Q.1 निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 5,000 रुपये की ‘काशी यात्रा’ सब्सिडी योजना शुरू की?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Answer : c
Q.2 जून 2022 में, भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ ‘कॉमनवेल्थ डिप्लोमौटिक एकेडमी प्रोग्राम’ की घोषणा की?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यू. के.
(d) इटली
Answer : c
Q.3 ……………… कंपनी ने IAF के होलिकॉप्टरों के लिए ADS की आपूर्ति हेतु एक बेलारुसी कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(a) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.
(b) इंजीनियर्स इंडिया लि.
(c) भारत डायनेमिक्स
(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.
Answer : d
Q.4 निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने ‘नारी को नमन’ नाम से एक योजना शुरू की है?
(a) ओडिशा
(b) पंजाब
(c) हिमांचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Answer : c
Q.5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस जिले में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक कार्यक्रम में 1,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
(a) वाराणसी
(b) मेरठ
(c) कानपुर नगर
(d) लखनऊ
Answer : a
Q.6 किस संस्थान ने ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) नीति आयोग
Answer : d
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सी राज्य सरकार ‘सिगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ के विचार पर एक एजुकेशनल टाउनशिप बनाने की योजना बना रही है?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
Answer : d
Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) लद्दाख
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
Answer : b
Q.9 छात्र पारिस्थितिकी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कैंपस पॉवर’ किस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) ICICI
(b) HDFC
(c) SBI
(d) PNB
Answer : a
Q.10 भारत के कितने राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 6
(c) 5
(d) 7
Answer : c
Q.11 निम्नलिखित में से पोलैंड की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) डॉलर
(c) येन
(d) ज्लॉटी
Answer : d
Q.12 ………….. उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है।
(a) कुचिपुड़ी
(b) मोहिनीअट्टम
(c) कत्थक
(d) कथकली
Answer : c
Q.13 निम्नलिखित में से किसके पास लोक सभा सत्र को स्थगित करने की शक्ति है?
(a) राज्य सभा अध्यक्ष
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Answer : c
Q.14 “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस” निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 23 मार्च
(b) 2 अक्टूबर
(c) 19 दिसंबर
(d) 30 जनवरी
Answer : b
Q.15 वास्को-डि-गामा का मकबरा (दफन स्थान) भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) दुर्गापुर (पं. बंगाल)
(b) कोयंबटूर (तमिलनाडू)
(c) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(d) कोच्चि (केरल)
Answer : d
Q.16 “थॉमस कप” निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) बास्केट बॉल
(b) क्रिकेट
(c) बैडमिंटन
(d) टेनिस
Answer : c
Q.17 प्रसिद्ध पुस्तक “विंग्स ऑफ फायर” किसकी आत्मकथा है?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) महात्मा गांधी
Answer : c
Q.18 ग्लोबल वार्मिंग का अपेक्षित परिणाम हैः
(a) ये सभी
(b) फसल पैटर्न में परिवर्तन
(c) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(d) तटीय रेखा में परिवर्तन
Answer : a
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (19 से 23) के उत्तर दीजिए।
आजकल पढ़े-लिखे नवयुवकों को विदेशी संस्कृति और जीवन अपनी और सर्वाधिक आकर्षित कर रहे हैं। इसके लिए कई माता-पिता का भी सपना होता है कि उनकी संतान विदेशों में पढ़ने जाए, वहां की सुख चैन की जिंदगी बसर करें और समाज में उनका नाम ऊंचा हो। इसमें कुछ गलत भी नहीं है। भारत में बेकारी है, गरीबी है, गंदगी है, प्रदूषण है, भ्रष्टाचार है, लूट-पाट है और विदेशों में इससे सर्वथा विपरीत स्वर्गीय आनंद है। मां-बाप के अथक प्रयासों एवं प्रेरणा के फल स्वरुप बच्चे विदेशों में पढ़ने-बसने चले जाते हैं। शुरू में तो मां-बाप, सगे संबंधी सभी याद आते हैं पर कालांतर में बच्चे वहां की जिंदगी और वहां की तथाकथित सभ्यता में इतने रच-बस जाते हैं कि धीरे-धीरे वे पड़ोसियों, सगे-संबंधियों, अपने भारतीय मित्रों और मां-बाप को भी भूलने लगते हैं। पहले वर्ष में एक-दो बार इसके बाद क्रमशः धीरे-धीरे भारत में आना कम होने लगता है। अगर विदेशी मैम से शादी हो जाए तो कहने ही क्या? कुछेक को छोड़कर ज्यादातर के ये ही हाल हैं। इसमें उन बच्चों का उतना दोष भी नहीं है और ना विदेश भेजने वाले अभिभावक भी कदाचित उतनी दोषी हैं। शायद उनके संस्कारों में ही कोई कमी रह गई हो। पीढ़ियों के अंतराल के प्रभाव की समझ न रखने वाले ज्यादातर मां-बाप दो-चार महीने तक संतान के पास जाकर इसके बाद वापस स्वदेश आ जाते हैं क्योंकि उनके कमाऊ पूत स्वदेश में आकर बसना नहीं चाहते। बच्चों की शिकायत है कि मां-बाप उनकी पत्नी और बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते हैं और अपनी पुराने जमाने की चीजों को यहां थोपना चाहते हैं। इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएंगे ? अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और चिंताओं की चर्चा वे मां-बाप किसी से नहीं करते। उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर जग हंसाई के डर के साथ रहने वाले वे बुढ़ापे के कष्टों और बीमारियों को अकेले ही झेलते बच्चों के वियोग में अनकही पीड़ाओं के साथ एक-एक करके दोनों अंततः इस दुनिया से विदा हो जाते हैं।
Q.19 आजकल पढ़े-लिखे नवयुवक विदेश क्यों जाते हैं? सर्वाधिक सबल तर्क कौन सा लगता है?
(a) बुढ़ापे में मां-बाप को अपने पास बुला कर उनकी सेवा करने के उद्देश्य से जाते हैं।
(b) अपने पड़ोसियों पर रौब गांठने के उद्देश्य से जाते हैं।
(c) मां-बाप का सपना पूरा करने, सुख-चैन की जिंदगी बसर करने तथा समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए जाते हैं।
(d) मां बाप की गरीबी दूर करने एवं उनके बुढ़ापे के लिए सुख-साधन जुटाने के लिए जाते हैं।
Answer : c
Q.20 ‘इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएंगे?’ यहां ऐसे कौन से व्यवहार की ओर संकेत है जिससे उनकी संतान उन्हें अपने साथ नहीं रख पाती?
(a) विदेश के पड़ोसियों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार करते होंगे।
(b) बच्चों के परिवार के सदस्यों (पत्नी और उनके बच्चों) के रहन-सहन, खान-पान, पहनावे और चाल चलन पर एतराज और कटाक्ष करते होंगे।
(c) बच्चों से पैसे की मांग करते होंगे।
(d) बच्चों के खान-पान पर एतराज करते होंगे।
Answer : b
Q.21 विदेश में जा बसे बच्चों के व्यवहार परिवर्तन के लिए कौन दोषी है? अनुच्छेद को ध्यान में रखते हुए सर्वाधिक प्रबल तर्क को चुनिए।
(a) अधूरे संस्कार
(b) बच्चों के मन में बचपन में मां-बाप द्वारा बोए गए सपने
(c) विदेश में जा बसे बच्चे
(d) बच्चों के मां-बाप
Answer : a
Q.22 विदेश में जा बसे बच्चों के मां-बाप अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और दुश्चिन्ताओं की चर्चा किसी से क्यों नहीं करते?
(a) गरीबी और अभावों के कारण।
(b) भाग्य और अपनी भवितव्यता का खेल समझ कर।
(c) जग हंसाई से बचने के लिए।
(d) बच्चों के प्रति उपजी नाराजी के कारण।
Answer : c
Q.23 बच्चों की शिकायत है कि मां-बाप पत्नी बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते और अपनी पुराने जमाने की चीजों के यहां थोपना चाहते हैं। इसके लिए कौन सही में दोषी है?
(a) माता-पिता का बिना बात का हठ और जिद।
(b) दो पीढ़ियों का अंतराल।
(c) नए माहौल में नए देश में बसने वाले बच्चे।
(d) पुराने जीवन मूल्यों और परंपराओं के साथ विदेश में बच्चों के साथ बसने के इच्छुक मां-बाप।
Answer : b
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (24 से 28) के उत्तर दीजिए।
आज परिवारों का विघटन होता जा रहा है। परिवार सीमित और छोटे होते जा रहे हैं। पढ़े-लिखे परिवारों में एक या दो बच्चे ही होते हैं। माँ-बाप अपने उपलब्ध संसाधनों से बड़े लाड़-प्यार से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं और दुलार के साथ बड़ा करते हैं। पुराने समय का ‘लालयेत् पञ्च वर्षाणि, दश वर्षाणि ताडयेत्’ वाला फार्मूला अब बदल चुका है। इतना लाड़ मिलने के बावजूद आज की नई पीढ़ी के बच्चे असहनशील होते जा रहे हैं। अगर शिक्षक कक्षा में उनसे कुछ भी कह दें, घर में माँ-बाप या कोई रिश्तेदार कुछ भी कह दें, तो वे तुरंत प्रतिक्रियाशील हो जाते हैं। ग्रहणशीलता समाप्त होती जा रही है और जैसा वे चाहें, वैसा करने की आजादी उन्हें चाहिए। अस्तु, येन-केन प्रकारेण बच्चे पढ़-लिखकर नौकरी पा जाते हैं या अपना काम संभाल लेते हैं। माता-पिता धीरे-धीरे बूढ़े होते जाते हैं। उनके द्वारा बचपन के प्यार से लेकर उस समय तक के त्याग और बलिदान उन्हीं के अपने बच्चों द्वारा भुला दिए जाते हैं। अब माँ-बाप बूढ़े और शक्तिहीन हैं और बच्चों पर बोझ। आज के बूढ़े माँ-बाप पिछली पीढ़ी के बूढ़े माँ-बाप की तुलना में अधिक दयनीय से होते जा रहे हैं। उन्हीं के द्वारा पालित-पोषित बच्चे उन्हें अपने परिवार का सदस्य मन से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि बुढ़ापे में या तो माँ-बाप अकेले रहते हैं और या अपने ही घर में दीन-हीन से होकर बच्चों का मुँह ताकते हैं। पीढ़ियों के अंतराल से जीवन मूल्यों में तेजी से बदलाव हो रहा है। अच्छी भावना से भी यदि बूढ़े माँ-बाप वयस्क बच्चों या उनके परिवार के विषय में कुछ सलाह देते हैं, तो उनकी सलाह का सम्मान नहीं होता। यह संभवतः पीढ़ियों के अंतराल का परिणाम है। अब समय बदल गया है और अनुभवपूर्ण सलाह की इस नई पीढ़ी को आवश्यकता नहीं है। अपेक्षा की जाती है कि यदि उन्हें साथ रहना है तो एडजस्ट करके चलें, अन्यथा वृद्धाश्रम में हम-उम्र लोगों के बीच समय बिताएं। खुद भी चैन से रहें और उन्हें भी अपनी तरह से चैन से रहने दें। क्या वास्तव में इस सबके लिए युवा पीढी ही दोषी है या कुछ दोष वृद्धों का भी है?
Q.24 आज के बुजुर्गों के लिए बदलते समय की कौन सी सर्वोचित माँग है जिससे वे चैन से अपना बुढ़ापा काट सकें?
(a) बुजुर्ग अपने हेकड़ी से भरे स्वभाव में बदलाव लाएँ।
(b) बुजुर्ग बुढ़ापे के लिए कुछ अर्जित करके रखें और अगली पीढ़ी के सदस्यों पर न बोझ बनें और न अपनी राय थोपें।
(c) बुजुर्ग अपनी जुबान पर संयम रखे।
(d) बुजुर्ग अगली पीढ़ी से सम्मान की अपेक्षा नहीं रखे।
Answer : b
Q.25 कौन से माँ-बाप अपने ही घर में दीन-हीन से होकर बच्चों का मुँह नहीं ताकते हैं?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) जो माता-पिता बदलते समय के साथ अपने आप को बदल लेते हैं और बहू-बेटों और उनके परिवार को उचित सम्मान देते हैं।
(c) जिनके पास अब आमदनी का कोई स्रोत नहीं है।
(d) जिनके बच्चे संस्कारहीन हैं और माँ-बाप समझदार नहीं है।
Answer : b
Q.26 माता-पिता द्वारा प्यार-दुलार एवं समस्त संसाधनों के दिए जाने के बावजूद आज की युवा पीढ़ी से वह आत्मीयता गायब है, जो पुरानी पीढ़ी तक विद्यमान थी। इसका सबसे उचित कारण क्या हो सकता है?
(a) पीढियों के अंतरण के कारण जीवन मूल्यों के बदलने से युवा पीढ़ी अदूरदर्शी और असहनशील होती जा रही है और उसकी ग्रहणशीलता कम होती जा रही है।
(b) सभी युवा एक जैसे नहीं होते। कई युवा अभी भी पुराने लोगों को यथोचित सम्मान देते हैं।
(c) आज के युवा स्वावलंबी और स्वतंत्र रहना चाहते हैं। वे स्वयं की और परिवार और नौकरी/व्यवसाय की परेशानियों से जूझ रहे हैं।
(d) युवा पीढ़ी ने दूसरों के कष्टों के बारे में सोचना बंद कर दिया है।
Answer : a
Q.27 संतान के साथ रहने की इच्छा होते हुए भी कई माँ-बाप के अकेले रहने का कारण कौन सा है? सबसे सबल तर्क कौन सा है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) मां-बाप की आर्थिक स्थिति अच्छी होना।
(c) माँ-बाप का संतान और उसके परिवार के प्रति रूखा व्यवहार, वाणी का असंयम और बहू-बेटों की जिंदगी में ज्यादा दखलंदाजी।
(d) माँ-बाप का बीमार और लाचार होना और अपने द्वारा संतान पर किए अहसानों का लगातार गुणगान करते रहना।
Answer : c
Q.28 कौन से बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में भेज देने की बात करते हैं?
(a) जो माँ-बाप बहूं-बेटों के परिवार का सहारा बनकर रहते हैं और अपना अभिमत उन पर नहीं थोपते हैं।
(b) जिन माता-पिता द्वारा बच्चों को सही संस्कार दिए गए हैं और जो स्वयं संपन्न है।
(c) जिनके माँ-बाप बच्चों और उनके परिवार को यथोचित सहारा और सम्मान देते हुए अपना जीवन शांति से बिताते हैं।
(d) जो बच्चे संस्कारहीन और अविवेकी हैं और जो अपने भविष्य को नहीं देख पाते।
Answer : d
वर्ष 2011 से 2015 के दौरान पाँच जिलों से प्रतियोगी परीक्षा मे उपस्थित, उत्तीर्ण और चयनित उम्मीदवारों की संख्या के आँकड़े तालिका में उल्लिखित हैं। निम्न तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों (29 – 33) के उत्तर दें।
Q.29 किस जिले के लिए विगत वर्षों में चयनित उम्मीदवारों की औसत संख्या न्यूनतम है?
(a) जिला E
(b) जिला D
(c) जिला A
(d) जिला C
Answer : a
Q.30 जिला C से चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला C से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की तुलना में किस वर्ष में सबसे अधिक हैं?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 2013
(c) 2011
(d) 2012
Answer : d
Q.31 जिला D से उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला D से उपस्थित होने वालों की तुलना मे किस वर्ष में सबसे कम है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 2014
(c) 2012
(d) 2013
Answer : d
Q.32 वर्ष 2011 में, किस जिले में उपस्थित उम्मीदवारों की तुलना में चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत सबसे अधिक था?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) जिला E
(c) जिला A
(d) जिलाC
Answer : c
Q.33 समीक्षाधीन अवधि के दौरान जिला E से चयनित उम्मीदवारों की संख्या इस अवधि के दौरान जिला A से चयनित उम्मीदवारों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 88.54%
(c) 68.79%
(d) 72.31%
Answer : b
तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों (34-38) का उत्तर दें।
Q.34 मार्च में कंपनी P और R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या का अप्रैल में उन्हीं कंपनियों द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 59 : 80
(b) 16 : 19
(c) 12 : 17
(d) 40 : 95
Answer : a
Q.35 कंपनी S द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या में जनवरी से अप्रैल तक लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 76.7%
(b) 72.31%
(c) 62.9%
(d) 64.71%
Answer : d
Q.36 कंपनी T द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या में से, 32% माइल्ड स्टील से बने थे। मार्च, अप्रैल और मई में स्टोर T द्वारा बेचे गए माइल्ड स्टील उत्पादों की कुल संख्या कितनी थी?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 155
(c) 144
(d) 150
Answer : c
Q.37 फरवरी में कंपनी P, S और T द्वारा बेचे गए उत्पादों की औसत संख्या कितनी है? (अनुमानित)
(a) 120
(b) 118
(c) 112
(d) 116
Answer : b
Q.38 कंपनी Q द्वारा जनवरी और मई में मिलाकर बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या और समान महीनों में कंपनी द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 102
(b) 98
(c) 76
(d) 85
Answer : d
यहां दिया गया पाई चार्ट एक विशेष वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर विश्वविद्यालय के खर्च को दर्शाता है। चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों (39-43) के उत्तर दें। (सभी मान डिग्री में दिए गए हैं।)
Q.39 कार्यक्रमों की तुलना में अनुसंधान पर लगभग कितना प्रतिशत अधिक खर्च किया गया है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 90%
(c) 63%
(d) 86%
Answer : d
Q.40 छात्रावास पर कुल खर्च का लगभग कितना प्रतिशत खर्च किया जाता है?
(a) 12.78%
(b) 11.8%
(c) 9.8%
(d) 11.2%
Answer : a
Q.41 यदि वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर खर्च की गई कुल राशि ₹ 1,80,00,000 हो, तो आधारभूत संरचना पर खर्च की गई राशि छात्रावास पर खर्च की गई राशि से कितनी अधिक है?
(a) ₹3,00,000
(b) ₹2,80,000
(c) ₹2,00,000
(d) ₹2,50,000
Answer : c
Q.42 खेलों पर, शिक्षा की तुलना में कितने प्रतिशत कम खर्च किया जाता है?
(a) 48%
(b) 42%
(c) 32%
(d) 35%
Answer : d
Q.43 यदि वर्ष के दौरान खेलों पर खर्च की गई कुल राशि ₹ 1.8 करोड़ी थी, तो शिक्षा और अनुसंधान पर कुल खर्च की गई राशि थीः
(a) ₹72,50,000
(b) ₹7,25,000
(c) ₹12,50,000
(d) ₹1,45,00,000
Answer : a
निम्नलिखित लाइन ग्राफ (रेखा आरेख) 2001 से 2006 की अवधि के दौरान दो कंपनियों A और B द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ प्रदान करता है। ग्राफ को ठीक से पढ़ें और प्रश्नो (44-48) के उत्तर दें।
Q.44 2005 में दो कंपनियों A और B की आय क्रमशः 3 : 4 के अनुपात में थी। 2005 मे उनके व्यय का क्रमशः अनुपात क्या था?
(a) 26 : 34
(b) 8 : 11
(c) 17 : 22
(d) 45 : 68
Answer : d
Q.45 यदि 2005 में दो कंपनियों की आय समान थी, तो 2005 में कंपनी A के व्यय का कंपनी B के व्यय से अनुपात क्या था?
(a) 15 : 17
(b) 12 : 17
(c) 5 : 7
(d) 7 : 5
Answer : a
Q.46 यदि 2002 में कंपनी B का व्यय ₹ 200 करोड़ था, तो 2002 में आय क्या थी?
(a) ₹ 283 करोड़
(b) ₹ 260 करोड़
(c) ₹ 216 करोड़
(d) ₹ 250 करोड़
Answer : b
Q.47 यदि 2001 में कंपनी A और B का व्यय समान था और 2001 में दोनों कंपनियों की कुल आय ₹ 342 करोड़ थी, तो 2001 में दोनों कंपनियों का कुल लाभ कितना था ? (लाभ = आय – व्यय)
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) ₹ 102 करोड़
(c) ₹ 174 करोड़
(d) ₹ 120 करोड़
Answer : b
Q.48 वर्ष 2003 में कपंनी A का व्यय ₹ 200 करोड़ था और 2003 में कंपनी की आय 2006 में उसके खर्च के समान थी। 2006 में कंपनी A की आय क्या थी?
(a) ₹ 247 करोड़
(b) ₹ 280 करोड़
(c) ₹ 464 करोड़
(d) ₹ 376 करोड़
Answer : c
Q.49 “जजिया” फिर से लगाने वाले मुगल शासक का नाम लिखिए।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीर
Answer : c
Q.50 निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजों द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्वपूर्ण योगदानों में से एक माना जाता है?
(a) शिपिंग
(b) बैंकिंग और बीमा
(c) रेलवे
(d) वृक्षारोपण
Answer : c
Q.51 “पंचतंत्र” की कथाएँ किसके द्वारा लिखी गई थीं?
(a) तुलसीदास
(b) विष्णु शर्मा
(c) वाल्मीकि
(d) वेद व्यास
Answer : b
Q.52 गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश ……………. में दिया था।
(a) भूमिस्पर्श मुद्रा
(b) ध्यान मुद्रा
(c) धम्म-चक्र-प्रवर्तन-मुद्रा
(d) अभय मुद्रा
Answer : c
Q.53 निम्नलिखित में से किस शासक के दरबारी कवि हरिषेण थे?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) कुमारगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कंदगुप्त
Answer : c
Q.54 1930 में महात्मा गांधी द्वारा “सविनय अवज्ञा आंदोलन” शुरू करने का कारण थाः
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) लोगों से पूर्ण स्वराज प्रतिज्ञा लेने के लिए कहने हेतु।
(c) ब्रिटिश शासन की बुराइयों को दूर करने के लिए ग्यारह सूत्री कार्यक्रम वाले एक पत्र के माध्यम से वायसराय को बताना।
(d) नमक कानून तोड़ने के लिए दांड़ी मार्च
Answer : d
Q.55 निम्नलिखित में से कौन सा 1857 के विद्रोह का परिणाम था?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश क्राउन में हस्तांतरित कर दिया।
(b) अंग्रेजों ने फैसला किया कि सेना में भारतीय सैनिकों का अनुपात बढ़ाया जाएगा।
(c) अंग्रेजों ने भारत में लोगों की प्रथागत धार्मिक और सामाजिक प्रथाओं को कुचलने का फैसला किया।
(d) जमींदारों की रक्षा की नीतियों को समाप्त कर दिया गया।
Answer : a
Q.56 निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी का सबसे बड़ा अंतःस्थलीय जल निकाय है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) बैकाल झील
(c) सुपीरियर झील
(d) कैस्पियन सागर
Answer : d
Q.57 निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल था?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) मौलाना आजाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
Answer : d
Q.58 निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग किया गया था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(c) रानी की उद्घोषणा
(d) मिंटो-मार्ले सुधार
Answer : a
Q.59 भारत को ब्रिटिश नियंत्रण से मुक्त करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किसने किया?
(a) रास बिहारी बोस
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) मोहन सिंह
Answer : b
Q.60 सागौन के जंगल भारत के निम्नलिखित मे से किस राज्य में पाए जाते हैं?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
Answer : c
Q.61 सामान्य वर्षा में अचानक वृद्धि हो जाती है और कई दिनों तक लगातार जारी रहती है। उसे मानसून ……….. कहा जाता है।
(a) अंत
(b) परीक्षण
(c) विश्राम
(d) प्रस्फोट
Answer : d
Q.62 जी. एम. टी. (GMT) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Greenwich Mega Time
(b) Gold Mean Time
(c) Greenwich Mean Time
(d) Greenwich Mid Time
Answer : c
Q.63 प्रति 1,000 लोगों पर जीवित जन्मों की वार्षिक संख्या को किस नाम से जाना जाता है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) क्रूड (अशोधित) जन्म दर
(c) सामान्य प्रजनन दर
(d) कुल प्रजनन दर
Answer : b
Q.64 1969 में कितनी प्रमुक निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 14
(c) 12
(d) 6
Answer : a
Q.65 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद ……. उद्योग विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित थे।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) संचार
(c) परमाणु ऊर्जा उत्पादन
(d) मेट्रो परिवहन
Answer : c
Q.66 ………….. योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष थे।
(a) श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(b) श्री विनय कोहली
(c) श्री आर. पी. सिन्हा
(d) श्री श्यामल घोष
Answer : a
Q.67 निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) चतुर्थक क्षेत्र
(d) तृतीयक क्षेत्र
Answer : a
Q.68 किस राज्य को हरित क्रांति के लिए आरंभ स्थल के रूप में चुना गया था?
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Answer : a
Q.69 निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद “अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण” के लिए हैं?
(a) अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 26
(d) अनुच्छेद 27
Answer : b
Q.70 42वें संशोधन के माध्यम से संविधान में कौन सा नया DPSP (राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत) जोड़ा गया?
(a) मादक पेय और ड्रग की खपत को प्रतिबंधित करना।
(b) आय, स्थिति, सुविधाओं और अवसरों में असमनताओं को कम करने की राज्य की आवश्यकता।
(c) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता।
(d) राष्ट्रों के बीच अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना।
Answer : c
Q.71 निम्नलिखित में से कौन से मौलिक कर्तव्य हैं?
(a) ये सभी
(b) भारत की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करना।
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना।
(d) वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानववाद को विकसित करना।
Answer : a
Q.72 सभी अम्लों में समान तत्व है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन
Answer : c
Q.73 खाना पकाने के बर्तन …………… से लेपित होते हैं।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) काले रंग
(c) टेफ्लॉन
(d) पीवीसी
Answer : c
Q.74 अनुच्छेद 245 के अनुसार …………… संसद का कार्य है।
(a) सरकार की आलोचना करना
(b) कर एकत्र करना
(c) शासन करना
(d) कानून बनाना
Answer : d
Q.75 सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) चुनाव सुधारों
(b) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र
(c) केंद्र और राज्य संबंध
(d) भारत में प्रेस की स्वतंत्रता
Answer : c
Q.76 प्रकाश वर्ष …………… का एक माप है।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) तारकीय दूरी
(c) हवाई जहाजों की गति
(d) प्रकाश की गति
Answer : b
Q.77 [(2.1)3 + (5.8)3] / [(2.1)2 – 2.1 × 5.8 + (5.8)2] का मान क्या है?
(a) 7.9
(b) 6.9
(c) 4.9
(d) 5.9
Answer : a
Q.78 एक परीक्षा में, 70% अभ्यर्थी भौतिकी में उत्तीर्ण हुए और 80% अभ्यर्थी तर्कणा में उत्तीर्ण हुए। यदि इन दोनों विषयों में 55% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए?
(a) 35%
(b) 25%
(c) 5%
(d) 15%
Answer : c
Q.79 निम्नलिखित में से कौन सबसे बुद्धिमान स्तनधारी है?
(a) चूहा
(b) हाथी
(c) व्हेल
(d) डॉल्फिन
Answer : d
Q.80 पौधों का विकास किससे प्रभावित होता है?
(a) प्रकाश की गुणवत्ता, मात्रा और अवधि
(b) प्रकाश की गुणवत्ता और अवधि
(c) केवल प्रकाश की गुणवत्ता
(d) प्रकाश की गुणवत्ता और मात्रा
Answer : a
Q.81 दिए गए भिन्नों 4/9, 5/7, 11/13, 13/17 में सबसे बड़ा कौन सा है?
(a) 13/17
(b) 11/13
(c) 4/9
(d) 5/7
Answer : b
Q.82 √(9-4 √5) =
(a) √3 + 5
(b) √5 + 3
(c) √5 – 2
(d) √2 – 5
Answer : c
Q.83 308, 125, 45, 120 और 105 का औसत है?
(a) 140
(b) 130
(c) 110
(d) 120
Answer : a
Q.84 ‘स्थावर’ का विलोम शब्द हैः
(a) जंगम
(b) चेतन
(c) सचल
(d) चंचल
Answer : a
Q.85 ‘बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए’ का अर्थ है-
(a) रौब पहले ही दिन पड़ता है, बाद में नहीं।
(b) बुरा समय आते ही सचेत हो जाना चाहिए।
(c) भय का समन शुरू में ही कर देना चाहिए।
(d) जिस व्यक्ति के आश्रम में रहना, उसी को हानि पहुंचाना।
Answer : c
Q.86 ‘स्वल्प’ का संधि विच्छेद क्या होगा?
(a) सू + अल्प
(b) सु + अल्प
(c) स्व + अल्प
(d) स् + अल्प
Answer : b
Q.87 “इति-ईति” का सही अर्थ भेद हैः
(a) पूर्णता – इच्छा
(b) पीड़ा – समापन
(c) समाप्ति – विघ्न
(d) प्रारंभ – विश्वास
Answer : c
Q.88 ‘ईश्वर में विश्वास रखने वाला’ – इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(a) आस्तिक
(b) श्रद्धावान
(c) भक्त
(d) नास्तिक
Answer : a
Read the passage carefully and answer the corresponding questions (89 and 90)
Valentine’s Day, February 14, is a holiday that celebrates love and friendship in the United States. Most people think of it as a romantic day to show the one you love how much you care by purchasing cards and gifts. Valentine’s Day is also an extremely commercial holiday. People spend money on flowers, balloons, chocolates, stuffed animals and jewellery. People also go out for expensive dinners. Valentine’s Day is even celebrated by school children, who give thank You card to their teachers. Some High Schools have Valentine’s Day dances. Classmates give each other little cards. These cards can be purchased at any store with famous cartoon characters. It is considered much more thoughtful to have kids make handmade cards to give to friends and teachers.
Valentine’s Day is also a great day to announce your love to someone like a secret crush. Some people even get married on Valentine’s Day. However, you don’t have to be in love to share in the festivities. You can say “Happy Valentine’s Day” to friends and co-workers. Valentine’s Day is not an official holiday though in the U.S., meaning government offices and schools are open as usual. The date used to be the celebration of a Saint named Valentine who allegedly saved a young girl’s life. It wasn’t until the Middle Ages that romance somehow got mixed in with the date and lovers would send each other handwritten love notes. Back then you couldn’t just go to the store and buy a card the way you can now.
Q.89 According to the passage, what do school children gift their teachers?
(a) Jewellery
(b) Balloons
(c) Chocolate
(d) Thank you cards
Answer : d
Q.90 According to the passage, is Valentine’s Day officially a holiday?
(a) Probably
(b) Not specified
(c) Yes
(d) No
Answer : d
Q.91 Choose the correct synonym of ‘tame’
(a) Animated
(b) Free
(c) Docile
(d) Spirited
Answer : c
Q.92 Choose the current antonym of ‘rapid’
(a) Free
(b) Adventurous
(c) Tardy
(d) Mean
Answer : c
Q.93 Give one word substitute for the following:
“One who is indifferent to pleasure or pain”
(a) Orphan
(b) Optimist
(c) Stoic
(d) Mercenary
Answer : c
Q.94 एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए A ने अपने दोस्त B से कहा, “वह मेरी मां के पिता की इकलौती बेटी है”। A, फोटोग्राफ वाले व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बेटा
(b) मामा
(c) भांजी
(d) भांजा
Answer : a
Q.95 दोनों कथनों को पढ़े और तय करें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।
कथनः
-
लैपटॉप निर्माण कंपनियों ने हाल ही में लैपटॉपों की कीमतों में वृद्धि की है।
-
सरकार ने हाल ही में लैपटॉप पर शुल्क बढ़ाया है।
(a) कथन 1 और 2 दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं।
(b) कथन 1 और 2 दोनों स्वतंत्र कारण हैं।
(c) कथन 1 कारण है और कथन 2 इसका प्रभाव है।
(d) कथन 2 कारण है कथन 1 इसका प्रभाव है।
Answer : d
Q.96 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को जून 2022 में रामायण सर्किट के हिस्से के रूप में भारत और ……………. के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
Answer : c
Q.97 भारत ने दोनों देशों के बीच “मजबूत और दीर्घकालिक” साझेदारी के निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों के तहत निम्नलिखित में से किस देश को 75 एंबुलेंस और 17 स्कूल बसें उपहार में दीं?
(a) बांग्लादेश
(b) यूक्रेन
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
Answer : d
Q.98 निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से असंगत का चयन कीजिए।
(a) 701
(b) 401
(c) 101
(d) 301
Answer : d
Q.99 1 जनवरी, 2006 को रविवार था। 1 जनवरी, 2010 को सप्ताह का कौन सा दिन था?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) रविवार
(d) शनिवार
Answer : b
Q.100 यदि किसी निश्चित भाषा में ACTIVE को EDUJWA के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में EFFECT को कैसे कोडित किया जाएगा?
(a) EOFGTG
(b) TCEFFE
(c) TGGFDE
(d) EFFTEC
Answer : c
More Related Post
- UPSSSC PET Previous Year Paper 16 October 2022 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 16 October 2022 First Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 15 October 2022 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 15 October 2022 First Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 24 August 2021 Second Shift
- UPSSSC PET Previous Year Paper 24 August 2021 First Shift