General Studies Part - 33

प्रश्‍न-1) भारत का वह सबसे ऊंचा जलप्रपात (झरना) कौन सा है, जिसकी ऊंचाई 1493 फीट है?
  • (a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
  • (b) बरकाना जलप्रपात, कर्नाटक
  • (c) मीनमुट्टी जलप्रपात, केरल
  • (d) थालैयर जलप्रपात, तमिलनाडु
प्रश्‍न-2) किसने भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना को भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली के रूप में वर्णित किया?
  • (a) भीमराव रामजी आंबेडकर
  • (b) एन० ए० पालकीवाला
  • (c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी
  • (d) ठाकुरदास भार्गव
प्रश्‍न-3) संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राष्‍ट्रपति आध्‍यादेश जारी करता है?
  • (a) अनुच्‍छेद – 168
  • (b) अनुच्‍छेद – 123
  • (c) अनुच्‍छेद – 101
  • (d) अनुच्‍छेद – 75
प्रश्‍न-4) इनमें से कौन सा स्‍थल अलकनंदा और मंदाकीनी के संगम पर स्थित है?
  • (a) विष्‍णुप्रयाग
  • (b) रूद्रप्रयाग
  • (c) देवप्रयाग
  • (d) नंदप्रयाग
प्रश्‍न-5) इनमें से कौन सी भाषा संयुक्‍त राष्‍ट्र की आधिकारिक भाषा नहीं है?
  • (a) चीनी
  • (b) अरबी
  • (c) अंग्रेजी
  • (d) जापानी
प्रश्‍न-6) विश्‍व व्‍यापार संगठन की स्‍थापना किस वर्ष हुयी थी?
  • (a) 1952
  • (b) 1995
  • (c) 1942
  • (d) 1947
प्रश्‍न-7) युद्ध सेवा मेडल को प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन है?
  • (a) मिंटी अग्रवाल
  • (b) शैल्‍जा धामी
  • (c) अपर्ना कुमार
  • (d) भावना कांथ
प्रश्‍न-8) इनमें से कौन सा ब्रिटिश वायसराय 1884 में लागू किए गये इलबर्ट बिल से जुड़ा था?
  • (a) लॉर्ड रिपन
  • (b) लॉर्ड डफरिन
  • (c) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
  • (d) लॉर्ड नैपियर
प्रश्‍न-9) द्वीप देश फिजी किस महासागर में अवस्थित है?
  • (a) हिंद महासागर
  • (b) आर्कटिक महासागर
  • (c) अटलांटिक महासागर
  • (d) प्रशांत महासागर
प्रश्‍न-10) भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य कौन सा है?
  • (a) मध्‍य प्रदेश
  • (b) राजस्‍थान
  • (c) झारखण्‍ड
  • (d) आंध्र प्रदेश
प्रश्‍न-11) मुस्लिम कानूनो को विस्‍तृत एवं प्रमाणिक सार संग्रह फतवा ए आलमगिरी किसके शासनकाल में लिखी गयी थी?
  • (a) नादिर शाह
  • (b) औरंगजेब
  • (c) टिपू सुल्‍तान
  • (d) फिरोज शाह तुगलक
प्रश्‍न-12) इनमें से कौन सी नदी का उद्गम स्‍थल महाबलेश्‍वर है?
  • (a) कावेरी
  • (b) नर्मदा
  • (c) ताप्‍ती
  • (d) कृष्‍णा
प्रश्‍न-13) तीसरी शताब्‍दी के वाकाटक वंश का संस्‍थापक कौन था?
  • (a) नागभट
  • (b) विंध्‍यशक्ति
  • (c) प्रवरसेना
  • (d) रूद्रसेना
प्रश्‍न-14) इनमें से किस राज्‍य में सरहुल त्‍यौहार मनाया जाता है?
  • (a) गुजरात
  • (b) छत्‍तीसगढ़
  • (c) असम
  • (d) झारखण्‍ड
प्रश्‍न-15) इनमें से मानव शरिर के पाचन तंत्र के कौन से भाग में पाचन क्रिया पूर्ण होती है?
  • (a) छोटी आंत
  • (b) बड़ी आंत
  • (c) मुंह
  • (d) पेट
Answers of the above questions
1
A
6
B
11
B
2
C
7
A
12
D
3
B
8
A
13
B
4
B
9
D
14
D
5
D
10
D
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top