General Studies Part - 48

प्रश्‍न1) किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को भारत में समाप्‍त किया था?
  • (a) लॉर्ड कार्नवालिस ने
  • (b) लॉर्ड एलेनबरों ने
  • (c) सर जॉन शोर ने
  • (d) लॉर्ड विलियम बेंटिक ने
प्रश्‍न-2) सहायक संधि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया?
  • (a) लॉर्ड कार्नवालिस
  • (b) लॉर्ड वेलेजली
  • (c) सर जान शोर
  • (d) लॉर्ड ऑकलैण्‍ड
प्रश्‍न-3) बंगाल में ब्रिटेन की वस्‍तुओं के बहिष्‍कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था?
  • (a) अरविन्‍द घोष ने
  • (b) कृष्‍णा कुमार मित्र ने
  • (c) मोतीलाल नेहरू ने
  • (d) सतीश चन्‍द्र मुखर्जी ने
प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाषचन्‍द्र बोस दूसरी बार अध्‍यक्ष चुने गए थे?
  • (a) हरीपुरा अधिवेशन
  • (b) मद्रास अधिवेशन
  • (c) त्रिपुरी अधिवेशन
  • (d) कलकत्‍ता अधिवेशन
प्रश्‍न-5) कस्‍तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियां किस परिसर में स्थित है?
  • (a) आगा खां पैलेस, पूना
  • (b) यर्वदा जेल
  • (c) अहमदनगर फोर्ट जेल
  • (d) अलीपुर सेन्‍ट्रल जेल
प्रश्‍न-6) नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिये घुली हुयी मात्रा मापी जाती है-
  • (a) क्‍लोरिन की
  • (b) नाइट्रोजन की
  • (c) ओजोन की
  • (d) ऑक्‍सीजन की
प्रश्‍न-7) यलो स्‍टोन नेशनल पार्क अवस्थित है-
  • (a) ब्राजील में
  • (b) कनाडा में
  • (c) दक्षिण अफ्रीका में
  • (d) अमेरिका में
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन सा शीतोष्‍ण कटिबन्‍धीय मरुस्‍थल है?
  • (a) अरब मरुस्‍थल
  • (b) अटाकामा मरुस्‍थल
  • (c) कालाहारी मरुस्‍थल
  • (d) पैटागोनियन मरुस्‍थल
प्रश्‍न-9) सोयाबीन के दाने में तेल की मात्रा है-
  • (a) 10-12 प्रतिशत
  • (b) 18-20 प्रतिशत
  • (c) 28-30 प्रतिशत
  • (d) 38-40 प्रतिशत
प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से किसे सर्वप्रथम केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय घोषित किया गया?
  • (a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय, अलीगढ़
  • (b) भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय, लखनऊ
  • (c) बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय, वाराणसी
  • (d) इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय
प्रश्‍न11) खाद्यान्‍नों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य किस वर्ष शुरू किया गया?
  • (a) 1954
  • (b) 1944
  • (c) 1964
  • (d) 1974
प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
  • (a) कंदारिया महादेव
  • (b) चौंसठ योगिनी
  • (c) दशावतार
  • (d) चित्रगुप्‍त
प्रश्‍न13) गूजरी महल किसने बनवाया था?
  • (a) सूरजसेन ने
  • (b) मानसिंह ने
  • (c) तेजकरण ने
  • (d) अकबर ने
प्रश्‍न14) किस राजवंश ने भारत को प्रसिद्ध खजराहो के मंदिर दिए?
  • (a) परमार
  • (b) मौर्य
  • (c) चंदेल
  • (d) होल्‍कर
प्रश्‍न-15) गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
  • (a) 20 वर्ष
  • (b) 21 वर्ष
  • (c) 16 वर्ष
  • (d) 15 वर्ष
प्रश्‍न-16) मधुमक्‍खी की औसत गति सामान्‍यत: क्‍या होती है?
  • (a) 10 किमी प्रति घंटा
  • (b) 5 किमी प्रति घंटा
  • (c) 1 किमी प्रति घंटा
  • (d) 16 किमी प्रति घंटा
प्रश्‍न-17) भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
  • (a) बरकाना प्रपात
  • (b) चित्रकूट प्रपात
  • (c) रजत प्रपात
  • (d) केवटी प्रपात
प्रश्‍न-18) भारत में इंग्‍लैंड का कौनसा दूत जहांगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
  • (a) क्‍लाइव
  • (b) टामस रो
  • (c) लार्ड एस्‍टर
  • (d) क्‍लाइड
प्रश्‍न-19) भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद कहां पर है?
  • (a) मांडू
  • (b) ग्‍वालियर
  • (c) भोपाल
  • (d) इन्‍दौर
प्रश्‍न20) किस पहले अध्‍यक्ष ने औपचारिक विग त्‍यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्‍यक्षता की?
  • (a) सत्‍यनारायण सिन्‍हा
  • (b) राजेन्‍द्र प्रसाद
  • (c) जी. वी. मालवंकर
  • (d) संजीव रेड्डी
Answers of the above questions
1
B
6
D
11
C
16
D
2
B
7
D
12
C
17
B
3
B
8
D
13
B
18
B
4
C
9
B
14
C
19
C
5
A
10
D
15
B
20
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top