APS Previous Year Question Paper 2024

(सामान्य ज्ञान, प्रश्न संख्या 1 से 50)

प्र.1) निम्न में से कौन सा उत्तर प्रदेश का उच्चतम बिंदु है?

(A) कैमूर पहाड़ियाँ

(B) अमसोट चोटी

(C) सोनपार पहाड़ियां

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : B

प्र.2) चन्द्रयान-3 : चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भारत का मिशन किस तिथि को प्रक्षेपित किया गया था?

(A) 14 जून, 2023

(B) 14 जुलाई, 2023

(C) 16 जुलाई, 2023

(D) 15 जुलाई, 2023

Answer : B

प्र.3) ‘बिपरजॉय’ चक्रवात का संबंध किस सागर से है?

(A) अरब सागर

(B) काला सागर

(C) पीला सागर

(D) हिंद महासागर

Answer : A

प्र.4) ‘गोलकोंडा किला’ भारत में कहां स्थित है?

(A) पंजाब

(B) दिल्ली

(C) तेलंगाना

(D) राजस्थान

Answer : C

प्र.5) ‘थामस कप’ निम्नलिखित में से किस एक खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) वॉलीबॉल

Answer : A

प्र.6) नैसकॉम एक भारतीय गैर लाभकारी, गैर सरकारी व्यापार संघ है, जो मुख्य रूप से भारत के प्रौद्योगिकी उद्योग पर केंद्रित है। नैसकॉम का पूर्ण रूप है-

(A) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिस्टम एंड सॉफ्टवेयर कम्पनीज़

(B) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरीटी

(C) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कॉरपोरेशन

(D) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कम्पनीज़

Answer : D

प्र.7) बजट अधिनियम के निम्नलिखित चरणों को सही क्रम में रखिए-

  • आम बहस
  • विनियोग विधेयक
  • वित्त विधेयक
  • अनुदान मांगों पर मतदान
  • विधायिका को प्रस्तुतीकरण

(A) 1, 2, 3, 4, 5

(B) 5, 1, 3, 4, 2

(C) 5, 1, 4, 2, 3

(D) 5, 1, 4, 3, 2

Answer : D

प्र.8) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राज्य की वाद-योग्यता से संबंधित है?

(A) अनुच्छेद-300

(B) अनुच्छेद-200

(C) अनुच्छेद-100

(D) अनुच्छेद-330

Answer : A

प्र.9) खानवा का युद्ध कब हुआ था?

(A) 16 मार्च, 1527

(B) 16 मार्च, 1528

(C) 15 मार्च, 1527

(D) 15 मार्च, 1529

Answer : A

प्र.10) मनुस्मृति के टीकाकार कौन थे?

(A) महादेव

(B) महेन्द्र

(C) कुल्लूक भट्ट

(D) रक्षित

Answer : C

प्र.11) “मृच्छकटिक” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?

(A) शूद्रक

(B) विक्रमादित्य

(C) बाणभट्ट

(D) कल्हण

Answer : A

प्र.12) निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल बिच्छू – बूटी (नेटल) की पत्तियों द्वारा स्त्रावित होता है, जो दर्दयुक्त डंक का कारण होता है?

(A) एसीटिक अम्ल

(B) टार्टरिक अम्ल

(C) मेथेनोइक अम्ल

(D) साइट्रिक अम्ल

Answer : C

प्र.13) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान)

सूची-II (उद्योग)

a. खेतड़ी

1. सूती वस्त्र

b. रेणुकूट

2. हीरा कटिंग

c. सेलम

3. एल्युमिनियम

d. सूरत

4. तांबा

कूट-

(A) a-(4), b-(3), c-(1), d-(2)

(B) a-(1), b-(4), c-(3), d-(2)

(C) a-(2), b-(1), c-(4), d-(3)

(D) a-(3), b-(2), c-(1), d-(4)

Answer : A

प्र.14) निम्न में से किस एक संशोधन के द्वारा लोकसभा की सीटें 525 से 545 बढ़ाई गई?

(A) 42वां संशोधन

(B) 31वां संशोधन

(C) 35वां संशोधन

(D) 56वां संशोधन

Answer : B

प्र.15) निम्नलिखिति खेलों में से किस एक से ‘ग्रैंड स्लैम’ संबंधित है?

(A) बैडमिंटन

(B) रग्बी

(C) लॉन टेनिस

(D) वॉलीबॉल

Answer : C

प्र.16) अगर 10 आदमी अथवा 20 लड़के 20 दिनों में 260 चटाई बना सकते हैं, तो 8 आदमी और 8 लड़के, मिलकर 20 दिनों में कितनी चटाई बनाएंगे?

(A) 280

(B) 286

(C) 260

(D) 312

Answer : D

प्र.17) कोणार्क सूर्य मंदिर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  • इसे ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता है।
  • इसका निर्माण राजा नरसिंहदेव प्रथम ने करवाया था।
  • यह यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन से सही है?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) 2 और 3

(D) केवल 1 और 3

Answer : D

प्र.18) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 मुख्यतः किस उद्देश्य में सहायता करता है?

(A) राजनीतिक सुधार

(B) अखंडता

(C) पारदर्शी प्रशासन

(D) कानूनी सुधार

Answer : C

प्र.19) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

सूची-II

a. गेड्रोसिया

1. हेरात

b. अरोकोशिया

2. बलूचिस्तान

c. एरिया

3. काबुल घाटी

d. पारोपमिसादे

4. कंदहार

कूट

(A) a-(2), b-(4), c-(1), d-(3)

(B) a-(1), b-(2), c-(4), d-(3)

(C) a-(4), b-(3), c-(1), d-(2)

(D) a-(3), b-(1), c-(2), d-(4)

Answer : A

प्र.20) ‘एम.ओ. एम.’ जिसे मंगलयान के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा लांच किया गया एक अंतरिक्ष मिशन है। इसका उद्देश्य मंगल की सतह की विशेषताओं, आकृति विज्ञान, खनिज विज्ञान और मंगल ग्रह के वातावरण का पता लगाना है। ‘एम.ओ. एम.’ का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) मिशन ऑर्बिट मार्स

(B) मिशन ऑफ मार्स

(C) मार्स ऑर्बिटर मिशन

(D) मार्स आर्बिटिंग मिशन

Answer : C

प्र.21) ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 26 जनवरी

(B) 15 अगस्त

(C) 15 जुलाई

(D) 15 मार्च

Answer : C

प्र.22) मिट्टी का निक्षालन संबंधित है-

(A) जलोढ़ मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

Answer : D

प्र.23) बच्चों में सूखा रोग किसकी कमी के कारण होता है?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन A

(C) विटामिन B

(D) विटामिन D

Answer : D

प्र.24) पृथ्वी की पपड़ी में कार्बन का अनुमानित प्रतिशत कितना है?

(A) 0.045%

(B) 0.015%

(C) 0.005%

(D) 0.025%

Answer : D

प्र.25) ‘डॉटर ऑफ द ईस्ट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) सुश्री सिरीमावो भंडारनायके

(B) सुश्री बेनजीर भुट्टो

(C) सुश्री आंग सान सू की

(D) सुश्री तस्लीमा नसरीन

Answer : B

प्र.26) विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2023 में भारत कौन से स्थान पर है?

(A) 141

(B) 134

(C) 135

(D) 161

Answer : D

प्र.27) भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अंतर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(A) 240 (1)(d) – दमन और दीव

(B) 240 (1)(a) – अंडमान एवं निकोबार द्वीप

(C) 240 (1)(b) – लक्षद्वीप

(D) 240 (1)(c) – पुडुचेरी

Answer : D

प्र.28) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  • प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1973 में की गई थी।
  • भारत में कुल बाघ (टाइगर) अभ्यारण (जनवरी 2023 तक) 53 हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) केवल 2

(B) 1 और 2 दोनों

(C) न तो 1 और न ही 2

(D) केवल 2

Answer : B

प्र.29) यू.आइ.डी.ए.आइ. आधार जारी करने के लिए स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। इसका पूर्ण रूप क्या है?

(A) भारतीय विशिष्ट पहचान डाटा प्राधिकरण

(B) भारतीय उदय योजना

(C) भारतीय विशिष्ट एकीकृत विकास प्राधिकरण

(D) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

Answer : D

प्र.30) आई.एफ.एस.सी. का पूर्ण रूप है-

(A) इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कॉरपोरेशन

(B) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड

(C) इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोड

(D) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कारपोरेशन

Answer : B

प्र.31) 1921 मोपला विद्रोह का प्रमुख कारण क्या था?

  • मोपलाओं पर जमींदारों का अत्याचार
  • अंग्रेजी सरकार के खिलाफत विरोधी नीतियां

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट

(A) केवल 1

(B) न तो 1 ना ही 2

(C) केवल 2

(D) दोनों 1 और 2

Answer : D

प्र.32) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लेखक)

सूची-II (किताब)

a. यशपाल

1. तमस

b. कमलेश्वर

2. मेरी तेरी उसकी बात

c. भीष्म साहनी

3. मुझे चाँद चाहिए

d. सुरेन्द्र वर्मा

4. कितने पाकिस्तान

(A) a-(4), b-(3), c-(2), d-(1)

(B) a-(2), b-(4), c-(1), d-(3)

(C) a-(1), b-(2), c-(3), d-(4)

(D) a-(3), b-(2), c-(4), d-(1)

Answer : B

प्र.33) भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा से दो बार गुजरती है?

(A) लूनी

(B) माही

(C) साबरमती

(D) नर्मदा

Answer : B

प्र.34) किस वीटो के तहत, भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को अनिश्चितकाल तक रोक सकते हैं?

(A) निलंबन वीटो

(B) पूर्ण वीटो

(C) नियमित वीटो

(D) पॉकेट वीटो

Answer : D

प्र.35) A की चाल की B चाल से दोगुनी तथा C की चाल से तिगुनी है। यदि किसी दूरी को C, 48 मिनट में पूरी करता है, तो वही दूरी B कितने समय में पूरी करेगा ?

(A) 14 मिनट

(B) 18 मिनट

(C) 12 मिनट

(D) 16 मिनट

Answer : D

प्र.36) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

कथन (A) – भारतीय संविधान संघीय व्यवस्था प्रदान करता है।

कारण (R) – इसने बहुत मजबूत केंद्र का निर्माण किया है।

(A) A सही है परंतु R गलत है

(B) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है

(C) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है

(D) A गलत है परन्तु R सही है

Answer : C

प्र.37) “स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट : एन ऑटोबायोग्राफी के लेखक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?

  • सचिन तेंदुलकर
  • कपिल देव

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) 1 और 2 दोनों

(B) केवल 2

(C) न तो 1 ना ही 2

(D) केवल 1

Answer : B

प्र.38) निम्नलिखित में से किसका सही मिलान किया गया है?

(A) इंदिरा गांधी : ट्राइस्ट विद पावर – नयनतारा सहगल

(B) हाफ लायन : हाउ पी.वी. नरसिम्हा राव ट्रांसफॉर्म्ड इंडिया – संजय बारू

(C) जुगलबंदी : द बी.जे.पी. बिफोर मोदी – रवीश कुमार

(D) द इंडिया वे : स्टैटजीज़ फॉर एन अनसर्टेन वर्ल्ड – श्री धर्मेन्द्र प्रधान

Answer : A

प्र.39) वर्ष 2007 में किस देश ने प्रथम T-20 क्रिकेट विश्व कप जीता?

(A) वेस्टइंडीज

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) न्यूजीलैंड

Answer : B

प्र.40) 2^1/2, 3^1/3, 6^1/6 तथा 12^1/12 में से सबसे बड़ी संख्या है-

(A) 12^1/12

(B) 6^1/6

(C) 3^1/3

(D) 2^1/2

Answer : C

प्र.41) भारत में ‘अकबर का मकबरा’ कहां स्थित है?

(A) गौतमबुद्ध नगर

(B) आगरा

(C) प्रयागराज

(D) गाज़ियाबाद

Answer : B

प्र.42) एफ.ई.एम.ए. (फेमा) का पूर्ण रूप है-

(A) फंड एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999

(B) फॉरेन एग्जिट मैनेजमेंट एक्ट, 1999

(C) फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999

(D) फंड एग्जिट मैनेजमेंट एक्ट 1999

Answer : C

प्र.43) नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

अभिकथन (A) : पाकिस्तान के नाम के विचार का सुझाव रहमत अली ने दिया था।

कारण (R) : रहमत अली ने 1933 में ‘अभी या कभी नहीं’ नामक पुस्तक प्रकाशित की थी।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर को चुनिए-

(A) (A) सत्य है किंतु (R) गलत है

(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

(C) (A) गलत है किंतु (R) सत्य है

(D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नही है

Answer : B

प्र.44) ‘हिन्दी दिवस’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –

  • हिंदी दिवस या राष्ट्रीय हिंदी दिवस भारत में हर साल 4 सितंबर को मनाया जाता है।
  • अनुच्छेद 351 ‘हिंदी भाषा’ के विकास हेतु निर्देश से संबंधित है।

उपर्युक्त दिए गए कथन कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं।

(A) न तो 1 ना ही 2

(B) केवल 2

(C) 1 व 2 दोनों

(D) केवल 1

Answer : B

प्र.45) सुबह एवं शाम के वक्त जब सूरज क्षितिज के पास होता है, तो वह लालिमायुक्त प्रतीत होता है। इस अवलोकन के लिए जिम्मेदार परिघटना है –

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का प्रकीर्णन

(D) प्रकाश का छितराव (फैलाव)

Answer : C

प्र.46) भारत के नवीन संसद भवन का उद्घाटन किसने किया?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) लोकसभा के सभापति

(C) भारत के प्रधानमंत्री

(D) भारत के गृह मंत्री

Answer : C

प्र.47) एक व्यक्ति ने एक वस्तु ₹784 में खरीती, जिसमें 12% जी.एस.टी. सम्मिलित था। जी.एस.टी. जोड़ने से पहले वस्तु का मूल्य क्या था?

(A) ₹699

(B) ₹700

(C) ₹685

(D) ₹695

Answer : B

प्र.48) एशियन गेम्स में, 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?

(A) कमलजीत संधू

(B) पी.टी. ऊषा

(C) मनप्रीत सिंह

(D) सानिया मिर्जा

Answer : A

प्र.49) सूची-I (अविष्कार) को सूची-II (आविष्कारकों) से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर दीजिए-

सूची-I

सूची-II

a. कॉस्मिक किरणें

1. आई. क्यूरी एवं एफ. जॉलिअट

b. एक्स किरणें

2. विक्टर हैस

c. रेडियो सक्रियता

3. डब्ल्यू.सी. रोएंटजन

d. कृत्रिम रेडियो सक्रियता

4. हेनरी बेकरेल

(A) a-(2), b-(4), c-(1), d-(3)

(B) a-(1), b-(3), c-(2), d-(4)

(C) a-(2), b-(3), c-(4), d-(1)

(D) a-(4), b-(3), c-(1), d-(2)

Answer : A

प्र.50) निम्नलिखित में से कौन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी है?

(A) मंजू रानी

(B) एल. सरिता देवी

(C) अंजुम मौदगिल

(D) जमुना बोरो

Answer : C

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top