प्रश्‍न-1) पर्वत की तलहटी को क्‍या कहते है?
(a) द्रोण
(b) बेसिन
(c) घाटी
(d) उपत्‍यका

(d) उपत्‍यका

प्रश्‍न-2) अम्‍बर पनघट में डुबो रही, तारा घट ऊषा नागरी प्रस्‍तुत पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) श्‍लेष
(c) रूपक
(d) उपमा

(c) रूपक

प्रश्‍न-3) मसृण का विलोम शब्‍द है-
(a) कम
(b) रूक्ष
(c) साबुत
(d) गाफिल

(b) रूक्ष

प्रश्‍न-4) खड़ी बोली हिंदी का अन्‍य सही नाम है?
(a) भारती
(b) कौरवी
(c) हरियाणवी
(d) हिंदी

(b) कौरवी

प्रश्‍न-5) किस छंद का प्रथम व अंतिम शब्‍द एक सा होता है?
(a) रोला
(b) दोहा
(c) सोरठा
(d) कुंडलिया

(d) कुंडलिया

प्रश्‍न-6) वाच्‍य के कितने भेद होते है?
(a) दो
(b) पांच
(c) सात
(d) तीन

(d) तीन

प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द पुलिंग है?
(a) भवदीया
(b) डिबिया
(c) साध्‍वी
(d) संचालक

(d) संचालक

प्रश्‍न-8) अपराध बोध से होने वाली ग्‍लानि वाक्‍यांश के लिये एक शब्‍द खिये-
(a) लज्‍जा
(b) निंदा
(c) आत्‍मग्‍लानि
(d) पश्‍चाताप

(d) पश्‍चाताप

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से रीतिकाल के कवि है?
(a) तुलसीदास
(b) कबीरदास
(c) वृंद
(d) सूरदास

(c) वृंद

प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से कौन से शब्‍द में की मात्रा का प्रयोग हुवा है?
(a) क्रिया
(b) वर्षा
(c) रिपु
(d) वृष्टि

(c) रिपु

प्रश्‍न-11) अज्ञेय जी को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्‍कार मिला है?
(a) भग्‍नदूत
(b) इत्‍यलम
(c) हरी घास पर क्षण भर
(d) कितनी नावों में कितनी बार

(d) कितनी नावों में कितनी बार

प्रश्‍न-12) राम से टहला भी नहीं जाता। वाक्‍य में वाच्‍य का भेद है-
(a) कर्मणि वाच्‍य
(b) कर्मवाच्‍य
(c) कर्तृवाच्‍य
(d) भाववाच्‍य

(d) भाववाच्‍य

प्रश्‍न-13) निम्‍नलिखित में से कौन सा शब्‍द स्‍त्रीलिंग है?
(a) गमन
(b) न्‍याय
(c) उपलब्धि
(d) आकलन

(c) उपलब्धि

प्रश्‍न-14) किस समास में सभी पद प्रधान होते है?
(a) द्वंद्व समास
(b) द्विगु समास
(c) तत्‍पुरुष समास
(d) कर्मधारय समास

(a) द्वंद्व समास

प्रश्‍न-15) वट पीपल के लेखक कौन है?
(a) हरिवंशराय बच्‍चन
(b) निर्मल वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) रामकुमार वर्मा

(c) रामधारी सिंह दिनकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top