General Studies Part - 38

प्रश्‍न-1) “Line on my terms: From the grassroots to the corridors of power” किसकी आत्‍मकथा है?
  • (a) पी० चिदंबरम
  • (b) जसवंत सिंह
  • (c) शरद पवार
  • (d) लाल कृष्‍ण आडवाणी
प्रश्‍न-2) मैत्री एक्‍सप्रेस भारत तथा ………… के बीच चलने वाली एक अंतर्राष्‍ट्रीय रेलगाड़ी है।
  • (a) पाकिस्‍तान
  • (b) भूटान
  • (c) बांग्‍लादेश
  • (d) नेपाल
प्रश्‍न-3) हैदराबाद शहर के संस्‍थापक कौन थे?
  • (a) नासिर जंग
  • (b) निजाम उल मुल्‍क
  • (c) सलाबत जंग
  • (d) सेखाबत जंग
प्रश्‍न-4) भटियाली निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का लोक संगीत है?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) पश्चिम बंगाल
  • (c) कर्नाटक
  • (d) केरल
प्रश्‍न-5) सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्‍तुत की थी?
  • (a) 1985
  • (b) 1986
  • (c) 1988
  • (d) 1984
प्रश्‍न-6) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में राज्‍य में विधानसभा  के गठन का प्रावधान है?
  • (a) 165
  • (b) 168
  • (c) 163
  • (d) 167
प्रश्‍न-7) किस देश के वास्‍तुकार ने दिल्‍ली के लोटस मंदिर को डिजाइन किया था?
  • (a) जर्मनी
  • (b) संयुक्‍त अरब अमीरात
  • (c) ईरान
  • (d) जापान
प्रश्‍न-8) सभी जीवों में पोषण की प्रक्रिया में पहले चरण के दौरान ग्‍लूकोज के छह कार्बन अणुओं में से विखंडित हुए तीन कार्बन अणुओं को क्‍या कहा जाता है?
  • (a) पाइरूवेट
  • (b) ईथेन
  • (c) मीथेन
  • (d) ब्‍यूटेन
प्रश्‍न-9) ……………….. का अर्थ वह धन है जो पहले ही व्‍यय किया जा चुका है और जिसे पुन: प्राप्‍त नहीं किया जा सकता है।
  • (a) विकल्‍प लागत
  • (b) प्रतिस्‍थापन लागत
  • (c) अध्‍यारोपित लागत
  • (d) निमग्‍न लागत
प्रश्‍न-10) आर्द्रभूमि पर ‘रामसर संधि’ किस वर्ष लागू हुई थी?
  • (a) 1978
  • (b) 1982
  • (c) 1984
  • (d) 1991
प्रश्‍न-11) गुजरात की सीमा किस पड़ोसी देश के साथ लगती है?
  • (a) पाकिस्‍तान
  • (b) बांग्‍लादेश
  • (c) भूटान
  • (d) नेपाल
प्रश्‍न-12) अध्‍यक्ष मोतीलाल नेहरू एवं आठ अन्‍य कांग्रेस नेताओं ने भारत के संविधान का प्रारूप किस वर्ष तैयार किया था?
  • (a) 1925
  • (b) 1950
  • (c) 1928
  • (d) 1930
प्रश्‍न-13) कौन सा ग्रह, सल्‍फ्यूरिक एसिड के घने सफेद और पीले बादलों से बना है?
  • (a) शुक्र ग्रह
  • (b) नेप्‍च्‍यून
  • (c) मंगल ग्रह
  • (d) अरूण
प्रश्‍न-14) निम्‍नलिखित में से किसने “Citizen Delhi : My Life, My Times” पुस्‍तक लिखी है?
  • (a) शीला दीक्षित
  • (b) अरुण जेटली
  • (c) अरविंद केजरीवाल
  • (d) हर्षवर्धन
प्रश्‍न-15) कौन सा भारतीय पर्वत विशालकाय पिरामिड जैसा दिखाई देता है और इसका एक समतल शिखर क्षेत्र तथा दो चोटियां है?
  • (a) नंदा देवी
  • (b) साल्‍तोरो कांगड़ी
  • (c) कामेट पर्वत
  • (d) मामोस्‍तोंग कांगड़ी
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
A
2
C
7
C
12
C
3
B
8
A
13
A
4
B
9
D
14
A
5
C
10
B
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top