General Studies Part - 42

प्रश्‍न-1) कमल मंदिर किस धर्म के लिये जाना जाता है?
  • (a) यहूदी धर्म
  • (b) बौध धर्म
  • (c) बहाई धर्म
  • (d) ताओ धर्म
प्रश्‍न2) कछाथीवू द्वीप 1974 में भारत द्वारा किस देश को सौपा गया था?
  • (a) श्रीलंका
  • (b) मालदीव
  • (c) इंडोनेशिया
  • (d) म्‍यांमार
प्रश्‍न-3) झूम कृषि ……….. से संबंधित है।
  • (a) छत खेती
  • (b) सीढ़ीनुमा खेती
  • (c) स्‍थानांतरण कृषि
  • (d) जामुन की खेती
प्रश्‍न-4) विद्युत आवेश के संरक्षण का नियम की खोज किसने किया?
  • (a) माइकल फैराडे
  • (b) गुल्‍येल्‍मो मार्कोनी
  • (c) बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • (d) आइजक न्‍यूटन
प्रश्‍न-5) “The Unseen Indira Gandhi” पुस्‍तक किसने लिखी है?
  • (a) जयराम नरेश
  • (b) डॉ के.पी. माथुर
  • (c) डॉ ऐना सुवोरोवा
  • (d) संतोष सिंह
प्रश्‍न-6) रंगभेद के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला राष्‍ट्रपति कौन था?
  • (a) जूमा
  • (b) नेल्‍सन मंडेला
  • (c) कोफी अन्‍नान
  • (d) बुकर टी. वाशिंगटन
प्रश्‍न-7) भारत में संचार क्रांति के लिये किसे जाना जाता है?
  • (a) प्रणय रॉय
  • (b) पित्रोडा एरिक्‍शन
  • (c) क्रैग विग्निनटन
  • (d) साम पित्रोडा
प्रश्‍न-8) जब एक जहाज एक नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो इसका क्‍या प्रभाव होगा?
  • (a) वह नीचे की ओर जाता है
  • (b) वे हिलने लगता है
  • (c) वे थोड़ा सा ऊपर उठता है
  • (d) वह हिचकोले मारता है
प्रश्‍न-9) निम्‍न में से कौन सी समुद्रसंधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है?
  • (a) मालक्‍का
  • (b) होरमुज
  • (c) बाब-अल-मंदेब
  • (d) बोस्‍फोरुस
प्रश्‍न-10) भारतीय संविधान को कुआसी फेडेरल किसने बताया था?
  • (a) ग्रैंविले ऑस्टिन
  • (b) आयोन जेनिंग्‍स
  • (c) मॉरिस जोन्‍स
  • (d) के.सी. वेयर
प्रश्‍न-11) चुम्‍बी घाटी किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) सिक्किम
  • (b) हिमांचल प्रदेश
  • (c) उत्‍तराखण्‍ड
  • (d) कश्‍मीर
प्रश्‍न-12) कलादान यातायात परियोजना भारत तथा ………….. के बीच है।
  • (a) नेपाल
  • (b) भूटान
  • (c) म्‍यांमार
  • (d) अफगानिस्‍तान
प्रश्‍न13) भारतीय दंड संहिता (IPC) की कौन सी धारा का संबंध संगरोध शासन की अवज्ञा से है?
  • (a) 271
  • (b) 272
  • (c) 274
  • (d) 273
प्रश्‍न14) भारतीय दंड संहिता (IPC) का अध्‍याय XV किससे संबंधित है?
  • (a) धर्म से संबंधित अपराध
  • (b) संपत्ति के खिलाफ अपराध
  • (c) सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित अपराध
  • (d) लोक सेवकों द्वारा अपराध या उससे संबंधित
प्रश्‍न15) ………… एशियाई खेलों के लिये पहला शुभंकर था।
  • (a) याया
  • (b) लुलु
  • (c) अप्‍पू
  • (d) काका
Answers of the above questions
1
C
6
A
11
A
2
A
7
D
12
C
3
C
8
C
13
A
4
C
9
C
14
A
5
B
10
D
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top