Mathematics Questions Part - 01

प्रश्‍न-1) एक दुकानदार किसी वस्‍तु की अंकित मूल्‍य पर 20 प्रतिशत की छूट देता है और उसे 25 प्रतिशत का लाभ मिलता है, जो 80 रूपये है। दी गयी छूट की राशि ज्ञात किजिये?
 
  • (a) 120 रूपये
  • (b) 100 रूपये
  • (c) 115 रूपये
  • (d) 130 रूपये
प्रश्‍न-2) किसी वस्‍तु को विक्रय मूल्‍य पर बेचने पर 170 प्रतिशत लाभ मिला। अगर क्रय मूल्‍य 20 प्रतिशत बढ़ जाये तो लाभ कितना होगा?
  • (a) 120 प्रतिशत
  • (b) 130 प्रतिशत
  • (c) 110 प्रतिशत
  • (d) 125 प्रतिशत
प्रश्‍न-3) यदि x  एक वास्‍तविक संख्‍या इस प्रकार है कि x3 + 4x = 8 , तो  x7 + 64x2 का मान है
  • (a) 112
  • (b) 120
  • (c) 128
  • (d) 136
प्रश्‍न-4) 6 प्रेक्षणों का माध्‍य 80 है। एक नया प्रेक्षण जिसका मान 150 है, जोड़ दिया गया तो अब सात प्रेक्षणों का माध्‍य होगा
 
  • (a) 240
  • (b) 120
  • (c) 90
  • (d) 80
प्रश्‍न-5) यदि 10 बच्‍चे 10 पृष्‍ठ 10 मिनट में लिख सकते है तो 5 बच्‍चे 5 पृष्‍ठ लिखेंगे-
 
  • (a) 25 मिनट में
  • (b) 5 मिनट में
  • (c) 10 मिनट में
  • (d) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
प्रश्‍न-6) कुछ व्‍यक्तियों ने किसी काम को 18 दिन में पूरा करने का वायदा किया किन्‍तु उनमें से 6 व्‍यक्ति छुट्टी पर चले गए। शेष व्‍यक्तियों ने उस काम को पूरा करने में 20 दिन लगाए। आरम्‍भ में कितने व्‍यक्ति थे?
 
  • (a) 55
  • (b) 62
  • (c) 56
  • (d) 60
प्रश्‍न-7) गाय और मुर्गियों के एक झुण्‍ड में पैरों की संख्‍या, सिरो की संख्‍या के दुगुने से 14 अधिक है। बताइये इस झुण्‍ड में कुल कितनी गाय है?
 
  • (a) 7
  • (b) 9
  • (c) 11
  • (d) 12
प्रश्‍न-8) यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो उस समय घण्‍टे एवं मिनट की सुइयों के बीच कितनी डिग्री का कोण बनेगा?
 
  • (a) 1200
  • (b) 950
  • (c) 750
  • (d) 450
प्रश्‍न-9) एक लड़के को किसी संख्‍या को 7/8 से गुणा करने के लिये कहा गया था। उसने संख्‍या को 17/8 से गुणा किया और उसे सही उत्‍तर से 30 ज्‍यादा प्राप्‍त हुआ। वह संख्‍या थी
 
  • (a) 24
  • (b) 3
  • (c) 8
  • (d) 21
प्रश्‍न-10) एक पहिये की त्रिज्‍या 21 सेमी है। 792 मीटर की दूरी तय करने में उसे कितने चक्‍कर लगाने होंगे ?
 
  • (a) 400
  • (b) 600
  • (c) 200
  • (d) 300
Answers of the above questions
1
B
6
D
2
D
7
A
3
C
8
D
4
C
9
A
5
C
10
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top