General Studies Part - 43

प्रश्‍न1) निम्‍नलिखित में से कौन सा हिल स्‍टेशन उत्‍तराखंड राज्‍य में स्थित है?
  • (a) सापुतारा
  • (b) गुलमर्ग
  • (c) युक्‍सोम
  • (d) अल्‍मोड़ा
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से किस खिलाड़ी को पॉकेट डायनेमो का उपनाम दिया गया था?
  • (a) खाशबा दादासाहेब जाधव
  • (b) सुशील कुमार
  • (c) ध्‍यानचंद
  • (d) लिंबा राम
प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से म्‍यांमार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
  • (a) मडोई राजी
  • (b) फॉनयिन राजी
  • (c) हककाबो राजी
  • (d) फनग्रान राजी
प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से किस संरक्षित जैवमंडल का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
  • (a) नीलगिरि
  • (b) मन्‍नार की खाड़ी
  • (c) सुंदरबन
  • (d) पचमढ़ी
प्रश्‍न-5) 1957-58 में डा० विष्‍णु वाकणकर ने गलती से किस प्रागैतिहासिक पुरातात्विक स्‍थल की खोज की थी?
  • (a) पंडुआ
  • (b) भीमबेटका
  • (c) उदयगिरि
  • (d) रणकपुर
प्रश्‍न-6) “A Century is not enough” किसकी आत्‍मकथा है?
  • (a) वीरेन्‍द्र सहवाग
  • (b) सौरव गांगुली
  • (c) राहुल द्रविड़
  • (d) सचिन तेंदुलकर
प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से कौन सी नदी मध्‍य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई से आरंभ होती है?
  • (a) तापी
  • (b) कावेरी
  • (c) गोदावरी
  • (d) लूणी
प्रश्‍न-8) सर्वोच्‍च न्‍यायालय के कौन से न्‍यायाधीश के विरूद्ध भारतीय संसद में पहली बार महाभियोग चलाया गया था?
  • (a) सौमित्र सेन
  • (b) वी. रामास्‍वामी
  • (c) पी. डी. दिनाकरन
  • (d) सी. एस. कर्णन
प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से किस तारीख को अंतर्राष्‍ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है?
  • (a) 15 सितंबर
  • (b) 21 सितंबर
  • (c) 2 सितंबर
  • (d) 28 सितंबर
प्रश्‍न10) भारत ने जी एस टी के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है?
  • (a) यू. के.
  • (b) कनाडा
  • (c) अमेरिका
  • (d) जापान
प्रश्‍न-11) भारत छोड़ो आंदोलन 1942 झारखंड में किस नेता के नेतृत्‍व में लडा़ गया था?
  • (a) जैपाल सिंह
  • (b) चूना राम महतो
  • (c) रामनाथ सोरेन
  • (d) राम भगत
प्रश्‍न-12) निम्‍नलिखित में से किस देश ने दुनिया का प्रथम तैरता हुआ परमाणु संयंत्र बनाया है?
  • (a) भारत
  • (b) चीन
  • (c) अमेरिका
  • (d) रूस
प्रश्‍न-13) इथोपिया की मुद्रा क्‍या है?
  • (a) डॉलर
  • (b) शिलिंग
  • (c) टका
  • (d) बिर्र
प्रश्‍न-14) मानवाधिकार परिषद निम्‍नलिखित में से किस वर्ष गठित किया गया था?
  • (a) 1946
  • (b) 1948
  • (c) 2006
  • (d) 2017
प्रश्‍न-15) भारत में कितने केन्‍द्रीय गुप्‍तचर प्रशिक्षण विद्यालय हैं?
  • (a) 3
  • (b) 5
  • (c) 6
  • (d) 7
Answers of the above questions
1
D
6
B
11
B
2
A
7
A
12
D
3
C
8
B
13
D
4
B
9
B
14
C
5
B
10
B
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top