प्रश्न-1) असम का ‘पोवा मक्का’ निम्न में से किसका मकबरा है?
(a) मोहम्मद शाह
(b) पीर गियासुदीन औलिया
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) ख्वाजा बंदे नवाज
(b) पीर गियासुदीन औलिया
प्रश्न-2) भारत में दालों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) उत्तराखण्ड
(a) मध्य प्रदेश
प्रश्न-3) सुभाष चन्द्र बोस का जन्म स्थल कहां है?
(a)पटना
(b) कोलकाता
(c) कटक
(d) हजारीबाग
(c) कटक
प्रश्न-4) कौन सी पंचवर्षीय योजना के तहत राउरकेला, भिलाई और दुर्गपुर के स्टील प्लांट स्थापित किये गये थे?
(a) दूसरी
(b) सातवीं
(c) तीसरी
(d) चौथी
(a) दूसरी
प्रश्न-5) किस गवर्नन जरनल को ‘सर्वोपरिता’ शुरू की नीति शुरू करने का श्रेय दिया गया?
(a) लार्ड रिचर्डसन
(b) लार्ड हेस्टिंग्स
(c) लार्ड क्लाइव
(d) लार्ड विलियमसन
(b) लार्ड हेस्टिंग्स
प्रश्न-6) मानव शरीर में थायराइड ग्रंथि के पीछे कितनी पैराथायराइड ग्रंथियां होती है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) तीन
(a) चार
प्रश्न-7) 1829 में, भारत के किस गवर्नर जनरल ने सती प्रथा को अपराध घोषित करते हुवे इसे समाप्त कर दिया?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लार्ड वेलेजली
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
प्रश्न-8) भारत का वह कौन सा प्रसिद्ध जीवाश्म स्थल है, जहां डायनासोर का एक पूर्ण कंकाल पाया गया था?
(a) वडधम, महाराष्ट्र
(b) जंस्कार घाटी, कश्मीर
(c) मनेन्द्रगढ़, छत्तीसगढ़
(d) हथनोरा, मध्य प्रदेश
(a) वडधम, महाराष्ट्र
प्रश्न-9) ‘महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप’ निम्न में से किस खेल से संबंधित है?|
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) पोलो
(d) फुटबॉल
(b) हॉकी
प्रश्न-10) भारत में पहली बार संविधान सभा के चुनाव कब हुए थे?
(a) 1949
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1946
(d) 1946
प्रश्न-11) वह कौन सा चोल शासक था, जो ‘गंगा विजेता’ के नाम से प्रसिद्ध था?
(a) राजेंद्र चोल प्रथम
(b) विजयालय चोल
(c) परान्तक चोल प्रथम
(d) गण्डरादित्य चोल
(a) राजेंद्र चोल प्रथम
प्रश्न-12) इनमें से कौन स्वतंत्र भारत का पहला फील्ड मार्शल बना था?
(a) ओम प्रकाश मल्होत्रा
(b) गोपाल गुरूनाथ बेवुर
(c) तपेश्वर नारायण रैना
(d) सैम मनेकशॉ
(d) सैम मनेकशॉ
प्रश्न-13) ‘कर्दांग मठ’ इनमें से किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
(b) हिमांचल प्रदेश
प्रश्न-14) पंजाबी भाषा लेखन के लिये ‘गुरमुखी लिपि’ किस सिख गुरू ने विकसित की थी?
(a) गुरू रामदास
(b) गुरू हरगोविंद
(c) गुरू तेग बहादूर
(d) गुरू अंगद
(d) गुरू अंगद
प्रश्न-15) “What Happened” पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) शशि थरूर
(b) हिलेरी क्लिंटन
(c) जीन ड्रेजे
(d) शायमन पेरेज
(b) हिलेरी क्लिंटन