General Studies Part - 39

प्रश्‍न1) डा० ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम ने निम्‍नलिखित में से कौन सी पुस्‍तक नहीं लिखी है?
  • (a) टारगेट 3 बिलियन
  • (b) रिस्‍पांस इन द लिविंग एंड द नॉन-लिविंग
  • (c) द ल्‍यूमिनस स्‍पार्क्‍स
  • (d) एडवांटेज इंडिया : फ्रॉम चैलेंज टू अपॉर्चुनिटी
प्रश्‍न-2) प्रायद्वीपीय पठार की ऊंचाई कितनी है?
  • (a) 300 मी०
  • (b) 150 मी०
  • (c) 600-900 मी०
  • (d) 250-500 मी०
प्रश्‍न-3) तरंग की ऊंचाई का आधा हिस्‍सा क्‍या कहलाता है?
  • (a) तरंग गति
  • (b) तरंग आवृत्ति
  • (c) तरंग आयाम
  • (d) तरंग अवधि
प्रश्‍न-4) खालसा पंथ किस वर्ष में शुरू की गयी थी?
  • (a) 1699
  • (b) 1692
  • (c) 1690
  • (d) 1696
प्रश्‍न-5) मगध के किस राजा को ‘सर्व-क्षत्रांतक (सभी क्षत्रियों का अंत करने वाला)’ कहा जाता था?
  • (a) अजातशत्रु
  • (b) बिंदुसार
  • (c) महापद्म नंद
  • (d) चंद्रगुप्‍त
प्रश्‍न-6)  “My Unforgattable Memories” पुस्‍तक के लेखक कौन है?
  • (a) शशि थरूर
  • (b) जवाहरलाल नेहरू
  • (c) ममता बनर्जी
  • (d) राहुल गांधी
प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य के युद्ध गीत के रूप में ‘हिरेलु’ गीत को जाना जाता है?
  • (a) अरुणांचल प्रदेश
  • (b) मणिपुर
  • (c) सिक्किम
  • (d) नागालैंड
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन सी संस्‍था 1960 में गरीब देशों की सहायता के लिये बनाई गई थी जो बाजार दरों पर पूंजी उधार नहीं ले सकते थे?
  • (a) विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन
  • (b) अंतर्राष्‍ट्रीय विकास संस्‍था
  • (c) अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यवसाय संगठन
  • (d) अंतर्राष्‍ट्रीय वाणिज्‍य मण्‍डल
प्रश्‍न-9) भारत के सर्वोच्‍च साहित्यिक पुरस्‍कारों में से एक ‘ज्ञानपीठ पुरस्‍कार’ की शुरूआत किस वर्ष में की गई थी?
  • (a) 1957
  • (b) 1961
  • (c) 1969
  • (d) 1972
प्रश्‍न10) किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष में भारत का ताज ग्रहण किया था?
  • (a) 1923
  • (b) 1906
  • (c) 1917
  • (d) 1911
प्रश्‍न11) पादप जगत में, ‘फर्न और फर्न सहयोगी’ किस समूह से संबंधित है?
  • (a) जिम्‍नोस्‍पर्म से
  • (b) ब्रायोफाइटा
  • (c) थैलोफाइटा से
  • (d) टेरिडोफाइटा से
प्रश्‍न12) सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश को हटाने के लिये 108 संसद सदस्‍यों द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रस्‍ताव पहली बार किस वर्ष में लाया गया था?
  • (a) 1991
  • (b) 1996
  • (c) 1978
  • (d) 1984
प्रश्‍न-13) किस अर्थशास्‍त्री ने 1817 में तुलनात्‍मक लाभ और विशेषज्ञता के आधार पर अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार सिद्धांत विकसित किया?
  • (a) डेविड रिकार्डो ने
  • (b) मिल्‍टन फ्रिडमैन ने
  • (c) पॉल क्रुगमैन ने
  • (d) गैरी बेकर ने
प्रश्‍न-14) किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन’ के रूप में जाना जाता है?
  • (a) कोयला
  • (b) लोहा
  • (c) बॉक्‍साइट
  • (d) अभ्रक
प्रश्‍न-15) निम्‍नलिखित में से किस को एक विलयन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
  • (a) लवण को
  • (b) हीरे को
  • (c) कोयले को
  • (d) समुद्री जल को
Answers of the above questions
1
B
6
C
11
D
2
C
7
D
12
A
3
C
8
B
13
A
4
A
9
B
14
A
5
C
10
D
15
D
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top