UPSSSC VDO Re Exam Question Paper 26 June 2023 (Second Shift)
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
प्रश्न-1) निम्नलिखित में से ‘तड़ाग’ शब्द का दद्भव शब्द कौन सा है?
(A) तृण
(B) तीक्ष्ण
(C) तालाब
(D) तुन्द
प्रश्न-2) ‘दयालु’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(A) आलु
(B) आ
(C) या
(D) ऊ
प्रश्न-3) निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन सा है?
(A) स्थल
(B) होलिका
(C) शिक्षा
(D) तीरथ
प्रश्न-4) निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) हीरा, मोती, मणि
(B) कौआ, खरगोश, मंडल
(C) हार, पायल, पुखराज
(D) नथ, मूंगा, पन्ना
प्रश्न-5) ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) क्षमा माँगना
(B) बहुत अधिक चालाक होना।
(C) गलती स्वीकारना
(D) बुरा काम करना
प्रश्न-6) निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) इतना तेज क्यों चल रहे हो?
(B) कितना सुंदर चित्र है यह!
(C) हमने बहुत आम खाए।
(D) ये पत्र किसने लिखे हैं?
प्रश्न-7) ‘शीर्षक को चयन करते समय अनुच्छेद में निहित भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए।’
वाक्य में अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
(A) शीर्षक को चयन
(B) परख कर लेनी चाहिए।
(C) भावों और विचारों की
(D) करते समय अनुच्छेद में निहित
प्रश्न-8) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?
(A) तिनका
(B) गृहिणी
(C) धरती
(D) दाहिना
प्रश्न-9) किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म |
अर्थ-भेद |
(A) बली – बलि |
बलवान – गाय |
(B) नागर – नगर |
नगर में रहने वाला – शहर |
(C) कुल – कूल |
वंश – नदी का किनारा |
(D) अनल – अनिल |
अग्नि – पवन |
प्रश्न-10) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘चरम-चर्म’ का उचित अर्थ है-
(A) टूटना – शाश्वत
(B) श्रेष्ठ – शक्तिहीन
(C) अंतिम सीमा – चमड़ा
(D) चमड़ा – अंतिम सत्य
प्रश्न-11) ‘श्यामलाल, जो गाँधी गली मे रहता है, मेरा मित्र है।’
यह किस प्रकार का वाक्य है?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) जटिल वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
प्रश्न-12) ‘घी के दिए जलाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) जरुरत से ज्यादा बड़ाई करना
(B) डर जाना
(C) बुराई करना
(D) खुशियाँ मनाना
प्रश्न-13) ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A) अत्यधिक अभिमान करना।
(B) अत्यधिक प्रशंसा करना।
(C) बहुत शोर करना।
(D) कठिन काम के लिए प्रेरित करना।
प्रश्न-14) “एक अनार सौ बीमार” लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) एक वस्तु के ग्राहक अनेक
(B) संघ न होना।
(C) प्राण सबसे प्रिय होते हैं।
(D) कपटपूर्ण व्यवहार करना।
प्रश्न-15) ‘मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।’ यह वाक्य है-
(A) साधारण वाक्य
(B) आज्ञार्थक वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (प्रं. सं. 16-20)
जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है। ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है। उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित है। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता।
प्रश्न-16) कुछ लोग समय की कमी के बहाने क्या छुपाते हैं?
(A) अपनी अकर्मण्यता और आलस्य
(B) अपना बातूनीपन
(C) अपनी विभिन्न कमियाँ
(D) अपना निठल्लापन
प्रश्न-17) विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है-
(A) समय की दुहाई देना
(B) दृढ़ विश्वास बनाए रखना
(C) समय पर काम करना
(D) समय की कीमत समझना
प्रश्न-18) कार्य किस स्थिति में फलप्रद नहीं होता?
(A) समय न आने पर
(B) समय अधिक होने पर
(C) समय बीत जाने पर
(D) समय कम होने पर
प्रश्न-19) अकर्मण्यता शब्द मे उपसर्ग और प्रत्यय कौन से है?
(A) उपसर्ग अ एवं प्रत्यय ता
(B) उपसर्ग नहीं है, प्रत्यय ता
(C) उपसर्ग ता और प्रत्यय अ
(D) उपसर्ग अकर्मण्य एवं प्रत्यय ता
प्रश्न-20) दुनिया के सफलतम व्यक्तियों की सफलता का रहस्य क्या है?
(A) समय का पालन
(B) समय का सदुपयोग
(C) समय की कीमत
(D) समय का प्रयोग
प्रश्न-21) एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर कौन सा कथन उपयुक्त होगा?
(A) सादर प्रणाम
(B) आपका मित्र
(C) भवदीय
(D) आपका आज्ञाकारी
प्रश्न-22) ‘अब कैसे छूटै राम नाम रट लागी।
प्रभु जी, तुम चन्दन हम पानी, जाकी अँग अँ बास समानी।’
दी गई पंक्तियाँ किसके द्वारा रचित पद का अंश है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) रैदास
(D) कबीरदास
प्रश्न-23) निम्न में से कौन सा समूह सही नहीं है?
(A) ओष्ठ्य – प, म, ब, भ
(B) कंठ्य – क, ख, ग, घ
(C) मुर्द्धन्य – च, छ, ज, झ
(D) वर्त्स्य – न, ल र, स
प्रश्न-24) हंसपद विराम चिह्न कौन सा है?
(A)
(B) !
(C) >
(D) ^
प्रश्न-25) संयुक्ताक्षर व्यंजन निम्न में से कौन से हैं?
(A) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
(B) थ, फ, ब, भ
(C) श, ष, स, ह
(D) य, र, ल, व
प्रश्न-26) विकारी शब्द के प्रकार होते हैं-
(A) 4
(B) 7
(C) 6
(D) 5
प्रश्न-27) ‘हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय।
दरद की मारी बन बन डोलू बैद मिल्यो नही कोय।’
यह पंक्तियाँ किसकी है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) मीरा
(D) रसखान
प्रश्न-28) भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है?
(A) शब्द
(B) वर्ण
(C) पदबंध
(D) पद
प्रश्न-29) किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए कौन सा विराम चिह्न प्रयुक्त होगा?
(A) कोष्ठक चिह्न
(B) निर्देशक चिह्न
(C) उद्धरण चिह्न
(D) लाघव चिह्न
प्रश्न-30) निम्नलिखित में किस विकल्प के सभी शब्द अनेकार्थी हैं?
-
दल, अनी, रिपु
-
कर, श्रद्धा, खग
-
अनंत, कल, कर
-
दल, गुरु, पतंग
(A) 1, 2
(B) 1, 4
(C) 3, 4
(D) 2, 3
प्रश्न-31) ‘संभव है कि कल हम सिनेमा देखने जायेंगे।’ वाक्य किस काल में व्यक्त हुआ है?
(A) संभाव्य भविष्यत् काल
(B) सामान्य भविष्यत् काल
(C) हेतुहेतुमद भविष्यत् काल
(D) हेतुहेतुमद भूतकाल
प्रश्न-32) महा + ओजस्वी का संधि रूप है-
(A) महौजस्वी
(B) महोजस्वी
(C) म्होजस्वी
(D) महाजस्वी
प्रश्न-33)’मोहिनी ने चिड़ियाघर में पक्षी देखे।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) संप्रदान कारक
प्रश्न-34) ‘पंडित जी हवन करा कर कथा कह रहे हैं’ में ‘करा कर’ में कौन सी क्रिया है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) मुख्य क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
प्रश्न-35) निम्न में से किस विकल्प में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) सिपाही तेज दौड़ता है।
(B) सिपाही युद्ध में लड़ता है।
(C) सिपाही चोर को पकड़ता है।
(D) सिपाही बहुत कम सोता है।
प्रश्न-36) ‘मेरा घर स्कूल से बहुत दूर है।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) संप्रदान कारक
(B) संबोधन कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
प्रश्न-37) निम्नलिखित में से कौन सा समास नाम सही है?
(A) सज्जन – अव्ययीभाव समास
(B) अष्टाध्यायी – द्वंद्व समास
(C) यथामति – कर्मधारय समास
(D) शरणागत – तत्पुरुष समास
प्रश्न-38) निम्न में से किस विकल्प में सही विलोम-युग्म नहीं है?
(A) आसक्ति – नास्तिक
(B) झुकाव – तनाव
(C) जटिल – सरल
(D) मिलन – वियोग
प्रश्न-39) अधोलिखित में से ‘अभिज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा?
(A) भिज्ञ
(B) प्राज्ञ
(C) अनभिग्य
(D) अनभिज्ञ
प्रश्न-40) करुण रस का स्थायी भाव है-
(A) भय
(B) विस्मय
(C) शोक
(D) जुगुप्सा
प्रश्न-41) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है?
किलकत कान्ह घुटुरुवनि आवत । मनिमय कनक नंद कै आँगन, बिंब पकरिबैं धावत ॥ कबहुँ निरखि हरि आपु छाहँ कौं, कर सौं पकरन चाहत । किलकि हँसत राजत द्वै दतियाँ, पुनि-पुनि तिहिं अवगाहत ।।
(A) श्रृंगार रस
(B) वात्सल्य रस
(C) शांत रस
(D) वीर रस
प्रश्न-42) ‘सेस महेस गनेस दिनेस सुरेसहु जाहि निरंतर गावै’ में कौन सा अलंकार है?
(A) उपमा अलंकार
(B) अतिशयोक्ति अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार
प्रश्न-43) ‘अध्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?
(A) अध
(B) आधि
(C) अधि
(D) अध्
प्रश्न-44) ‘अज्ञेय’ शब्द के लिए एक वाक्यांश है-
(A) जिसे देखा न जा सके
(B) जिसे जाना न जा सके
(C) जिसे रोका न जा सके
(D) जिसे सुना न जा सके
प्रश्न-45) ‘जिसका उपचार या हल न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(A) अस्हाय
(B) असीम
(C) असाध्य
(D) असह्य
प्रश्न-46) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(A) प्रतिग्या
(B) उत्कर्ष
(C) महात्मय
(D) सहश्त्र
प्रश्न-47) किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं है?
(A) आकांक्षा, इच्छा, अभिलाषा
(B) विधु, चन्द्रमा, हिमांशु
(C) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(D) मरीचि, मयूख, रश्मि
प्रश्न-48) ‘सामने शेर को दहाड़ता देखकर मेरे प्राण सूख गए।’
रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) बड़ी मुसीबत आना।
(B) साहसी होना
(C) नजदीक जाना
(D) बहुत डर जाना
प्रश्न-49) निम्न में से ‘कौशल’ और ‘चातुर्य’ का पर्यायवाची कौन सा नहीं है?
(A) पटुता
(B) प्रवीणता
(C) दक्षता
(D) सुरसरिता
प्रश्न-50) ‘पीपर पात सरिस मनडोला’, इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) रूपक अलंकार
दल, अनी, रिपु
कर, श्रद्धा, खग
अनंत, कल, कर
दल, गुरु, पतंग
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01