General Studies Part - 47

प्रश्‍न-1) भारत में सर्वप्रथम किस विश्‍वविद्यालय ने समाजशास्‍त्र विषय को प्रारम्‍भ किया?
  • (a) लखनऊ विश्‍वविद्यालय
  • (b) गोरखपुर विश्‍वविद्यालय
  • (c) बम्‍बई विश्‍वविद्यालय
  • (d) महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ
प्रश्‍न2) ट्राइबल लाइफ इन इण्डिया के लेखक कौन है?
  • (a) एन के बोस
  • (b) के एस सिंह
  • (c) बिपिन चंद्र
  • (d) तारा चंद्र
प्रश्‍न-3) तकला मकान मरुस्‍थल किस देश में स्थित है?
  • (a) कजाकिस्‍तान
  • (b) तुर्कमेनिस्‍तान
  • (c) उज्‍बेकिस्‍तान
  • (d) चीन
प्रश्‍न-4) नाइन्‍टी ईस्‍ट रिज कहां पर स्थित है?
  • (a) प्रशांत महासागर
  • (b) हिन्‍द महासागर
  • (c) अन्‍ध महासागर
  • (d) आर्कटिक महासागर
प्रश्‍न-5) भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
  • (a) 52
  • (b) 62
  • (c) 72
  • (d) 82
प्रश्‍न-6) अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है-
  • (a) 25 ppt
  • (b) 35 ppt
  • (c) 45 ppt
  • (d) 55 ppt
प्रश्‍न-7) किसने कहा कि ब्रिटिश शासन भारत का रक्‍त बहाने वाला नाला था ?
  • (a) दादा भाई नौरोजी
  • (b) एम जी रानाडे
  • (c) आर सी दत्‍त
  • (d) बाल गंगाधर तिलक
प्रश्‍न-8) कौन सी देशी रियासत गांधी जी के अनुसार रामराज्‍य के समतुल्‍य रही?
  • (a) बड़ौदा
  • (b) ग्‍वालियर
  • (c) मैसूर
  • (d) पटियाला
प्रश्‍न-9) श्‍वास बाहर निकालते समय ऑक्‍सीजन की मात्रा होती है-
  • (a) 10 प्रतिशत
  • (b) 16 प्रतिशत
  • (c) 20 प्रतिशत
  • (d) 25 प्रतिशत
प्रश्‍न10) प्रत्‍यक्ष बन्‍दीकरण अधिनियम के अन्‍तर्गत एक व्‍यक्ति बिना मुकदमा चलाए बन्‍दी बनाया जा सकता है-
  • (a) 1 माह के लिये
  • (b) 3 माह के लिये
  • (c) 6 माह के लिये
  • (d) 9 माह के लिये
प्रश्‍न-11) इंडियन वार ऑफ इंडिपेन्‍डेन्‍स 1857 के लेखक थे-
  • (a) वी डी सावरकर
  • (b) आर सी मजूमदार
  • (c) एस. एन. सेन
  • (d) एस. बी चौधरी
प्रश्‍न-12) बाल गंगाधर तिलक को किसने अशांति का जनक कहा?
  • (a) लॉर्ड कर्जन
  • (b) विन्‍सेन्‍ट स्मिथ
  • (c) वेलेन्‍टाइल शिरोल
  • (d) हेनरी काटन
प्रश्‍न-13) 1937 में प्रान्‍तों में मंत्रिमंडल के निर्माण के उपरान्‍त कांग्रेस का शासन कितने महिने चला था?
  • (a) 28 महिने
  • (b) 29 महिने
  • (c) 30 महिने
  • (d) 31 महिने
प्रश्‍न-14) जलियांवाला बाग हत्‍याकांड के विरोध में वाइसराय की कार्यकारिणी परिषद से किसने इस्‍तीफा दिया?
  • (a) महात्‍मा गांधी
  • (b) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  • (c) शंकरन नायर
  • (d) जमनालाल बजाज
प्रश्‍न-15) पहले न्‍यूक्‍लीयर रिएक्‍टर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है?
  • (a) नील्‍स बोहर
  • (b) फर्मी
  • (c) आइन्‍सटाइन
  • (d) ओपनहेमर
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
A
2
A
7
A
12
C
3
D
8
A
13
A
4
B
9
B
14
C
5
C
10
B
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top