RSMSSB VDO Question Paper 2021

Q.1 वाद्य यंत्र जो कच्छी घोड़ी नृत्य में बजाया जाता है-
(a) अलगोजा
(b) झांझ
(c) सुरनाई
(d) कामायचा

 

Q.2 लोकनाट्य चारबैत किस शहर से संबंधित है?
(a) उदयपुर
(b) अलवर
(c) टोंक
(d) भरतपुर

 

Q.3 ‘अभंग’ का तात्पर्य है –
(a) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(b) भक्ति संतों के आवास
(c) महाराष्ट्र घर्म के संतो द्वारा पहने गए वस्त्र
(d) निर्गुण संतो का साहित्य

 

Q.4 ‘भयंकर पचासा’ पवनें संबंधित है –
(a) ध्रुवीय पवनों से
(b) पछुवा पवनों से
(c) व्यापारिक पवनों से
(d) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से

 

Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र – राज्य) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अमस्त्यमलाई – कर्नाटक
(b) मानस – असम
(c) नोकरेक – मेघालय
(d) शीत मरुभूमि – हिमांचल प्रदेश

 

Q.6 ‘वन्दे भारत मिशन’ संबंधित है –
(a) कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापिस लाने से
(b) समस्त सिनेमाघरों में वंदे मातरम् गाने को अनिवार्य बनाने से
(c) बुजुर्ग महिलाओं को गुजारा भत्ता देने से
(d) चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने से

 

Q.7 टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है –
(a) पाण्डा
(b) मिराईतोवा
(c) ईगल
(d) सुमिन्सकी

 

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा युगल नृत्य है?
(a) चरी नृत्य
(b) शंकरिया नृत्य
(c) मांदल नृत्य
(d) गींदड़ नृत्य

 

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा (शासक – चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?
(a) राजसिंह 1 – नाथद्वारा
(b) अनूपसिंह – बीकानेर
(c) विजयसिंह – देवगढ़
(d) सावंतसिंह – किशनगढ़

 

Q.10 यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया

 

कूट –
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 2, 3, 4

 

Click Here To Download RSMSSB VDO Full Question Paper

 

Click Here To Download RSMSSB VDO Answer Key

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top