UPSSSC VDO Re Exam Question Paper 27 June 2023 (Second Shift)
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
प्रश्न-1) निम्नलिखित में ‘नि’ उपसर्ग का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?
(A) निराशा
(B) निष्कासन
(C) निष्फल
(D) निगम
प्रश्न-2) यह किस क्रिया के उदाहरण है?
-
सुरेश ने फल खरीदे।
-
राम ने रावण को मारा।
(A) अकर्मक क्रिया
(B) नकारात्मक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया
प्रश्न-3) अधोलिखित में से किस वाक्य में सम्प्रदान कारक का प्रयोग है?
(A) मैंने अपने पिताजी को अस्पताल में भरती करा दिया है।
(B) लेखक आज-कल उपन्यास लिखने में व्यस्त है।
(C) अमेरिका से पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिलती रहती है।
(D) तुम अपने काम को ठीक तरह से पूरा करो।
प्रश्न-4) ‘इस समय श्याम आता होगा।’ इस वाक्य में क्रिया का काल कौन सा है?
(A) सामान्य वर्तमान
(B) संभाव्य वर्तमान
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) तात्कालिक वर्तमान
प्रश्न-5) निम्नलिखित में से कौन सा सामासिक युग्म सही है?
(A) बेमिसाल – द्वंद्व समास
(B) दुरात्मा – द्विगु समास
(C) कर्महीन – तत्पुरुष समास
(D) चतुरानन – अव्ययीभाव समास
प्रश्न-6) ‘अब लौ नसानी अब न नसैहों’ इसमें कौन सा रस है?
(A) करुण रस
(B) अद्भुत रस
(C) शांत रस
(D) वीर रस
प्रश्न-7) ‘मृत्तिका’ शब्द का तद्भव रूप कौन सा है?
(A) माठी
(B) मिटती
(C) मुट्ठी
(D) मिट्टी
प्रश्न-8) “काली घटा का घमंड घटा नभ मंडल तारका वृन्द खिले”, इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) उपमा अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) यमक अलंकार
प्रश्न-9) इनमें से ‘आगार’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है?
(A) घर
(B) घाम
(C) भवन
(D) आवास
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से दें: (प्र.सं. 10-14)
सच्ची मित्रता जितनी बहुमूल्य होती है, उसे बनाए रखना भी उतना ही कठिन है। इस मित्रता को स्थिर और दृढ़ रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक तत्व हैं सहिष्णुता और उदारता। प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ कमी रहती ही है। पूर्ण निर्दोष और सर्वगुण संपन्न व्यक्ति कोई भी नहीं होता। अतः मित्र के अवगुणों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। दोष-दर्शन और एक दूसरे पर छींटाकशी से मित्रता में दरार पैदा होने का भय बना रहता है। आज भौतिकवादी युग है। इस युग में सच्चे मित्र का मिलना वैसे भी कठिन है। अधिकतर मित्र अपना उल्लू सीधा करने के लिए मित्रता का स्वाँग रचते हैं और अपना काम बन जाने के बाद अंगूठा दिखा कर चलते बनते हैं। ऐसे मित्र सामने प्रिय बोलते हैं, लेकिन पीछे विषवमन करते हैं। अतः शास्त्रों का मत है कि ऐसे मित्र मुख पर अमृत वाले विष से भरे घट के समान त्याज्य हैं। रामचरितमानस में कहा गया है – ‘जे न मित्र दुख होहिं दुखारी । तिन्हहिं विलोकत पातक भारी ।।‘
प्रश्न-10) कैसे मित्र विष से भरे घट के समान त्याज्य होते हैं?
(A) जो मित्र सिर्फ अप्रिय वचन बोलते हैं।
(B) जो मित्र सिर्फ चुप रहते हैं।
(C) जो सामने प्रिय बोलते हैं, लेकिन पीछे विषवमन करते हैं।
(D) जो मित्र सिर्फ सच बोलते हैं।
प्रश्न-11) ‘विषवमन’ शब्द में कौन से समास का उदाहरण है?
(A) द्वंद्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) तत्पुरुष समास
प्रश्न-12) ‘पातक’ शब्द का विलोम निम्नलिखित में से कौन सा शब्द है?
(A) पुण्य
(B) उपकार
(C) अपराध
(D) पाप
प्रश्न-13) मित्रता को स्थिर और दृढ़ बनाए रखने के लिए ………….. सबसे महत्वपूर्ण आवश्यक तत्व हैं। (उपयुक्त शब्दों से वाक्य पूरा कीजिए)
(A) उधार लेना उधार देना
(B) समय पर सहायता न करना
(C) सहिष्णुता और उदारता
(D) बुराई करना और गुणों को छुपाना
प्रश्न-14) किस कारण से मित्रता में दरार पैदा होने का भय बना रहता है?
(A) दोष-दर्शन और एक दूसरे पर छींटाकशी से
(B) स्पष्ट और सीधी बात कहने से
(C) असहयोग करने से
(D) झूठी प्रशंसा करने से
प्रश्न-15) निम्नलिखित पंक्तियां किस कवि / कवियित्री की है?
अंसुवन जल सींचि-सींचि, प्रेमबलि बोयी
अब त बेलि फैलि गई, आणंद फल होयी
(A) कबीरदास
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) महादेवी वर्मा
(D) मीराबाई
प्रश्न-16) हिंदी की उप-भाषा कौन सी नहीं है?
(A) पूर्वी हिंदी
(B) पहाड़ी
(C) पश्चिमी हिंदी
(D) मालवी
प्रश्न-17) निम्नलिखित में से कौन सा स्वर संधि का भेद नहीं है?
(A) हल् संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) गुण संधि
प्रश्न-18) किस व्यंजन के उच्चारण में जिव्हा तालु से नहीं टकराती है?
(A) ज
(B) श
(C) च
(D) घ
प्रश्न-19) पत्र – लेखन के बारे में कौन सा विकल्प सही नहीं लगता?
(A) अपने से छोटों को पत्र लिखते समय समापन (उपसंहार) तुम्हारा / तुम्हारी शुभचिंतक / शुभाकांक्षी / हितैषी जैसे शब्दों से होना चाहिए।
(B) सरकारी कार्यालयों में लिखे जाने वाले पत्रों में अभिवादन सादर नमस्ते लिखा जाना चाहिए।
(C) पिताजी, माताजी और अन्य बड़े लोगों के लिए पत्र में आदरणीय / पूज्य जैसे शब्दों से प्रशस्ति होनी चाहिए।
(D) वैयक्तिक पत्रों में औपचारिकता नहीं होती है।
प्रश्न-20) कवि भूषण किस काल के कवि थे?
(A) भक्तिकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) रीतिकाल
प्रश्न-21) निम्नलिखित में अंत:स्थ व्यंजन कौन से हैं?
(A) य र ल व
(B) क्ष त्र ज्ञ विसर्ग (:)
(C) इ च छ ऋ
(D) श ष स ह
प्रश्न-22) ‘घुमक्कड़ शास्त्र’ की रचना किसने की है?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) प्रेमचंद
(C) महादेवी वर्मा
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न-23) कौन सी कहानी प्रेमचंद की नहीं है?
(A) झूठा सच
(B) ईदगाह
(C) परीक्षा
(D) बड़े भाई साहब
प्रश्न-24) कोष्ठक में दिए गए विराम चिन्ह (;) का नाम क्या है?
(A) उद्धरण चिह्न
(B) अल्पविराम
(C) निर्देशक चिह्न
(D) अर्धविराम
प्रश्न-25) किस विकल्प में सही विलोम-युग्म नहीं है?
(A) प्रशंसा – निंदा
(B) स्वकीय – परकीय
(C) सज्जन – दुर्जन
(D) प्रलय – ध्वंस
प्रश्न-26) निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा रस है?
हे सारथी ! हे द्रोण क्या, देवेंद्र भी आकर अड़े,
है खेल क्षत्रिय बालकों का, व्यूह-भेदन कर लड़े ।
मैं सत्य कहता हूँ सखे ! सुकुमार मत जानो मुझे,
यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे ।
(A) वीर रस
(B) करुण रस
(C) श्रृंगार रस
(D) भयानक रस
प्रश्न-27) “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून ।।“
दोहे के नीचे की पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) मानवीकरण अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) उपमा अलंकार
प्रश्न-28) ‘दक्षिण’ शब्द का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है?
(A) वाम
(B) दायाँ
(C) पश्चिम
(D) पूरब
प्रश्न-29) किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(A) बुरे मार्ग पर चलने वाला – कुमार्गी
(B) छुटकारा दिलाने वाला – त्राता
(C) आकाश में घूमने वाला – आकाशवृत्ति
(D) जिसे करना कठिन हो – दुष्कर
प्रश्न-30) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(A) प्रयाप्त
(B) याज्ञवल्क्य
(C) परिक्षण
(D) मतन्तर
प्रश्न-31) निम्न में ‘प्रज्ञा और मनीषा’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है?
(A) विवेक
(B) मेधा
(C) मति
(D) विधाता
प्रश्न-32) ‘नद्यागम’ शब्द का संधि-विग्रह है-
(A) नद्य + आगम
(B) नदि + आगम
(C) नदी + आगम
(D) नद्या + गम
प्रश्न-33) ‘आजकल लेखक उपन्यास लिख रहा है।‘
रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) कर्म कारक
(D) अपादान कारक
प्रश्न-34) ‘नाला’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द निम्नलिखित में से क्या है?
(A) नालिया
(B) नालिए
(C) नाली
(D) नालि
प्रश्न-35) ‘अंगद का पैर होना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) प्रतिज्ञा जिससे कभी ना डिगे
(B) मजबूत और सुदृढ़ टांगों वाला
(C) स्थिर कदम जो कभी विचलित नहीं होते
(D) राम का परम भक्त
प्रश्न-36) किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म |
अर्थ-भेद |
(A) अनिल – अनल |
हवा – आग |
(B) अवलंब – अविलम्ब |
सहारा – विलम्ब |
(C) आवरण – आभरण |
ढँकना – आभूषण |
(D) अपेक्षा – उपेक्षा |
इच्छा – लापरवाही |
प्रश्न-37) ‘राखनहार’ शब्द में निम्नलिखित में से कौन से प्रकार का प्रत्यय है?
(A) तद्धित प्रत्यय
(B) कृदंत प्रत्यय
(C) क्रिया प्रत्यय
(D) कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय
प्रश्न-38) ‘प्रदुमन’ शब्द की शुद्ध वर्तनी है-
(A) प्रद्युम्न
(B) प्रद्यूमन
(C) प्रदुम्न
(D) प्रदूमन
प्रश्न-39) निम्न में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(A) बालक छत में खेल रहे हैं।
(B) श्वेता मेरे पास दौड़ती हुई आई।
(C) एक किताब कहानी की दे दीजिए।
(D) आप क्या किताब पढ़ेंगे?
प्रश्न-40) ‘सांच को आंच नहीं’ लोकोक्ति का अर्थ बताइए।
(A) सच्चे व्यक्ति को हर कोई झुठला सकता है।
(B) सच्चे व्यक्ति से सभी व्यक्ति प्रसन्न होते हैं।
(C) सच्चे को डरने की आवश्यकता नहीं।
(D) सच्चे व्यक्ति को डरने की आवश्यकता है।
प्रश्न-41) ‘चाम’ का तत्सम रूप क्या है?
(A) चर्म
(B) चमड़ा
(C) चरम
(D) चार्म
प्रश्न-42) निम्नलिखित में से ‘बंध्या’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?
(A) बांध
(B) बंझा
(C) बाँझ
(D) बंध
प्रश्न-43) ‘गुदड़ी का लाल होना’ का सही अर्थ क्या है?
(A) निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
(B) अत्यंत अनुभवी होना
(C) बनी बात बिगाड़ देना
(D) घर की आशा होना
प्रश्न-44) ‘प्रातः सूर्य उदित हुआ और पक्षी चहचहाने लगे।’
किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) मिश्र वाक्य
(B) प्रश्नवाचक वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) सरल वाक्य
प्रश्न-45) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) जोगी
(B) नर्मदा
(C) अमावस्या
(D) वक्त्री
प्रश्न-46) निम्नलिखित में से कौन से विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची हैं?
(A) कमला, ज्योति, रोशनी
(B) मतंग, कुंजर, कपीश्वर
(C) कुटिल, दुर्जन, इंदीवर
(D) शशि, शशांक, सुधांशु
प्रश्न-47) निम्नलिखित में से कौन सा तत्सम शब्द है?
(A) कंगन
(B) कचहरी
(C) कुक्कुर
(D) कछुआ
प्रश्न-48) ‘अंकेक्षक’ शब्द के लिए सही वाक्यांश क्या है?
(A) अंक (गोद) में खेलने वाला बच्चा
(B) अंकों की गणना करने वाला
(C) अंकों के साथ खेलने वाला
(D) आय-व्यय के आंकड़ों की जाँच करने वाला
प्रश्न-49) निम्नलिखित विकल्प में से कौन सा वाक्य मिश्रित वाक्य का उदाहरण है?
(A) जब मैं छोटी थी तब साइकिल चलाती थी।
(B) छोटी बच्ची साइकिल चलाती थी।
(C) मैं छुटपन में साइकिल चलाती थी।
(D) मैं छोटी थी और साइकिल चलाती थी।
प्रश्न-50) ‘प्रसाद-प्रासाद’ युग्म का सही अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) कृपा – पूजा की सामग्री
(B) महल – महानता
(C) फल – कृपा
(D) कृपा – महल
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01