General Studies Part - 37

प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही है?
I. 1905 – बंगाल का विभाजन
II. 1908 – कांग्रेस में फूट
III. 1919 – रॉलेट सत्‍याग्रह
  • (a) I, II तथा III
  • (b) II तथा III
  • (c) I तथा III
  • (d) I तथा II
प्रश्‍न-2) प्रथम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का विजेता कौन था?
  • (a) कोलकाता नाइट राइडर्स
  • (b) चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स
  • (c) मुंबई इंडियंस
  • (d) राज्‍स्‍थान रॉयल्‍स
प्रश्‍न-3) भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 49 में क्‍या प्रावधान है?
  • (a) कारखानों और खदानों में बच्‍चों के रोजगार का निषेध
  • (b) बच्‍चो के लिए निशुल्‍क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान
  • (c) अंतर्राष्‍ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना
  • (d) स्‍मारकों एवं स्‍थानों तथा प्राकृतिक महत्‍व की वस्‍तुओं का संरक्षण
प्रश्‍न-4) राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार की स्‍थापना कब की गई थी?
  • (a) 2002-03
  • (b) 1985-86
  • (c) 1993-94
  • (d) 1991-92
प्रश्‍न-5) भारत में पहला एनालॉग कंप्‍यूटर किसने अभिकल्पित किया था?
  • (a) सुबोध चंद्र दासगुप्‍ता
  • (b) समरेंद्र कुमार मित्रा
  • (c) बिमल कुमार भट्टाचार्य
  • (d) देब कुमार बोस
प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से कौन सा मंदिर वास्‍तुकला की पंचायतन शैली में निर्मित है?
  • (a) सूर्य मंदिर
  • (b) काशी विश्‍वनाथ मंदिर
  • (c) बृहदेश्‍वर मंदिर
  • (d) दशावतार मंदिर
प्रश्‍न-7)कंबाला एक वार्षिक भैंसा दौड़ है, जिसका आयोजन ………… में किया जाता है।
  • (a) कर्नाटक
  • (b) हरियाणा
  • (c) असम
  • (d) केरल
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन धनुर्विद्या के लिये अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाला पहला व्‍यक्ति था?
  • (a) हरिश नानगुनुरी
  • (b) कृष्‍ण दास
  • (c) बाबा श्रवण किशोर
  • (d) संजीव कुमार सिंह
प्रश्‍न-9) गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण कहां आयोजित किया जायेगा
  • (a) अमेरिका
  • (b) चीन
  • (c) जर्मनी
  • (d) रूस
प्रश्‍न10) निम्‍नलिखित में से कौन सा असम राज्‍य का शास्‍त्रीय नृत्‍य रूप है?
  • (a) गोटिपुआ
  • (b) रोऊ
  • (c) सत्रीया
  • (d) छऊ
प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में से कौन संविधान सभा की व्‍यापार समिति के व्‍यवस्‍थापन के पहले अध्‍यक्ष थे?
  • (a) जवाहर लाल नेहरू
  • (b) सच्चिदानंद सिन्‍हा
  • (c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी
  • (d) हरेन्‍द्र कुमार मुखर्जी
प्रश्‍न-12) निम्‍नलिखित में से, शैवाल का उदाहरण ……………. है।
  • (a) डायटम
  • (b) राइजोपस
  • (c) फ्यूनेरिया
  • (d) अमीबा
प्रश्‍न-13निम्‍नलिखित में से कौन प्राणी जगत का सबसे बड़ा संघ है?
  • (a) ऑर्थोपोडा
  • (b) मोलस्‍का
  • (c) टेनोफोरा
  • (d) प्‍लैटीहेल्मिन्‍थेस
प्रश्‍न-14 “We Are Displaced” के लेखक कौन है?
  • (a) एलिजाबेथ गिल्‍बर्ट
  • (b) चित्रा बनर्जी
  • (c) मलाला यूसूफजई
  • (d) बल्‍ली कौर जसवाल
प्रश्‍न-15) निम्‍नलिखित में से किस खेल के साथ निखत जरीन का संबंध है?
  • (a) बैडमिंटन
  • (b) कुश्‍ती
  • (c) बॉक्सिंग
  • (d) हॉकी
Answers of the above questions
1
C
6
D
11
C
2
D
7
A
12
A
3
D
8
B
13
A
4
D
9
D
14
C
5
B
10
C
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top