प्रश्न-1) स्वतंत्र भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश इनमें से कौन था?
(a) बिजन मुखर्जी
(b) ए० आर० सरकार
(c) हरिलाल कानिया
(d) चन्द्रचूड़
(c) हरिलाल कानिया
प्रश्न-2) भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 250
(b) 235
(c) 245
(d) 240
(a) 250
प्रश्न-3) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व कहां स्थित है?
(a) लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
(b) रणथंभौर, राजस्थान
(c) पश्चिम चंपारण, बिहार
(d) चंद्रपुर, महाराष्ट्र
(c) पश्चिम चंपारण, बिहार
प्रश्न-4) निम्नलिखित में से कौन सा पार्क यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भारत का पहला (d) ‘मिश्रित विश्व विरासत स्थल’ है?
(a) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
(c) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(a) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्न-5) गिनी गुणांक का प्रयोग किसके लिये किया जाता है?
(a) आय समानता को मापने के लिये
(b) आय असमानता को मापने के लिये
(c) आय वितरण को मापने के लिये
(d) लाभ हानि को मापने के लिये
(b) आय असमानता को मापने के लिये
प्रश्न-6) अरबिंदो घोष का जन्म कलकत्ता में …………….. को हुआ था?
(a) 29 अक्टूबर, 1765
(b) 15 अगस्त, 1972
(c) 15 अगस्त, 1872
(d) 25 सितंबर, 1860
(c) 15 अगस्त, 1872
प्रश्न-7) ऑक्सेलिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
(a) आंवला
(b) इमली
(c) नींबू
(d) पालक
(d) पालक
प्रश्न-8) उत्तर भारत में रहने वाले भारतीय ऋषि ……….. द्वारा तीसरी शताब्दी में कामसूत्र का मूल रूप से संकलन किया गया था।
(a) वेद व्यास
(b) वात्स्यायन
(c) कौटिल्य
(d) वाल्मीकि
(b) वात्स्यायन
प्रश्न-9) जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) RBI गवर्नर
(b) SEBI के अध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) केंद्रीय वित्तमंत्री
(d) केंद्रीय वित्तमंत्री
प्रश्न-10) भारतीय राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पहली बार किस राजनीतिक अवसर पर गाया गया था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896
प्रश्न-11) मनिका बत्रा निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेबल टेनिस
(b) जिमनास्टिक
(c) क्रिकेट
(d) बैडमिंटन
(a) टेबल टेनिस
प्रश्न-12) पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारा जाने वाला अंतिम मौर्य शासक कौन था?
(a) बिंदुसार
(b) बृहद्रथ
(c) दशरथ
(d) देववर्मन
(b) बृहद्रथ
प्रश्न-13) अनुच्छेद ……………. के तहत संविधान, चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के लिये चुनाव कराने के लिये बाध्य करता है?
(a) 324
(b) 298
(c) 330
(d) 312
(a) 324
प्रश्न-14) बाथोलिथ, निम्नलिखित में से किसका प्रकार है?
(a) घाटी
(b) द्वितीयक प्रदूषक
(c) आग्नेय चट्टान
(d) महासागर धारा
(c) आग्नेय चट्टान
प्रश्न-15) भारत रत्न पुरस्कार का शुभारंभ किस वर्ष किया गया था?
(a) 1950
(b) 1954
(c) 1953
(d) 1956
(b) 1954
More Related Post
- Modern History MCQ In Hindi – 4
- Modern History MCQ In Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 5
- Physics MCQ in Hindi – 4
- Physics MCQ in Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 2
- Physics MCQ in Hindi – 1
- General Science Questions In Hindi – 4
- General Science Questions In Hindi – 3
- General Science Questions In Hindi – 2