General Studies Part - 44

प्रश्‍न-1) पसिद्ध पुस्‍तक द कैल्‍क्‍टा क्रोमोसोम निम्‍नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखा गया है?
  • (a) जेरी पिंटो
  • (b) मार्गरेट एटवुड
  • (c) अमिताव घोष
  • (d) जोनाथन स्‍ट्राउड
प्रश्‍न-2) भारत का वह कौन सा जिला था जहां व्‍यावसायिक वानिकी के विरूद्ध चिपको आंदोलन शुरू हुआ था?
  • (a) उत्‍तरकाशी
  • (b) चमोली
  • (c) अल्‍मोड़ा
  • (d) टिहरी गढ़वाल
प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से कौन सी कल्‍पना चावला की जीवनी है और जॉन पीयर हैरिसन द्वारा लिखी गयी है?
  • (a) Age of Time
  • (b) Floof of fire
  • (c) The mother I never knew
  • (d) Dare to do: For the new generation
प्रश्‍न-4) डोलु कुनीथा भारत के किस राज्‍य का लोक नृत्‍य है?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) केरल
  • (c) बिहार
  • (d) कर्नाटक
प्रश्‍न-5) भारत में स्‍वतंत्रता के बाद से कितनी बार नोटबंदी हुयी है?
  • (a) 1
  • (b) 2
  • (c) 4
  • (d) 5
प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से कौन सा विटामिन B6 का दूसरा नाम है?
  • (a) थायमिन
  • (b) नियासिन
  • (c) पायरिडॉक्‍सीन
  • (d) रिबोफ्लेविन
प्रश्‍न-7) इरीडियम परत की खोज किसने की और नोबेल पुरस्‍कार भी जीता
  • (a) हेनरी मोसेली
  • (b) पियरे क्‍यूरी
  • (c) सैंटियागो रेमोन
  • (d) लुइस अल्‍वारेज
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन सी पुस्‍तक अलेक्‍जेंडर ड्यूमा द्वारा लिखी गयी है?
  • (a) द थ्री मस्‍केटियर्स
  • (b) द एडवेंचर्स ऑफ टॉम सॉयर
  • (c) द डिक्‍लाइन एंड फॉल ऑफ रोमन एम्‍पायर
  • (d) इ ओल्‍ड मैन एंड द सी
प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से कौन सा दिन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के स्‍थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है?
  • (a) 14 अप्रैल
  • (b) 14 जुलाई
  • (c) 8 मार्च
  • (d) 27 जुलाई
प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से कौन सा बाल गंगाधर तिलक द्वारा किया गया साहित्यिक कार्य है?
  • (a) डॉन ऑफ द वेदास
  • (b) द ओरायन
  • (c) यंग इंडिया
  • (d) द कॉल टू यंग इंडिया
प्रश्‍न11) GST के लिये संविधान संशोधन के परिणामस्‍वरूप, संविधान में निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद डाला गया है?
  • (a) अनुच्‍छेद 246A
  • (b) अनुच्‍छेद 146B
  • (c) अनुच्‍छेद 122C
  • (d) अनुच्‍छेद 101B
प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित इतिहासकरों में से कौन अलाउदीन खिलजी के दक्षिण अभियान में उसके साथ था?
  • (a) हसन निजामी
  • (b) मिनहाज
  • (c) अमीर खुशरो
  • (d) जियाउद्दीन बरनी
प्रश्‍न13) निम्‍नलिखित चित्रकारों में से अकबर ने किसे मुल्‍तान का दीवान नियुक्‍त किया था?
  • (a) अब्‍दुल समद को
  • (b) बसावन को
  • (c) दसवंत को
  • (d) मीर सैयद अली को
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से किसने लिखा है कि बाबर की मृत्‍यु विष देने से हुई?
  • (a) अबुल फजल
  • (b) निजामुदीन अहमद
  • (c) गुलबदन बेगम
  • (d) अब्‍बास खां सरवानी
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित में से विजयनगर के किस शासक ने तुर्की धनुषधारियों को नियुक्‍त किया था?
  • (a) बुक्‍का प्रथम
  • (b) हरिहर प्रथम
  • (c) हरिहर द्वितीय
  • (d) देवराय प्रथम
Answers of the above questions
1
C
6
C
11
A
2
B
7
D
12
C
3
A
8
A
13
A
4
D
9
D
14
C
5
B
10
B
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top