Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021

प्र.1 24 घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है, जब पौधे ना तो आक्सीजन छोड़ते हैं ना ही कार्बन डाइऑक्साइड यह समय होता है-
(A) मध्यान्ह
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) दिवस प्रकाश
(D) सांध्य प्रकाश

प्र.2 जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो ………. के कारण बड़ा प्रतीत होता है।
(A) प्रकाश के प्रकीर्णन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन

प्र.3 एक स्वस्थ मनुष्य पुरुष में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा (लगभग) कितनी होती है?
(A) 6 – 8 ग्रा./100 मिली. रक्त
(B) 13 – 18 ग्रा./100 मिली. रक्त
(C) 19 – 22 ग्रा./100 मिली. रक्त
(D) 22 – 28 ग्रा./100 मिली. रक्त

प्र.4 निम्न को मिलाइए :

a. एपीकल्चर
1. अंगूर की खेती
b. सिल्विकल्चर
2. मधुमक्खी पालन
c. विटिकल्चर
3. वन-वर्धन
(A) a-2, b-1, c-3
(B) a-1, b-2, c-3
(C) a-3, b-2, c-1
(D) a-2, b-3, c-1

प्र.5 एक मधुमेह रोगी में …………. द्वारा शर्करा की जांच की जा सकती है>
(A) डेनिज टेस्ट
(B) बेनेडिक्ट टेस्ट
(C) बारफोर्ड टेस्ट
(D) एलिसा टेस्ट
 
प्र.6 फल पक्कन ……………. के द्वारा उद्दीपित की जाती है।
(A) साइटोकिनिन
(B) ऑक्सीन
(C) जिबरेलिन
(D) एथिलीन

प्र.7 ‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका संबंध है-
(A) कुत्ते से
(B) गाय से
(C) घोड़े से
(D) दरियाई घोड़े से

प्र.8 निम्नलिखित को सुमेलित करें-

हड़प्पा स्थल
स्थान
कालीबंगन
पंजाब
मोहनजोदड़ो
राजस्थान
हड़प्पा
गुजरात
सुरकोटड़ा
सिंध
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुने
(A) a-2, b-4, c-1, d-3
(B) a-4, b-1, c-3, d-2
(C) a-3, b-2, c-1, d-4
(D) a-2, b-3, c-4, d-1

प्र.9 निम्न में से कौन सा दिए गए राजवंशों का सही क्रम है?
(A) कुषाण, गुप्त, मौर्य, नंद
(B) नंद, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(C) मौर्य, नंद, कुषाण, गुप्त
(D) गुप्त, कुषाण, नंद, मौर्य

प्र.10 निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें-
जहांगीर के शासनकाल में, कंधार पर इसके कारण पुनः अधिकार नहीं किया जा सका
  1. मुगल सेना की अकुशलता
  2. खुर्रम द्वारा उस स्थान पर कुच से इनकार
  3. अभियान आयोजित करने में कठिनाइयां
  4. अफगानिस्तान में प्रचंड ठंड
इनमें से कौन से वक्तव्य सत्य हैं?
(A) 1, 2 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3 एवं 4

Click Here To Download Full Question Paper
Click Here To Download Answer Key

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top