General Studies Part - 40

प्रश्‍न-1) भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ‘भारत के क्षेत्र में सभी प्राधिकरण, नागरिक और न्‍यायिक, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सहायक के रूप में कार्य करेंगे?
  • (a) अनुच्‍छेद 137
  • (b) अनुच्‍छेद 144
  • (c) अनुच्‍छेद 121
  • (d) अनुच्‍छेद 157
प्रश्‍न2) भारत के संविधान के अनुसार, मध्‍यवर्ती स्‍तर पर पंचायते ऐसे राज्‍य में गठित नहीं की जा सकती है जिसकी जनसंख्‍या ………….. से अधिक नहीं है।
  • (a) 25 लाख
  • (b) 12 लाख
  • (c) 20 लाख
  • (d) 15 लाख
प्रश्‍न-3) प्रसिद्ध चिकित्‍सक जीवक की नियुक्ति किसके दरबार में की गई थी?
  • (a) समुद्रगुप्‍त
  • (b) बिम्बिसार
  • (c) कृष्‍णदेव राय
  • (d) अशोक
प्रश्‍न-4) भारत में पहला स्‍वेदेश निर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहां स्थित है?
  • (a) ट्रांबे में
  • (b) कलपक्‍कम में
  • (c) कोटा में
  • (d) तारापुर में
प्रश्‍न-5) किसने, फांसी पर चढ़ने से पहले, यह इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी कि उनकी राख को भारत के पुन: संगठित होने तक संभाल कर रखा जाए और एकीकरण के बाद उसे सिंधु में विसर्जित कर दिया जाए?
  • (a) उधम सिंह
  • (b) भगत सिंह
  • (c) नाथूराम गोडसे
  • (d) सूर्य सेन
प्रश्‍न-6) 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्‍ठभूमि पर निम्‍नलिखित में से कौन सी फिल्‍म आधारित है?
  • (a) हजारों ख्‍वाहिशें ऐसी
  • (b) आक्रोश
  • (c) हकीकत
  • (d) रोजा
प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से किस बीमारी का नाम तारों का बुरा प्रभाव है?
  • (a) प्‍लेग
  • (b) इंफ्लुएंजा
  • (c) हैजा
  • (d) टाइफाइड
प्रश्‍न-8) लेपाक्षी में स्थित मंदिर अपने झूलते हुए स्‍तंभों के लिये प्रसिद्ध है और विजयनगर शैली में निर्मित है, जिसे ………….. मंदिर भी कहा जाता है।
  • (a) मुरुगन
  • (b) वीरभद्र
  • (c) महाकाल
  • (d) महालक्ष्‍मी
प्रश्‍न-9) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का मुख्‍यालय किस शहर में स्थित है?
  • (a) हैदराबाद
  • (b) नई दिल्‍ली
  • (c) मुंबई
  • (d) कोलकाता
प्रश्‍न-10) प्रसिद्ध संगीतकार सिक्किल माला चंद्रशेखर का संबंध निम्‍नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से है?
  • (a) सरस्‍वती वीणा
  • (b) शहनाई
  • (c) सितार
  • (d) बांसुरी
प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में से किस स्‍थान पर पुरातत्‍वविदों को पांच जंगली कुत्‍तो और बारहसिंगो के सिंग के अवशेष प्राप्‍त हुए है?
  • (a) गुफ्क्रल
  • (b) बुर्जहोम
  • (c) उतनुर
  • (d) कुपगल
प्रश्‍न-12) निम्‍नलिखित दिल्‍ली सुल्‍तानों में से किसने अपने जन्‍म को महान बताने के लिये स्‍वयं को प्राचीन नायक अफरसियाब का वंशज बताया?
  • (a) अलाउदीन खिलजी
  • (b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
  • (c) बलबन
  • (d) इल्‍तुतमिश
प्रश्‍न13) देश के अंदर और बाहर, दोनों स्‍थानों पर भारतीय कला की समझ को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने नई दिल्‍ली में ललित कला अकादमी की स्‍थापना कब की थी?
  • (a) 1971 में
  • (b) 1960 में
  • (c) 1948 में
  • (d) 1954 में
प्रश्‍न14) तीसरी बौद्ध संगीति किस शहर में आयोजित की गयी थी?
  • (a) श्रावस्‍ती में
  • (b) पाटलिपुत्र में
  • (c) तक्षशिला में
  • (d) रंगून में
प्रश्‍न15) …………….. अत्‍यंत खड़ी ढ़लान और सीधे पार्श्‍व भागों वाली एक गहरी घाटी होती है और इसके शीर्ष और तल की चौड़ाई लगभग एक समान होती है।
  • (a) जलडमरूमध्‍य
  • (b) उभारदार भाग
  • (c) संकीर्ण घाटी
  • (d) दर्रा
Answers of the above questions
1
B
6
C
11
B
2
C
7
B
12
C
3
B
8
B
13
D
4
B
9
A
14
B
5
C
10
D
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top