General Studies Part - 45

प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित में से किस एक कवि ने प्‍लासी की लड़ाई को एक स्‍थायी दुखभरी रात कहा था?
  • (a) नवीन चंद्र सेन
  • (b) बंकिम चंद्र चटर्जी
  • (c) रवीन्‍द्र नाथ टैगोर
  • (d) सुब्रमनिया भारती
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से कौन गवर्नर जनरल अंग्रेजी के अतिरिक्‍त अरबी, फारसी एवं बंगाली भाषा का जानकार था?
  • (a) सर जान शेर
  • (b) लॉर्ड कार्नवालिस
  • (c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • (d) वारेन हेस्टिंग्‍स
प्रश्‍न-3) मोनालिसा के प्रसिद्ध चित्र में कितने आयाम है?
  • (a) एक
  • (b) दो
  • (c) तीन
  • (d) चार
प्रश्‍न-4) प्रसिद्ध कवि रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने अपनी उम्र के सत्‍तरवें पड़ाव पर आकर किसे अपनाया?
  • (a) नृत्‍य
  • (b) सितार
  • (c) तबला
  • (d) चित्रकारी
प्रश्‍न-5) किसने कबूतर के पंख काटकर चित्रकारों से उसका चित्र बनवाया था?
  • (a) अकबर
  • (b) जहांगीर
  • (c) हुमायूं
  • (d) जलालुद्दीन
प्रश्‍न-6) वह कौनसी महिला है, जिसने साहित्‍य के साथ चित्रकारी भी की है?
  • (a) किरण शर्मा
  • (b) रचना
  • (c) महादेवी वर्मा
  • (d) सविता श्रीवास्‍तव
प्रश्‍न-7) रक्‍त का कौन सा आवश्‍यक संघटक थक्‍का बनने में सहायता करता है?
  • (a) प्‍लेटलेट्स
  • (b) हीमोग्‍लोबिन
  • (c) प्‍लाज्‍मा
  • (d) सीरम
प्रश्‍न-8) शुद्ध जल की सबसे बड़ झील लेक सुपीरियर कहां पर है?
  • (a) कनाडा में
  • (b) रूस में
  • (c) तंजानिया में
  • (d) अर्जेंटिना में
प्रश्‍न-9) स्‍पीकिंग माइसेल्‍फ पुस्‍तक के रचयिता कौन है?
  • (a) सलमान रश्‍दी
  • (b) चेरी बिलेयर
  • (c) मोहम्‍मद हनीफ
  • (d) हिलेरी क्लिंटन
प्रश्‍न10) वीडियो टेप का आविष्‍कार किसने किया
  • (a) चार्ल्‍स जिन्‍सबर्ग
  • (b) जोर्जेस डि मेस्‍ट्रल
  • (c) रिचर्ड जेम्‍स
  • (d) पी०टी० फ्रांसवर्थ
प्रश्‍न-11) दोड्डाबेट्टा शिखर कहां स्थित है?
  • (a) नीलगिरि
  • (b) शेवारोज
  • (c) अन्‍नामलाई
  • (d) महेन्‍द्रगिरी
प्रश्‍न-12) समुद्री जल का विलवणीकरण किसके द्वारा किया जाता है?
  • (a) विसरण
  • (b) परासरण
  • (c) उत्‍क्रम परासरण
  • (d) प्रभाजी आसवन
प्रश्‍न-13) भगवान उनकी मदद करता है, जो अपनी मदद खुद करते है ये शब्‍द किसने कहे थे?
  • (a) स्‍वामी विवेकानंद
  • (b) एन्‍ड्रे मौरोइस
  • (c) एल्‍जरनोन सिडनी
  • (d) नैल्‍सन मंडेला
प्रश्‍न-14) गेट वे आफ इंडिया के निर्माण पर व्‍यय हुई 21 लाख की धनराशि का तकरीबन आधा हिस्‍सा एक ही परिवार द्वारा दिये गये दान से प्राप्‍त हुआ था वह था एक-
  • (a) पारसी परिवार
  • (b) यहूदी परिवार
  • (c) सीरियन ईसाई परिवार
  • (d) मारवाड़ी परिवार
प्रश्‍न-15) मरणोपरांत भारत रत्‍न सम्‍मान से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया?
  • (a) इंदिरा गांधी
  • (b) भीम राव अंबेडकर
  • (c) लाल बहादुर शास्‍त्री
  • (d) सरदार वल्‍लभभाई पटैल
Answers of the above questions
1
A
6
C
11
A
2
D
7
C
12
D
3
C
8
A
13
A
4
D
9
C
14
B
5
B
10
A
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top