General Studies Part - 35

प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित में से किस देश ने सबसे अधिक बार फीफा विश्‍व कप जीता है?
  • (a) ब्राजील
  • (b) फ्रांस
  • (c) जर्मनी
  • (d) अर्जेंटिना
प्रश्‍न-2) चक्रवात का केन्‍द्र एक शांत क्षेत्र होता है। इसे तूफान का ………….. कहा जाता है।
  • (a) हृदय
  • (b) सिर
  • (c) आंख
  • (d) हाथ
प्रश्‍न-3) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केन्‍द्र शासित प्रदेश कौन सा है?
  • (a) दमन और दीव
  • (b) लक्षद्वीप
  • (c) लद्दाख
  • (d) जम्‍मू कश्‍मीर
प्रश्‍न-4) नागालैंड को भारतीय राज्‍य 1963 में किस संविधान संशोधन के अंतर्गत बनाया गया था?
  • (a) 17वें
  • (b) 13वें
  • (c) 16वें
  • (d) 14वें
प्रश्‍न-5) डंकन दर्रा कहां स्थित है?
  • (a) गोवा
  • (b) तेलंगाना
  • (c) आंध्र प्रदेश
  • (d) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह
प्रश्‍न-6) कर्क रेखा आठ भारतीय राज्‍यों से होकर गुजरता है, इनमें से कौन उनमें सम्मिलित नही है?
  • (a) राजस्‍थान
  • (b) असम
  • (c) पश्चिम बंगाल
  • (d) छ‍त्‍तीसगढ़
प्रश्‍न-7) भारत में किस नदी को दिहांग भी कहा जाता है?
  • (a) गंगा
  • (b) ब्रह्मपुत्र
  • (c) सिंधु
  • (d) यमुना
प्रश्‍न-8) गुरू नानक की जन्‍मस्‍थली जिसे आज ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है, पहले ………. कहा जाता था?
  • (a) राय भोई दी तलवंडी
  • (b) लूनी
  • (c) रोड़ा
  • (d) उमरकोट
प्रश्‍न-9) तत्‍कालीन मद्रास प्रांत के पुनर्गठन के बाद एक अलग आंध्र राज्‍य का गठन किस वर्ष किया गया था?
  • (a) 1950
  • (b) 1947
  • (c) 1952
  • (d) 1956
प्रश्‍न-10) निम्‍न‍लिखित में से कौन द ब्‍लू अम्‍ब्रेला पुस्‍तक के लेखक है?
  • (a) विक्रम सेठ
  • (b) सुकेतु मेहता
  • (c) विक्रम चंद्र
  • (d) रस्किन बॉन्‍ड
प्रश्‍न-11) पृथ्‍वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा किस गैस की है?
  • (a) कार्बन डाइ आक्‍साईड
  • (b) नाइट्रोजन
  • (c) हाइड्रोजन
  • (d) ऑक्‍सीजन
प्रश्‍न-12) स्‍लेट, ……….. शैल का एक प्रकार है।
  • (a) अवसादी
  • (b) ज्‍वालामुखी
  • (c) आग्‍नेय
  • (d) कायांतरित
प्रश्‍न-13) मटकी निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का लोकप्रिय लोक नृत्‍य है?
  • (a) मध्‍य प्रदेश
  • (b) बिहार
  • (c) असम
  • (d) राजस्‍थान
प्रश्‍न-14) भारत में पिन कोड या पोस्‍टल इंडेक्‍स कोड कब शुरू किया गया था?
  • (a) 1963
  • (b) 1972
  • (c) 1949
  • (d) 1969
प्रश्‍न-15) सतलुज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?
  • (a) लिपुलेख
  • (b) शिपकी ला
  • (c) नाथुला
  • (d) जोजी ला
Answers of the above questions
1
A
6
B
11
D
2
C
7
B
12
D
3
B
8
A
13
A
4
B
9
C
14
B
5
D
10
D
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top