प्रश्‍न-1) मोहीनीअट्टम’, एक पारंपरिक नृत्‍य है। इस नृत्‍य की उत्‍पत्ति भारत के किस राज्‍य में हुयी थी?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) असम

(a) केरल

प्रश्‍न-2) वर्ष 1938 और 1939 में किसे भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष के रूप में चुना गया था?
(a) सुभाष चन्‍द्र बोस
(b) सी० राजगोपालचारी
(c) एनी बेसेण्‍ट
(d) राजेन्‍द्र प्रसाद

(a) सुभाष चन्‍द्र बोस

प्रश्‍न-3) लाखो साल पहले, भारतीय उपमहाद्वीप मुख्‍य भूमि से अलग हो गया था। इसे किस महासागर के नाम से जाना जाता है?
(a) एजीना
(b) प्रोमिथियस
(c) टाइफॉन
(d) टेथिज

(d) टेथिज

प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से किस हिमालयी क्षेत्र को शिवालिक के नाम से जाना जाता है?
(a) आंतरिक हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) मध्‍य हिमालय
(d) महान हिमालय

(b) बाह्य हिमालय

प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से किस भारतीय राज्‍य की सीमा नेपाल से नहीं लगती है?
(a) सिक्किम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) उत्‍तराखंड

(c) असम

प्रश्‍न-6) टेराकोटा मंदिरो के लिये प्रसिद्ध विष्‍णुपुर कहां स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) राजस्‍थान
(d) गुजरात

(a) पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से कौन सा दर्रा पीर पंजाल श्रृंखला से होकर मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है?
(a) रोहतांग दर्रा
(b) नाथुला दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) बरलाचला दर्रा

(a) रोहतांग दर्रा

प्रश्‍न-8) भारत के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न के प्रथम गैर भारतीय प्राप्‍तकर्ता इनमें से कौन है?
(a) नेल्‍सन मंडेला
(b) मिखाइल गार्बाचेव
(c) अब्‍दुल गफ्फार खान
(d) जोसिप ब्रोज टीटो

(c) अब्‍दुल गफ्फार खान

प्रश्‍न-9) न्‍यूट्रॉन की खोज का श्रेय निम्‍नलिखित में से किसे दिया जाता है?
(a) रदरफोर्ड
(b) जेम्‍स चैडविक
(c) जेजे थॉमसन
(d) जेम्‍स जी जूल

(b) जेम्‍स चैडविक

प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍वतंत्रता सेनानी काकोरी रेल लूट कांड में शामिल नही था?
(a) भगत सिंह
(b) अशफाकउल्‍ला खां
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) चंद्रशेखर आजा‍द

(a) भगत सिंह

प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में क्‍या रबी की एक फसल है?
(a) बाजरा
(b) तुअर
(c) गेहूं
(d) ज्‍वार

(c) गेहूं

प्रश्‍न-12) निम्‍नलिखित में से कौन सा तत्‍व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्‍सीजन
(d) सिलिकॉन

(a) हाइड्रोजन

प्रश्‍न-13) तुरी, बुंगल और पावा निम्‍न‍ में से किस राज्‍य के लोक वाद्ययंत्र है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) ओडि़शा
(d) गुजरात

(d) गुजरात

प्रश्‍न-14) पाइरोलुसाइट किसका अयस्क है?
(a) मैगनीज
(b) क्रोमियम
(c) टाइटेनियम
(d) यूरेनियम

(a) मैगनीज

प्रश्‍न-15) सामान्‍य कोशिकाओं में आनुवांशिक जानकारीयों का डीएनए से आरएनए तक प्रवाह क्‍या कहलाता है?
(a) ट्रांशपोर्टेशन
(b) ट्रांशक्रिप्‍शन
(c) ट्रांशलोकेशन
(d) ट्रांशलेशन

(b) ट्रांशक्रिप्‍शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top