RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021

RSMSSB द्वारा Computer Post 2021 परिक्षा दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को आयोजित की गयी, जिससे संबंधित प्रश्‍न पुस्तिका एवं उत्‍तर कुंजी अभ्‍यर्थी नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकते है।
 
Q.1 सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन किचिए-
सूची-1
(a) नौटंकी
(b) रम्मत
(c) तमाशा
(d) तुर्रा कलंगी
सूची-2
(i) मेवाड़
(ii) बीकानेर
(iii) जयपुर
(iv) धोलपुर-भरतपुर
(a) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
(b) a-(iv), b-(ii), c-(iii), d-(i)
(c) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)
(d) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)

Q.2 वन विभाग की प्रशासनिक रिपोर्ट 2020-2021 के अनुसार, वन क्षेत्र में सर्वोच्च दो जिले हैं-
(a) बारां, सिरोही
(b) उदयपुर, अलवर
(c) बारां, अलवर
(d) उदयपुर, बारां

Q.3 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन जिलों में 100 से कम जनसंख्या घनत्व है?
(a) जैसलमेर, चूरू, बीकानेर
(b) बीकानेर, बाड़मेर, पाली
(c) बाड़मेर, बारां, हनुमानगढ़
(d) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर

Q.4 राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस जिले में आयोजिक होता है?
(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) बूँदी
(d) बांरा

Q.5 राजस्थान के संत पीपा के गुरु कौन थे?
(a) रामानुज
(b) रामानंद
(c) रैदास
(d) दादू

Q.6 जवाई बाँध योजना से सिंचित जिले हैं-
(a) पाली और जालौर
(b) पाली और बाड़मेर
(c) सिरोरी और जालौर
(d) सिरोही और पाली

Q.7 मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना किससे संबंधित है?
(a) गरीब लोगों के गृह निर्माण से
(b) बालिका शिक्षा से
(c) कुओं के निर्माण से
(d) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा (खनिज – उत्पादक क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(a) लौह – नाथरा की पाल
(b) मैंगनीज – कालाखूंटा
(c) जिप्सम – जामसर
(d) गार्नेट – सलादीपुरा

Q.9 राजस्थान के किस जिले में एक ‘युद्ध संग्रहालय’ की स्थापना अगस्त, 2015 में की गई?
(a) सीकर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
 
Q.10 राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार एवं निर्वासित होने वाली राजस्थान की पहली महिला थीं-
(a) श्रीमती रतन शास्त्री
(b) श्रीमती अन्जना देवी चौधरी
(c) श्रीमती नगेन्द्र बाला
(d) श्रीमती रमा पाण्डे

Click Here to Download Full Question Paper
Click Here to Download Answer Key

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top