General Studies Part - 34

प्रश्‍न-1) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
  • (a) जर्गा
  • (b) धूपगढ़
  • (c) अमरकंटक
  • (d) दिलवाड़ा
प्रश्‍न-2) निम्‍नलिखित में से किसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
  • (a) भारत के प्रधानमंत्री
  • (b) भारत के राज्‍यपाल
  • (c) भारत के मुख्‍यमंत्री
  • (d) भारत के राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न-3) भारतीय खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन कौन से खेल से संबंधित है?
  • (a) जुडो
  • (b) बैडमिंटन
  • (c) कबड्डी
  • (d) रेसलिंग
प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से कौन सी भाषा इंडो आर्यन भाषा परिवार से नहीं है?
  • (a) मुंडा
  • (b) पंजाबी
  • (c) डोगरी
  • (d) असमी
प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से कौन सी संस्‍था भारत में पूंजी बाजार को विनियमित नहीं करता है?
  • (a) RBI
  • (b) SEBI
  •  (c) वित्‍त मंत्रालय
  • (d) IRDA
प्रश्‍न-6) कौन सी संस्‍था मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट का प्रकाशन करती है?
  • (a) ILO
  • (b) WTO
  • (c) विश्‍व बैंक
  • (d) UNDP
प्रश्‍न-7) “Ministry of Utmost Happiness” किताब के लेखक कौन है?
  • (a) झुम्‍पा लाहीड़ी
  • (b) अमिताव घोष
  • (c) अरूंधति रॉय
  • (d) अनीता देसाई
प्रश्‍न-8) मानव शरीर किस pH स्‍तर के अंतर्गत कार्य करता है?
  • (a) 9.3 से 9.6
  • (b) 7.0 से 7.8
  • (c) 6.0 से 6.2
  • (d) 8.2 से 8.9
प्रश्‍न-9) 1857 की क्रांति के दौरान फैजाबाद में किसने नेतृत्‍व किया था?
  • (a) बेगम हजरत महल
  • (b) खान बहादुर
  • (c) कुंवर सिंह
  • (d) मौलवी अहमदुल्‍लाह
प्रश्‍न-10) पंक्ति “’खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी किसके द्वारा लिखा गया है?
  • (a) सूर्यकांत त्रिपाठी
  • (b) महादेवी वर्मा
  • (c) रामधारी सिंह दिनकर
  • (d) सुभद्रा कुमारी चौहान
प्रश्‍न-11) प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार की स्‍थापना किस वर्ष हुयी थी?
  • (a) 1967
  • (b) 1968
  • (c) 1966
  • (d) 1969
प्रश्‍न-12) 17वीं लोकसभा में कुल कितनी महिला उम्‍मीदवार चुनी गई है?
  • (a) 78
  • (b) 70
  • (c) 72
  • (d) 76
प्रश्‍न-13) भारत के निम्‍नलिखित में से कौन से शहर में प्रसिद्ध स्‍वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर स्थित है?
  • (a) मैसूर
  • (b) मदुरै
  • (c) वड़ोदरा
  • (d) नई दिल्‍ली
प्रश्‍न-14) दलाई लामा ने किस वर्ष भारत में आकर शरण ली थी?
  • (a) 1952
  • (b) 1959
  • (c) 1962
  • (d) 1957
प्रश्‍न-15) भारत भूमध्‍य रेखा के ………….. में स्थित है।
  • (a) उत्‍तर
  • (b) पूर्व
  • (c) पश्चिम
  • (d) दक्षिण
Answers of the above questions
1
B
6
D
11
D
2
D
7
C
12
A
3
B
8
B
13
D
4
A
9
D
14
B
5
D
10
D
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top