प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित मे से सामासिक पद चुनिये-
(a) वायुवेग
(b) वीर का पुत्र
(c) राह का खर्च
(d) पथ से भ्रष्‍ट

(a) वायुवेग

प्रश्‍न-2) ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति किस कवि की है?
(a) कबीरदास
(b) रैदास
(c) हरिदास निरंजनी
(d) दादूदयाल

(b) रैदास

प्रश्‍न-3) रामविलास शर्मा को साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(a) 1970
(b) 1975
(c) 1998
(d) 1973

(a) 1970

प्रश्‍न-4) ‘तेलुगू’ शब्‍द की उत्‍पत्ति निम्‍नलिखित किस शब्‍द से हुई है?
(a) तुपानु
(b) त्रिलिंग
(c) मालिष
(d) मौदुर

(b) त्रिलिंग

प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से कौन सा स्‍त्रीलिंग शब्‍द है?
(a) नमक
(b) लौंग
(c) भात
(d) पनीर

(b) लौंग

प्रश्‍न-6) हिंदी अकादमी शलाका सम्‍मान की पुरस्‍कार राशि है-
(a) एक लाख
(b) तीन लाख
(c) पचास हजार
(d) पांच लाख

(d) पांच लाख

प्रश्‍न-7) भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 210 में निर्देशित है-
(a) संसद में प्रयुक्‍त होने वाली भाषा के बारे में
(b) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
(c) राज्‍य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
(d) संघ की राजभाषा के बारे में

(b) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में

प्रश्‍न-8) सन 1968 में किस साहित्‍यकार को ज्ञानपीठ पुरस्‍कार मिला था?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्‍स्‍यायन ‘अज्ञेय’

(c) सुमित्रानंदन पंत

प्रश्‍न-9) नंददास इनमें से किस ग्रंथ के लेखक हैं?
(a) भाव विलास
(b) ललित ललाम
(c) रस मंजरी
(d) छत्रसाल शतक

(c) रस मंजरी

प्रश्‍न-10) ‘केंद्रीय हिंदी निदेशालय’ की स्‍थापना कब हुई?
(a) 1973
(b) 1981
(c) 1952
(d) 1960

(d) 1960

प्रश्‍न-11) मूल अकर्मक धातुओं के साथ प्रत्‍यय जोड़कर बनाई गई क्रिया धातुएं क्‍या कहलाती है?
(a) संयुक्‍त धातु
(b) द्विकर्मक धातु
(c) साधित सकर्मक धातु
(d) समस्‍त धातु

(c) साधित सकर्मक धातु

प्रश्‍न-12) सुमित्रानंदन पंत को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्‍कार मिला?
(a) स्‍वर्णधूलि
(b) लोकायतन
(c) युगवाणी
(d) चिदाम्‍बरा

(d) चिदाम्‍बरा

प्रश्‍न-13) ब्रजभाषा का विकास किस अप्रभंश से हुआ है?
(a) शौरसेनी
(b) पैशाची
(c) मागधी
(d) अर्द्ध मागधी

(a) शौरसेनी

प्रश्‍न-14) हिन्‍दी आकृति की दृष्टि से निम्‍नलिखित में से किस प्रकार की भाषा है?
(a) प्रश्लिष्‍ट योगात्‍मक
(b) अयोगात्‍मक
(c) श्लिष्‍ट योगात्‍मक
(d) अश्लिष्‍ट योगात्‍मक

(c) श्लिष्‍ट योगात्‍मक

प्रश्‍न-15) इनमें से कौन भक्तिकालीन कवि नहीं है?
(a) बिहारी
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) तुलसीदास
(c) कबीरदास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top