General Studies Part - 24

प्रश्‍न1) योग का वर्णन, निम्‍नलिखित में से किस वेद में किया गया है?
  • (a) सामवेद
  • (b) अथर्ववेद
  • (c) ऋग्‍वेद
  • (d) यजुर्वेद
प्रश्‍न2) नीलगिरी पर्वतमाला किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) महाराष्‍ट्र
  • (c) ओडि़शा
  • (d) उत्‍तराखण्‍ड
प्रश्‍न3) नेहरू पर्वतारोहण संस्‍थान कहां पर स्थित है?
  • (a) उत्‍तरकाशी
  • (b) हरिद्वार
  • (c) नैनीताल
  • (d) पौड़ी
प्रश्‍न4) हिमालयन गजेटियर के प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक कौन है?
  • (a) पी. बैरन
  • (b) ई. एटकिंसन
  • (c) जिम कार्बेट
  • (d) जे. विल्‍सन
प्रश्‍न5) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्‍तराखण्‍ड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है?
  • (a) गंगोत्री राष्‍ट्रीय पार्क
  • (b) राजाजी राष्‍ट्रीय पार्क
  • (c) नंदा देवी राष्‍ट्रीय पार्क
  • (d) गोविन्‍द राष्‍ट्रीय पार्क
प्रश्‍न6) सम्राट जहांगीर को कहां पर दफन किया गया?
  • (a) आगरा
  • (b) दिल्‍ली
  • (c) लाहौर
  • (d) श्रीनगर
प्रश्‍न7) निमनलिखित में से किस वर्ष इनफील्‍ड राइफल भारत में प्रवर्तित की गई?
  • (a) 1852
  • (b) 1853
  • (c) 1854
  • (d) 1856
प्रश्‍न8) बृहदारण्‍यक उपनिषद में अजातशत्रु को कहां का राजा कहा गया है?
  • (a) काशी
  • (b) कोशल
  • (c) अंग
  • (d) मगध
प्रश्‍न9) हर्ष ने कौन सी उपाधि ग्रहण की थी?
  • (a) परम भागवत
  • (b) परमादित्‍य भक्‍त
  • (c) परम सौगात
  • (d) परम माहेश्‍वर
प्रश्‍न10) निम्‍नलिखित में से किस गुप्‍त राजा का एक अन्‍य नाम देवगुप्‍त था?
  • (a) चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम
  • (b) समुद्रगु्प्‍त
  • (c) चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय
  • (d) कुमारगुप्‍त
प्रश्‍न11) कम्‍बोडिया का अंगकोर वाट मंदिर किसको समर्पित था?
  • (a) बुद्ध
  • (b) तारा
  • (c) शिव
  • (d) विष्‍णु
प्रश्‍न12) बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश निम्‍नलिखित में से किस शिष्‍य को दिया था?
  • (a) आनंद
  • (b) सारिपुत्र
  • (c) सुभद्र
  • (d) उपालि
प्रश्‍न13) पाटलिपुत्र का संस्‍थापक कौन था?
  • (a) बिम्बिसार
  • (b) अजातशत्रु
  • (c) उदयभद्र
  • (d) शिशुनाग
प्रश्‍न14) इनामगांव भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) मध्‍य प्रदेश
  • (b) आंध्र प्रदेश
  • (c) महाराष्‍ट्र
  • (d) गुजरात
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित सुल्‍तानों में से किसका जैन विद्वानों से घनिष्‍ठ संबंध था?
  • (a) कुतुबुदीन ऐबक
  • (b) बलबन
  • (c) अलाउदीन खिलजी
  • (d) मोहम्‍मद बिन तुगलक
Answers of the above questions
1
C
6
C
11
D
2
A
7
D
12
C
3
A
8
A
13
C
4
B
9
D
14
C
5
A
10
C
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top