प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित में से कौन सा उपकरण किसी सर्किट में करंट की उपस्थिति का पता लगा सकता है?
(a) गैल्‍वेनोमीटर
(b) मैग्‍नेटोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) स्फिग्‍मोमैनोमीटर

(a) गैल्‍वेनोमीटर

प्रश्‍न-2) द आर्कटिक होम ऑफ द वेदाज पुस्‍तक के लेखक कौन है?
(a) अरविंद घोष
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) मैक्‍स मूलर
(d) बिपिन चन्‍द्र पाल

(b) बाल गंगाधर तिलक

प्रश्‍न-3) प्रायद्वीप का भूमि का वह भाग होता है, जिनके ………. तरफ जल तथा एक ओर स्‍थल होता है।
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन

(d) तीन

प्रश्‍न-4) द्वीतीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे?
(a) ज्‍योतिबा फुले
(b) भीम राव अम्‍बेडकर
(c) बीपी मण्‍डल
(d) बाबू जगजीवन राम

(c) बीपी मण्‍डल

प्रश्‍न-5) मुगल सराय रेलवे स्‍टेशन का नाम निम्‍न में से किसके नाम पर रखा गया है?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) गोपाल कृष्‍ण गोखले
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) दीन दयाल उपाध्‍याय

(d) दीन दयाल उपाध्‍याय

प्रश्‍न-6) 1939 में, भारत के स्‍वतंत्रता संघर्ष के दौरान, निम्‍नलिखित में से कौन अखिल भारतीय राज्‍य लोक सम्‍मेलन के अध्‍यक्ष बने थे?
(a) सी राजगोपालचारी
(b) विनोबा भावे
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी

(c) जवाहर लाल नेहरू

प्रश्‍न-7) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मौलि‍क अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(a) अनुच्‍छेद 32
(b) अनुच्‍छेद 38
(c) अनुच्‍छेद 40
(d) अनुच्‍छेद 36

(a) अनुच्‍छेद 32

प्रश्‍न-8) क्लिनिकल थर्मामीटर केवल मानव शरीर का ताममान को मापने के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिये यह 350 C से ………… तक की सीमा का तापमान प्रदर्शित करता है।
(a) 350 C
(b) 440 C
(c) 420 C
(d) 480 C

(c) 420 C

प्रश्‍न-9) स्‍थलाकृतिक मानचित्रों में रेलवे लाइनों और टेलिफोन लाइनों को किस रंग में दर्शाया जाता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) काला
(d) नीला

(c) काला

प्रश्‍न-10) प्रत्‍येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर 13 से 15 जनवरी तक गंगा सागर मेला कहां लगता है?
(a) उत्‍तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) उत्‍तर प्रदेश

(b) पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न-11) इनमें से कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है?
(a) विटामिन C
(b) विटामिन A
(c) विटामिन K
(d) विटामिन D

(a) विटामिन C

प्रश्‍न-12) इनमें से कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है?
(a) नर्मदा
(b) कृष्‍णा
(c) गोदावरी
(d) लूनी

(c) गोदावरी

प्रश्‍न-13) इनमें से भारत की कौन सी बंदरगाह का नाम बदल कर दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है?
(a) मोरमुगो
(b) तुतिकोरिन
(c) कोचिन
(d) कांडला

(d) कांडला

प्रश्‍न-14) चेरव लोक नृत्‍य निम्‍न में से किस राज्‍य में किया जाता है?
(a) गोवा
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) छत्‍तीसगढ़

(c) मिजोरम

प्रश्‍न-15) इनमें से किस शहर में तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन हुवा था?
(a) पाटलिपुत्र
(b) श्रावस्‍ती
(c) तक्षशिला
(d) रंगून

(a) पाटलिपुत्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top