CGPSC Previous Year Question Paper
Q.1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प को चुनिए :
जुलाई 1952 में जे. बी. कृपलानी ने किसान मजदूर प्रजा पार्टी का गठन किया
पी. सी. घोष एवं टी. प्रकाशम किसान मजदूर पार्टी से जुड़े हुए थे
(a) 1 सही है, लेकिन 2 गलत है
(b) 1 गलत है, लेकिन 2 सही है
(c) 1 एवं 2 दोनों सही है
(d) 1 एवं 2 दोनों गलत है
Q.2 ‘ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) राधाकांत देव
(d) आनंद मोहन बोस
Q.3 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कब आयोजित हुआ था जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे?
(a) 1936
(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939
Q.4 1920 में आयोजित ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Q.5 मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) पाटलिपुत्र पूरब में गंगा नदी से एवं उत्तर में चंपा नदी से घिरा हुआ था
(b) पाटलिपुत्र उत्तर में गंगा नदी से एवं पश्चिम में सोन नदी से घिरा हुआ था
(c) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पूर्व में गंगा नदी से गिरा हुआ था
(d) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पश्चिम में चम्पा नदी से घिरा हुआ था
Q.6 प्रसिद्ध चित्रकार नंदलाल बोस किस वर्ष कला भवन (सांतिनिकेतन) के प्रिंसिपल बने थे?
(a) 1942
(b) 1932
(c) 1922
(d) 1912
Q.7 लोकसभा एवं विधानसभा में सीटों के आरक्षण से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प चुनिए :
कथन 1 : लोकसभा की 543 निर्वाचित सीटों में से 84 सीटें अनुसूचित जातियों एवं 44 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है।
कथन 2 : किसी निर्वाचन क्षेत्र को आरक्षित करने का निर्णय परिसीमन आयोग द्वारा लिया जाता है
कथन 3 : परिसीमन आयोग की नियुक्ति लोकसभा की स्पीकर द्वारा की जाती है
(a) कथन 1, 2 एवं 3 सभी सही है
(b) कथन 1 सही है, लेकिन कथन 2 एवं 3 गलत है
(c) कथन 1 एवं 3 गलत है, जबकि कथन 2 सही है
(d) कथन 1, 2 एवं 3 सभी गलत है
Q.8 निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प चुनिए :
कथन 1 : 44वें संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया
कथन 2 : संपत्ति के अधिकार को संविधान के भाग XII में अनुच्छेद 300-A के तहत विधिक अधिकार बना दिया गया
(a) कथन 1 सही है, लेकिन कथन 2 गलत है
(b) कथन 1 गलत है, लेकिन कथन 2 सही है
(c) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों ही सही है
(d) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों ही गलत है
Q.9 जलोढ़ मिट्टी के संदर्भ में नीचे दिए गए चार कथनों में से सही कथन को चुनिए :
(a) यह मिट्टी भारत के कुल भू-भाग के करीब 14% हिस्से में पाई जाती है
(b) इस मिट्टी में फास्फोरिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है
(c) यह मिट्टी रेह, थूर, चोपन जैसे नामों से भी जानी जाती है
(d) यह मिट्टी उपजाऊ नहीं होती है
Q.10 नीचे चार नदियों के नाम दिए गए हैं। लंबाई के दृष्टिकोण से इन नदियों का घटता हुआ क्रम (सबसे लंबी से आरंभ कर सबसे छोटी तक) क्या होगा?
महानदी
कृष्णा
गोदावरी
नर्मदा
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 3, 2, 4, 1
Click Here To Download Full Question Paper-I
Click Here To Download Full Question Paper-II
Click Here To Download Answer Key
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01