Q.1 चौरी चौरा की घटना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1928
(d) 1929
(b) 1922
Q.2 ईस्ट इंडिया कंपनी किस भारतीय शहर में पहली बार आयी?
(a) कलकत्ता
(b) बंबई
(c) मद्रास
(d) सूरत
(d) सूरत
Q.3 ऑल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किस देश किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1900
(b) 1895
(c) 1909
(d) 1906
(d) 1906
Q.4 ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था?
(a) भगत सिंह
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) महात्मा गांधी
(d) महात्मा गांधी
Q.5 खान अब्दुल गफ्फार को किस अन्य नाम से भी जाना जाता था?
(a) सुलेमान
(b) बादशाह खान
(c) खान
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) बादशाह खान
Q.6 किस वायसराय ने बंगाल का विभाजन किया था?
(a) लार्ड वारेन हेस्टिंग
(b) लार्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड कर्जन
Q.7 भारत और पाकिस्तान ने ………… पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देश मतभेदों और विवादों को द्विपक्षीय रूप से सुलझाने पर सहमत हुए थे।
(a) आगरा संधि
(b) कलकत्ता संधि
(c) शिमला संधि
(d) लखनऊ संधि
(c) शिमला संधि
Q.8 निम्नलिखित में से किसने कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के कार्य का विस्तार करने में मदद की जिससे वह श्वेत क्रांति का अग्रदूत बना?
(a) बाबा आमटे
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) वर्गीज कुरियन
(d) अजर इकबाल
(c) वर्गीज कुरियन
Q.9 ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अन्य तीन संगठनों की तुलना में पहले स्थापित किया गया था?
(a) प्रार्थना समाज
(b) सत्यशोधक समाज
(c) परमहंस मंडली
(d) ब्रह्म समाज
(d) ब्रह्म समाज
Q.10 प्रार्थना समाज के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) एस. जी. रानाडे
(b) आत्माराम पांडुरंग
(c) ज्योतिबा फूले
(d) आर. सी. भंडारकर
(b) आत्माराम पांडुरंग
Q.11 1877 में, निम्नलिखित में से किस वायसराय ने महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी के रूप में स्वीकार करने के लिए एक दरबार का आयोजन किया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड रिपन
(a) लॉर्ड लिटन
Q.12 ब्रिटिश भारती की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी?
(a) 1911
(b) 1907
(c) 1905
(d) 1909
(a) 1911
Q.13 1903 में दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाधीं ने किस अखबार की स्थापना की थी?
(a) यंग इंडिया
(b) नवजीवन
(c) स्वराज हिंद
(d) इंडियन ओपिनियन
(d) इंडियन ओपिनियन
Q.14 ज्योतिबा फुले द्वारा निम्नलिखित में से किस संघ/संगठन की स्थापना की गई थी?
(a) ब्रह्म समाज
(b) सत्यशोधक समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) आर्य समाज
(b) सत्यशोधक समाज
Q.15 उस ऑपरेशन का नाम क्या था जिसके कारण हैदराबाद राज्य का भारत में विलय हुआ?
(a) ऑपरेशन पोलो
(b) ऑपरेशन एकता
(c) ऑपरेशन गेटवे
(d) ऑपरेशन सूर्योदय
(a) ऑपरेशन पोलो