General Studies Part - 32

प्रश्‍न-1) निम्‍नलिखित में से किस धातु के शुद्धतम रूप का गलंनाक सर्वाधिक है?
  • (a) सोना
  • (b) टंगस्‍टन
  • (c) तांबा
  • (d) प्‍लेटिनम
प्रश्‍न-2) इनमें से कौन सा भारतीय शहर यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर स्‍थल में शामिल है?
  • (a) श्रीनगर
  • (b) हैदराबाद
  • (c) मुर्शीदाबाद
  • (d) अहमदाबाद
प्रश्‍न-3) फूल्‍स गोल्‍ड या मुर्खों का सोना किसे कहते है?
  • (a) फ्लोराइट
  • (b) पायराइट
  • (c) मैग्‍नेटाइट
  • (d) क्‍वार्ट्ज
प्रश्‍न-4) “A Century Is Not Enough” किसकी आत्‍मकथा है?
  • (a) राहुल द्रविड़
  • (b) सचिन तेंदुलकर
  • (c) अनिल कुंबले
  • (d) सौरव गांगुली
प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से कौन सी श्रेणी हिमालय के अनुदैर्ध्‍य विस्‍तार में इसकी तीन समानांतर श्रेणियों में से एक नहीं है?
  • (a) हिमांचल
  • (b) हिमशिखा
  • (c) हिमाद्री
  • (d) शिवालिक
प्रश्‍न-6) 14वी शताब्‍दी में मोरक्‍को के यात्री इब्‍न बतूता ने किसके शासनकाल में भारत का दौरा किया था?
  • (a) अलाउदीन खिलजी
  • (b) मोहम्‍मद बिन तुगलक
  • (c) जलालुदीन खिलजी
  • (d) फिरोज शाह तुगलक
प्रश्‍न-7) जादुगोड़ा किस लिये जाना जाता है?
  • (a) यूरेनियम के भंडारो के लिये
  • (b) चंदन के जंगलो के लिये
  • (c) एक सींग वाले गेंडो के लिये
  • (d) हथकरघा उद्योग के लिये
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन सी जनजाति सिक्किम की है?
  • (a) चेंचू
  • (b) भूटिया
  • (c) अंगामी
  • (d) गोंड
प्रश्‍न-9) इनमें से कौन सा टिन (Tin) का प्रतीक है?
  • (a) Ti
  • (b) Sn
  • (c) Si
  • (d) Ta
प्रश्‍न-10) वायुमंडलीय ओजोन का अधिकांश भाग वायुमंडल की किस परत में पाया जाता है?
  • (a) तापमंडल
  • (b) क्षोभमंडल
  • (c) समतापमंडल
  • (d) मध्‍यमंडल
प्रश्‍न-11) 2004 में हिंद महासागर में सुनामी की तीव्रता कितनी थी?
  • (a) 8.6
  • (b) 7.4
  • (c) 9.1
  • (d) 8.9
प्रश्‍न-12) हैदराबाद शहर के संस्‍थापक कौन थे?
  • (a) नासिर जंग
  • (b) निजाम उल मुल्‍क
  • (c) सलाबत जंग
  • (d) सेखाबत जंग
प्रश्‍न-13) भटियाली निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य का लोक संगीत है ?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) पश्चिम बंगाल
  • (c) कर्नाटक
  • (d) केरल
प्रश्‍न-14) मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्‍त राष्‍ट्र पुरस्‍कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है?
  • (a) वर्गीज कुरियन
  • (b) कांशीराम
  • (c) इला भट्ट
  • (d) बाबा आम्‍टे
प्रश्‍न-15) भारत में किसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक के रूप में जाना जाता है?
  • (a) अशोक देसाई
  • (b) वी० कृष्‍णमुर्ति
  • (c) शशि शिवरामृष्‍ण
  • (d) प्रशान्‍त चन्‍द्र महालनोबिस
Answers of the above questions
1
B
6
B
11
C
2
D
7
A
12
B
3
B
8
B
13
B
4
D
9
B
14
D
5
B
10
C
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top