General Studies Part - 22

प्रश्‍न1) स्‍वेज नहर के बन जाने के बाद भारत और यूरोप के मध्‍य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
  • (a) 5 हजार किमी
  • (b) 7 हजार किमी
  • (c) 8 हजार किमी
  • (d) 10 हजार किमी
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित नदियों में से किसके मुहाने पर पंक्षी के पंजे की आकृति वाला डेल्‍टा बनता है?
  • (a) हांग हो
  • (b) नील
  • (c) डेन्‍यूब
  • (d) मिसीसिपी
प्रश्‍न3) निम्‍नलिखित में से कौन लोरेन्‍ज वक्र द्वारा मापा जाता है?
  • (a) अशिक्षा
  • (b) बेरोजगारी
  • (c) जनसंख्‍या वृद्धि दर
  • (d) आय की विषमता
प्रश्‍न4) भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मेरीन बायोडाइवर्सिटी किस शहर में स्थित है?
  • (a) भावनगर
  • (b) जामनगर
  • (c) मुम्‍बई
  • (d) पुडुचेरी
प्रश्‍न5) डाचिगम राष्‍ट्रीय उद्यान निम्‍नलिखित में से किससे संबंधित है?
  • (a) कस्‍तूरी मृग
  • (b) गोल्‍डेन ओरियोल
  • (c) येलो थ्रोटेड मार्टन
  • (d) हंगुल या कश्‍मीर स्‍टैग
प्रश्‍न6) विश्‍व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
  • (a) 22 मार्च
  • (b) 22 मई
  • (c) 23 जून
  • (d) 16 अप्रैल
प्रश्‍न7) निम्‍नलिखित में से कौन मृदा से संबंधित है?
  • (a) इडेफिक
  • (b) क्‍लाइमेटिक
  • (c) बायोटिक
  • (d) टोपोग्राफी
प्रश्‍न8) निम्‍न में से किसमें ओजोन की सांद्रता सर्वाधिक मिलती है?
  • (a) ट्रोपोस्फियर
  • (b) मेसोस्‍फीयर
  • (c) स्‍ट्रैटोस्फियर
  • (d) इक्‍सोस्‍फीयर
प्रश्‍न9) कौन सा फाइबर गोल्‍डन फाइबर कहा जाता है?
  • (a) कपास
  • (b) जूट
  • (c) रेयान
  • (d) ऊन
प्रश्‍न10) किस सुल्‍तान ने अपने महल के खूबसूरत भित्ति चित्रों को मिटाने का आदेश दिया था?
  • (a) मुबारक शाह खिलजी
  • (b) मोहम्‍मद बिन तुगलक
  • (c) फिरोज शाह तुगलक
  • (d) अलाउदीन खिलजी
प्रश्‍न11) किस भारतीय राजनियक को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अवास्‍तविक विचारों वाला सांता क्‍लाज कहा गया था?
  • (a) के. कामराज
  • (b) सुब्रमणियम स्‍वामी
  • (c) राज नारायण
  • (d) जयप्रकाश नारायण
प्रश्‍न12) 1929 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के लाहौर सत्र के दौरान, किसी दिन विशेष को पूर्ण स्‍वराज दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। स्‍वतंत्र भारत में उसी तारिख को निम्‍न में से किसे मनाने को चुना गया था?
  • (a) सेना दिवस
  • (b) गणतंत्र दिवस
  • (c) स्‍वतंत्रता दिवस
  • (d) राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस
प्रश्‍न13) कौन से प्रसिद्ध सूफी संत को चिराग ए दिल्‍ली के रूप में जाना जाता है?
  • (a) बख्तियार काकी
  • (b) निजामुदीन औलिया
  • (c) शेख नसीरूदीन महमूद
  • (d) अमीर खुशर
प्रश्‍न14) 1946 में, संविधान सभा के उद्धाटन सत्र में अध्‍यक्ष के रूप में किसने अध्‍यक्षता की थी?
  • (a) राजेन्‍द्र प्रसाद
  • (b) सच्चिदानंद सिन्‍हा
  • (c) सी राजागोपालचारी
  • (d) जे. बी. कृपलानी
प्रश्‍न15) प्राचीन गणित पुस्‍तक सुल्‍वा सूत्र किसके द्वारा लिखी गयी है?
  • (a) आर्यभट्ट
  • (b) ब्रह्मगुप्‍त
  • (c) भास्‍कराचार्य
  • (d) बौधायन
Answers of the above questions
1
B
6
B
11
B
2
D
7
A
12
B
3
D
8
C
13
C
4
B
9
B
14
B
5
D
10
C
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top