प्रश्न-1) किसे ‘भारतीय पक्षी विज्ञान के जनक’ के रूप में जाना जाता है
(a) जॉन जेम्स ऑडबोन
(b) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
(c) कोनराड लोरेंज
(d) सलीम अली
(b) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
प्रश्न-2) किस तापमान पर लोहा पिघलता है?
(a) 1638० सेल्सियस
(b) 1683० सेल्सियस
(c) 1538० सेल्सियस
(d) 1583० सेल्सियस
(c) 1538० सेल्सियस
प्रश्न-3) 1905 में सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी की स्थापना किसने की थी?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) ऐनी बेसेंट
(c) राजा राम मोहन राय
(d) सैय्यद अहमद खान
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
प्रश्न-4) निम्नलिखित में से किस खेल का संबंध ‘देवधर ट्रॉफी’ से है?
(a) गोल्फ
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) फुटबाल
(c) क्रिकेट
प्रश्न-5) भारतीय मूल की सुप्रसिद्ध सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में रिकार्ड …………. दिन बिताये थे।
(a) 150
(b) 175
(c) 195
(d) 200
(c) 195
प्रश्न-6) किस वर्ष कलकत्ता ब्रिटिश भारत की राजधानी बना था?
(a) 1756
(b) 1765
(c) 1772
(d) 1727
(c) 1772
प्रश्न-7) सुगौली संधि ब्रिटिश और ………….. के बीच हुयी थी।
(a) मराठा
(b) गोरखा
(c) बंगाल के नवाब
(d) अवध के नवाब
(b) गोरखा
प्रश्न-8) दाचीगाम अभयारण्य कहां स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) छत्तीसगढ़
(c) असम
(d) कर्नाटक
(a) जम्मू कश्मीर
प्रश्न-9) प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड हार्डिंग
प्रश्न-10) निम्नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) लक्षद्वीप
(b) दादर व नगर हवेली
(c) पुदुचेरी
(d) दमन और दीव
(a) लक्षद्वीप
प्रश्न-11) रानी नायकी देवी को उस महिला के रूप में याद किया जाता है जिन्होने वर्ष 1178 में ………….. को हराया था।
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) अल सलीम मोहम्मद
(c) मोहम्मद गोरी
(d) मोहम्मद अल बकीर
(c) मोहम्मद गोरी
प्रश्न-12) नोबेल पुरस्कार प्रति वर्ष 6 श्रेणियों में दिया जाता है, निम्नलिखित में से कौन सा उस श्रेणी में सम्मिलित नहीं है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) अर्थशास्त्र
(c) गणित
(d) साहित्य
(c) गणित
प्रश्न-13) हिमांचल प्रदेश में व्यास नदी पर बने महाराणा प्रताप जलाशय को …………… नाम से भी जाना जाता है।
(a) टिहरी बांध
(b) धरोई बांध
(c) उकाई बांध
(d) पौंग बांध
(d) पौंग बांध
प्रश्न-14) हरित क्रांति भारत की किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आरंभ की गई थी?
(a) सातवीं
(b) पांचवी
(c) दूसरी
(d) तीसरी
(d) तीसरी
प्रश्न-15) श्रेणी प्रथम में कितनी मिनीरत्न कंपनिया सम्मिलित है?
(a) 55
(b) 56
(c) 59
(d) 47
(c) 59
More Related Post
- Modern History MCQ In Hindi – 4
- Modern History MCQ In Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 5
- Physics MCQ in Hindi – 4
- Physics MCQ in Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 2
- Physics MCQ in Hindi – 1
- General Science Questions In Hindi – 4
- General Science Questions In Hindi – 3
- General Science Questions In Hindi – 2