प्रश्न-1) लैटेराइट मिट्टी में ……………….. प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) फास्फोरस
(b) पोटैशियम
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) आयरन ऑक्साइड
(d) आयरन ऑक्साइड
प्रश्न-2) अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 31 अक्टूबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 9 अगस्त
(d) 16 सितंबर
(d) 16 सितंबर
प्रश्न-3) भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 21 सितंबर
(b) 9 फरवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 23 मार्च
(c) 24 जनवरी
प्रश्न-4) ‘मेखला चादर’ निम्न में से किस राज्य का पारंपरिक परिधान है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) त्रिपुरा
(d) ओडि़शा
(a) असम
प्रश्न-5) निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर, चोल साम्राज्य का एक उदाहरण है?
(a) ऐरावतेश्वर मंदिर
(b) चेन्नाकेशव मंदिर
(c) विरूपाक्ष मंदिर
(d) बादामी गुफा मंदिर
(a) ऐरावतेश्वर मंदिर
प्रश्न-6) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है?
(a) नागालैंड
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) अरूणांचल प्रदेश
(b) मिजोरम
प्रश्न-7) रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(a) कालिंदी
(b) पारूशिनी
(c) शुतुद्री
(d) अस्किनी
(b) पारूशिनी
प्रश्न-8) भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी?
(a) रूमा पाल
(b) फातिमा बीबी
(c) लीला सेठ
(d) इंदु मल्होत्रा
(c) लीला सेठ
प्रश्न-9) ‘कैपिटल एंड ग्रोथ’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) एडम स्मिथ
(b) ए आर रोडॉन
(c) जॉन हिक्स
(d) केनेथ ऐरो
(c) जॉन हिक्स
प्रश्न-10) श्वेतांबर और दिगंबर किस समुदाय के दो संप्रदाय है।
(a) जैन
(b) मराठा
(c) पारसी
(d) बौद्ध
(a) जैन
प्रश्न-11) निम्नलिखित में से कौन सा भारत पाकिस्तान सीमा पर पारगमन बिंदु नहीं है?
(a) गंडा सिंह वाला
(b) वाघा
(c) अटारी
(d) सीकर
(d) सीकर
प्रश्न-12) छत्रपति शिवाजी और सोयराबाई ने अपने पुत्र का नाम ………. रखा था।
(a) नारायण
(b) संभाजी
(c) शाहजी
(d) राजाराम
(d) राजाराम
प्रश्न-13) इनमें से कौन स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी थे?
(a) के० डी० जाधव
(b) नॉर्मन प्रिचर्ड
(c) कर्णम मल्लेश्वरी
(d) लिएंडर पेस
(a) के० डी० जाधव
प्रश्न-14) ‘द वेलिंग वॉल’ निम्नलिखित में से किस धर्म से संबंधित है?
(a) यहूदी
(b) ईसाई
(c) बाहाइस
(d) शिया
(a) यहूदी
प्रश्न-15) पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश्
(d) महाराष्ट्र
(b) केरल