
(d) Science and Humanism are equally important.
Answer : d
Q.63 A many sided personality means
(a) a secretive personality
(b) a capable person.
(c) a complex personality.
(d) a person having varied interests
Answer : d
Q.64 Give antonym for the following :
Transparent
(a) Limpid
(b) Clear
(c) Obvious
(d) Opaque
Answer : d
Q.65 Give synonym for the following
Famous
(a) Poor
(b) Steady
(c) Awful
(d) Popular
Answer : d
Q.66 दिए गए विकल्‍पों में से संबंधित शब्‍द का चयन कीजिए :
पक्षीविज्ञानी : पक्षी :: नृविज्ञानी : ?
(a) पशु
(b) पर्यावरण
(c) पौधे
(d) मानव
Answer : d
Q.67 किसी निश्चित कूट में PRODUCTIONS को QQPCVEUHPMT लिखा जाता है। इसी कूट में ORIENTATION को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) PQJDOUBUJPO
(b) NSHFMVBSJNO
(c) PQJDOVBSJNO
(d) PSJFOVBSJNO
Answer : c
Q.68 रीता की ओर इशारा करते हुए निखिल ने कहा, ‘मैं उनकी मां के पुत्र का इकलौता पुत्र हूं।‘ रीता, निखिल से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) भतीजी
(b) चचेरी बहन
(c) बूआ
(d) मां
Answer : c
Q.69 यदि किसी वर्ष में 25 अगस्‍त को गुरुवार है, तो उसी महीने में सोमवार की संख्‍या है
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 5
Answer : d
Q.70 उस शब्‍द का चयन कीजिए जो समूह के बाकी शब्‍दों से मेल नहीं रखता।
(a) मक्‍खन
(b) पनीर
(c) दही
(d) तेल
Answer : d
Q.71 कौन सी भारतीय दूरसंचार कंपनी विश्‍व की पांचवी सबसे मजबूत ब्रांड है?
(a) भारती एयरटेल
(b) वोडाफोन
(c) रिलायंस जिओ
(d) आइडिया
Answer : c
Q.72 बोल्‍ड परियोजना हाल ही में भारत के किस राज्‍य में शुरू की गई ?
(a) हरियाणा
(b) मध्‍य प्रदेश
(c) राजस्‍थान
(d) बिहार
Answer : c
Q.73 संयुक्‍त राष्‍ट्र की कोवैक्‍स योजना के अंतर्गत कोविड 19 की मुफ्त वैक्‍सीन पाने वाला पहला देश कौन सा है ?
(a) नाइजीरिया
(b) सूडान
(c) घाना
(d) अफ्रीका
Answer : c
Q.74 निम्‍न में से किस शहर में लाइट हाउस परियोजना का क्रियान्‍वयन नहीं हुआ है ?
(a) रांची
(b) पटना
(c) अगरतला
(d) चेन्‍नई
Answer : b
Q.75 उस भारतीय पहलवान का नाम क्‍या है, जिस पर हाल ही में डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया?
(a) सुमित मलिक
(b) पवन कुमार
(c) योगेश्‍वर दत्‍त
(d) रविन्‍द्रर सिंह
Answer : a
Q.76 भारत का वह कौन सा प्रथम राज्‍य है, जहां एण्‍ड टू एण्‍ड ई कैबिनेट प्रणाली लागू की गयी है?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्‍तर प्रदेश
(d) गोआ
Answer : a
Q.77 किस भारतीय मंत्रालय द्वारा हाल ही में 2019 – 2020 के लिए UDISE+ शुरू किया गया?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
(d) वित्‍त मंत्रालय
Answer : a
Q.78 अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अमरीकी महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
(a) श्रेया बादला
(b) कल्‍पना चावला
(c) सिरीषा बान्‍दला
(d) रितु कारीधाल
Answer : c
Q.79 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टल SUPACE भारत के किस न्‍यायालय के लिए शुरू किया गया?
(a) गुजरात उच्‍च न्‍यायालय
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय
(d) सर्वोच्‍च न्‍यायालय
Answer : d
Q.80 कितने भारतीय राज्‍य नेपाल से सीमा साझाा करते है ?
(a) चार
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
Answer : c
Q.81 निम्‍न में से कोस्‍टा रिका की राजधानी कौन सी है ?
(a) सान जोस
(b) ढाका
(c) बीजिंग
(d) दिल्‍ली
Answer : a
Q.82 स्‍मार्टफोन निर्माता ‘वीवो’ ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्‍त किया ?
(a) एम एस धोनी
(b) शिखर धवन
(c) विराट कोहली
(d) ईशांत शर्मा
Answer : c
Q.83 भारत के संविाधान के अनुसार लोक सभा के सदस्‍यों की अधिकतम संख्‍या क्‍या है ?
(a) 540
(b) 552
(c) 530
(d) 550
Answer : b
Q.84 ‘हिन्‍दी दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) अक्‍टूबर 1
(b) अक्‍टूबर 3
(c) सितम्‍बर 14
(d) नवंबर 2
Answer : c
Q.85 इनमें से कौन सा देश सार्क का सदस्‍य नहीं है ?
(a) बांग्‍लादेश
(b) म्‍यांमार
(c) नेपाल
(d) अफगानिस्‍तान
Answer : b
Q.86 केन्‍द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप की आधिकारिक भाषा निम्‍न में से क्‍या है ?
(a) मलयालम
(b) सिंहला
(c) तमिल
(d) ग्रेट अंडमानी
Answer : a
Q.87 ओणम किस भारतीय राज्‍य/केन्‍द्रशासित प्रदेश का सांस्‍कृतिक उत्‍सव है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) तमिलनाडु
Answer : a
Q.88 निम्‍नलिखित में से कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है ?
(a) चंद्रमा
(b) बुध
(c) पृथ्‍वी
(d) मंगल
Answer : b
Q.89 नोबल पुरस्‍कार जीतने वाले प्रथम एशियाई कौन थे?
(a) राजीव गांधी
(b) मदर टेरेसा
(c) सी वी रमन
(d) रबीन्‍द्रनाथ टैगोर
Answer : d
Q.90 निम्‍न‍ में से किस स्‍थान पर अजंता एलोरा की गुफाएं स्थित है ?
(a) दिल्‍ली
(b) लखनऊ
(c) बेंगलुरू
(d) औरंगाबाद
Answer : d
निर्देश : निम्‍नलिखित गद्यांश को ध्‍यानपूर्वक पढिए तथा उस पर आधारित प्रश्‍नों (91-95) के उत्‍तर चुनिए:
धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा सदा के लिए समाप्‍त करने के लिए गांधीजी ने विश्‍व को अहिंसा रूपी अस्‍त्र प्रदान किया। गांधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्‍व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्‍होंने इन सिद्धान्‍तों को परीक्षण भी किया और वे ‘नितांत’ सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, ‘घृणा’ , घृणा को जन्‍म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अत: यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्‍व में शान्ति स्‍थापित नहीं हो सकती। शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्‍भव नहीं। प्रत्‍येक राष्‍ट्र का स्‍वर्णिम युग वहीं कहा जाता है, जबकि वहां पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्‍तमोत्‍तम रचनात्‍मक कार्य किये जाते हो। भौतिक दृष्टि से व्‍यापार और कृषि की उन्‍नति भी शांतिकाल में ही सम्‍भव होती है, अत: हम यदि विश्‍व का कल्‍याण चाहते हैं तो हमे युद्ध का बहिष्‍कार करना ही होगा। अहिंसा और प्रेंम की भावना से विश्‍व में शान्ति स्‍थापित करनी होगी, तभी विश्‍व में सुखमय एवं शांतिमय राज्‍य की स्‍थापना सम्‍भव होगी।
Q.91 विश्‍व शांति की स्‍थापना के लिए सबसे आवश्‍यक है
(a) अहिंसा और प्रेम
(b) परिश्रम और ज्ञान
(c) हिंसा और भय
(d) आत्‍मीयता और समीपता
Answer : a
Q.92 कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है
(a) मौन पालन द्वारा
(b) भय द्वारा
(c) सत्‍य पालन द्वारा
(d) अहिंसा द्वारा
Answer : d
Q.93 किसी भी राष्‍ट्र के स्‍वर्णिम युग के प्रमुख तत्‍व है
(a) धन और सम्‍मान
(b) शान्ति, सुख और रचनात्‍मक कार्य
(c) धन और वैभव
(d) आध्‍यात्‍म और उपासना
Answer : b
Q.94 ‘नितान्‍त’ शब्‍द का उपयुक्‍त पर्याय है
(a) बिलकुल
(b) निम्‍न
(c) भलीभांति
(d) विधिवत
Answer : a
Q.95 विश्‍व में शांति कयों आवश्‍यक है ?
(a) उत्‍तमोत्‍तम रचनात्‍मक कार्य के लिए
(b) कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाने के लिए
(c) मानव जाति के विकास के लिए
(d) व्‍यापार और कृषि की उन्‍नति के लिए
Answer : c
निर्देश : निम्‍नलिखित गद्यांश को ध्‍यानपूर्वक पढिए तथा उस पर आधारित प्रश्‍नों (96-100) के उत्‍तर चुनिए:
विज्ञान आज के मानव जीवन का विभाज्‍य एवं घनिष्‍ठ अंग बन गया है। मानव-जीवन को कोई भी क्षेत्र विज्ञान के अश्रुतपूर्व आविष्‍कारों से अछूता नहीं रहा। इसी से आधुनिक युग विज्ञान का युग कहलाता है। आज विज्ञान ने पुरुष और नारी, साहित्‍यकार और राजनीतिज्ञ, उद्योगपति और कृषक, पूंजीपति और श्रमिक, चिकित्‍सक और सैनकि, अभियंता और शिक्षक तथा धर्मज्ञ और तत्‍वज्ञ सभी को और सभी क्षेत्राों में किसी न किसी रूप में अपने अप्रतिम प्रदेय से अनुगृहित किया है। आज समूचा परिवेश विज्ञानमय हो गया है। विज्ञान के चरण गृहिणी के रसोईघर से लेकर बड़ी- बड़ी प्राचीरों वाले भवनों और अट्टालिकाओं में ही दृष्टिगत नहीं होते, प्रत्‍युत वे स्‍थल और जल की सीमाओं को लांघकर अन्‍तरिक्ष में भी गतिशील है। वस्‍तुत: विज्ञान अद्यतन मानव की सबसे बड़ी शक्ति बन गया है। इसके बल से मनुष्‍य प्रकृति और प्राणिजगत का शिरोमणि बन सका है। विज्ञान के अनुग्रह से वह सभी प्रकार की सुविधाओं और सम्‍पदाओं का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त कर चुका है। अब वह ऋत-ऋतुओं के प्रकोप से भयाक्रांत एवं संत्रस्‍त नहीं ह। विद्युत ने उसे आलोकित किया है, उष्‍णता और शीतलता दी है, बटन दबाकर किसी भी कार्य को सम्‍पन्‍न करने की ताकत भी दी है। मनोरंजन के विविध साधन उसे सुलभ है। यातायात एवं संचार के साधनों के विकास से समय और स्‍थान की दूरियां बहुत कम हो गयी है और समूचा विश्‍व एक परिवार सा लगने लगा है। कृषि और उद्योग के क्षेत्र में उत्‍पादन की तीव्र वृद्धि होने के कारण आज दुनिया पहले से अधिक धन धान्‍य से सम्‍पन्‍न है। शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र में विज्ञान की देन अभिनन्‍दनीय है। विज्ञान के सहयोग से मनुष्‍य धरती और समुद्र के अनेक रहस्‍य हस्‍तामलक करके अब अनतरिक्ष लोक में प्रवेश कर चुका है। सर्वोपरि, विज्ञान ने मनुष्‍य को बौद्धिक विकास प्रदान किया
है और वैज्ञानिक चिन्‍तन-पद्धति दी है। वैज्ञानिक चिन्‍त-पद्धति से मनुष्‍य अंधविश्‍वासों और रूढि़ परम्‍पराओं से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ्‍य एवं संतुलित ढ़ंग से सोच विचार कर सकता है और यथार्थ एवं सम्‍यक जीवन जी सकता है। इससे मनुष्‍य के मन को युगों के अंधविश्‍वासों, भ्रमपूर्ण और दकियानूसी विचारों, भय और अज्ञानता से मुक्ति मिली है। विज्ञान की यह देन स्‍तुत्‍य है। मानव को चाहिए कि वह विज्ञान की इस समग्र देन को रचनात्‍मक कार्यों में सुनियोजित करे।
Q.96 वैज्ञानिक चिन्‍तन पद्धति से मनुष्‍य का सबसे बड़ा उपकार यह किया है कि उसे मुक्ति मिली है
(a) पुरानी शिष्‍ट औपचारिकताओं से
(b) प्राचीन सांस्‍कृतिक परम्‍पराओं से
(c) सन्‍तुलित अनुचिन्‍तन से
(d) भ्रमपूर्ण रूढि़वादी विचारणा से
Answer : d
Q.97 विश्‍व के परिवारवत लगने का प्रमुख कारण है
(a) विज्ञान की गतिशील शक्तियां
(b) विश्‍व बंधुत्‍व की भावना का विकास
(c) यातायात एवं संचार साधनों का विकास
(d) विज्ञान की जीवन से घनिष्‍ठता
Answer : c
Q.98 ‘हस्‍तामलक’ शब्‍द से अभिप्रेत है
(a) पास में रखे आंवले की तरह
(b) स्‍पष्‍ट और अनायास बोधगम्‍य
(c) अस्‍पष्‍ट परन्‍तु सायास बोधगम्‍य
(d) हाथी के लिए आंवले की तरह
Answer : b
Q.99 ‘वैज्ञानिक चिन्‍तन’ पदबंध से आशय है
(a) भावात्‍म चिन्‍तन
(b) स्‍वस्‍थ एवं संतुलित चिन्‍तन
(c) परम्‍परागत चिन्‍तन
(d) वैज्ञानिकों द्वारा किया गया चिन्‍तन
Answer : b
Q.100 विज्ञान मानव की सबसे बड़ी शक्ति इसलिए कही गई है क्‍योंकि इसके बल से मनुष्‍य
(a) प्रकृति और प्राणिजगत का सिरमौर है ।
(b) अन्‍तरिक्ष के क्षेत्र में हस्‍तक्षेप कर सकता है।
(c) विद्युत शक्ति का स्‍वामी है।
(d) सभी भौतिक सुविधाओं से सम्‍पन्‍न है।
Answer : a

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top