प्रश्न-1) ‘मलबे का मालिक’ कहानी के कहानीकार कौन है-
(a) राजेंद्र यादव
(b) मोहन राकेश
(c) कमलेश्वर
(d) निर्मल वर्मा
(b) मोहन राकेश
प्रश्न-2) मार्तण्ड, अर्क, अंशुमाली निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द है?
(a) रोशनी
(b) चन्द्र
(c) सूर्य
(d) रेखा
(c) सूर्य
प्रश्न-3) जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते है?
(a) कर्ता
(b) करण
(c) कर्म
(d) अपादान
(c) कर्म
प्रश्न-4) ‘मैं भंगी हूं’ आत्मकथा के लेखक है?
(a) सूरजपाल चौहान
(b) मोहनदास नैमिशराय
(c) भगवान दास
(d) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(c) भगवान दास
प्रश्न-5) पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये ‘देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया?
(a) विचार का अनंत
(b) तीसरा रूख
(c) संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध
(d) अकथ कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय
(b) तीसरा रूख
प्रश्न-6) निम्न उपन्यासों में से कौन सा मृदुला गर्ग द्वारा रचित नहीं है?
(a) उसके हिस्से की धूप
(b) रुकोगी नहीं राधिका
(c) चित्त कोबरा
(d) मैं और मैं
(b) रुकोगी नहीं राधिका
प्रश्न-7) सुधी, मनीषी, बुध निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द है?
(a) पंडित
(b) धनी
(c) पति
(d) गुरु
(a) पंडित
प्रश्न-8) ‘अवधी बोली’ का अन्य नाम है-
(a) कोसली
(b) बनाफरी
(c) बैगानी
(d) मघेसी
(a) कोसली
प्रश्न-9) किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार नहीं दिया गया?
(a) 1955
(b) 1962
(c) 1965
(d) 2000
(b) 1962
प्रश्न-10) निम्न में से किस साहित्यकार को ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल क्रमानुसार अध्ययन’ के लिये ‘व्यास सम्मान’ प्रदान किया गया है?
(a) गोपेश्वर सिंह
(b) वीरभारत तलवार
(c) कमल किशोर गोयनका
(d) वीरेंद्र यादव
(c) कमल किशोर गोयनका
प्रश्न-11) हिंदी रामकाव्य परंपरा के अंतर्गत एक विशिष्ट कृति है-
(a) रामचंद्रिका
(b) कविप्रिया
(c) रसिकप्रिया
(d) विज्ञानगीता
(a) रामचंद्रिका
प्रश्न-12) गणपतिचंद्र गुप्त ने हिंदी का प्रथम कवि किसे माना है?
(a) पुण्ड
(b) सरहपाद
(c) शालिभद्र सूरि
(d) स्वंभू
(c) शालिभद्र सूरि
प्रश्न-13) रामकुमार वर्मा ने प्रेमाख्यान परंपरा का प्रवर्तक किसे माना है?
(a) कुतुबन
(b) असाइत
(c) मुल्ला दाऊद
(d) मलिक मुहम्मद जायसी
(c) मुल्ला दाऊद
प्रश्न-14) ‘दो चट्टाने’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि है?
(a) मुक्तिबोध
(b) नागार्जुन
(c) हरिवंश राय बच्चन
(d) केदारनाथ अग्रवाल
(c) हरिवंश राय बच्चन
प्रश्न-15) माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना पर ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ मिला है?
(a) वेणु लो गूंजे धरा
(b) हिमकिरीटिनी
(c) हिम तरंगिणी
(d) युग चरण
(c) हिम तरंगिणी