General Studies Part - 31

प्रश्‍न-1) घास के खुले मैदान वेल्‍ड्स कहां पाये जाते है ?
  • (a) ऑस्‍ट्रेलिया
  • (b) अफ्रीका
  • (c) एशिया
  • (d) अमेरिका
प्रश्‍न-2) चेन्‍चूस अनुसूचित जनजाति, भारत के किस राज्‍य से संबंधित है ?
  • (a) नागालैंड
  • (b) तेलंगाना
  • (c) पश्चिम बंगाल
  • (d) केरल
प्रश्‍न-3) प्रथम शीतकालीन पैरालम्पिक्‍स खेल कहां आयोजित किये गये थे ?
  • (a) स्‍वीडन
  • (b) कोरिया
  • (c) इटली
  • (d) रूस
प्रश्‍न-4) समुद्र तल पर सामान्‍य वायुदाब कितना होता है ?
  • (a) 1013.25 मिलीबार
  • (b) 985.14 मिलीबार
  • (c) 886.13 मिलीबार
  • (d) 1100.12 मिलीबार
प्रश्‍न-5) भारत को कितने भूकम्‍प क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
  • (a) 5
  • (b) 4
  • (c) 2
  • (d) 6
प्रश्‍न-6) किस संघ में जीवों के संयुक्‍त (खंडो में जुड़े) पैर होते है ?
  • (a) संधिपाद
  • (b) शूलचर्मी
  • (c) मोलस्‍का
  • (d) सूत्रकृमि
प्रश्‍न-7) जी० एस० टी० किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्‍तुत किया गया था ?
  • (a) 106
  • (b) 101
  • (c) 107
  • (d) 102
प्रश्‍न-8) विल्‍हेम कॉनरैड रॉटजन ने किस की खोज की थी ?
  • (a) उष्‍मागतिकी
  • (b) एक्‍स रे
  • (c) विद्युत आवेश का संरक्षण
  • (d) विद्युत बल्‍ब
प्रश्‍न-9) लिपुलेख दर्रा किस भारतीय राज्‍य में स्थित है ?
  • (a) असम
  • (b) जम्‍मू कश्‍मीर
  • (c) हिमांचल प्रदेश
  • (d) उत्‍तराखंड
प्रश्‍न-10) लूर नृत्‍य एक पारंपरिक लोक नृत्‍य है, जिसे ………… राज्‍य में केवल महिलाओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
  • (a) हरियाणा
  • (b) पंजाब
  • (c) मध्‍य प्रदेश
  • (d) राजस्‍थान
प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में से कौन सा एककोशिकीय नहीं है?
  • (a) स्‍पाइरोगाइरा
  • (b) प्‍लाज्‍मोडियम
  • (c) पैरामिशियम
  • (d) अमीबा
प्रश्‍न-12) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक अदिश राशि नहीं है?
  • (a) तापमान
  • (b) आयतन
  • (c) बलाघूर्ण
  • (d) समय
प्रश्‍न-13) निम्‍नलिखित में से किस विषाणु से इंफ्लुएंजा रोग होता है?
  • (a) पोलियोवायरस
  • (b) रूबेला वायरस
  • (c) वेरिसेला वायरस
  • (d) मिक्‍सोवायरस
प्रश्‍न-14) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍देद के तहत भारतीय नागरिको को छह मौलिक स्‍वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है?
  • (a) अनुच्‍छेद 1
  • (b) अनुच्‍छेद 26
  • (c) अनुच्‍छेद 31
  • (d) अनुच्‍छेद 19
प्रश्‍न-15) 1756 में अलीवर्दी खां की मृत्‍यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था?
  • (a) सुजान खां
  • (b) मुर्शीद कुली खां
  • (c) सिराजुदौला
  • (d) मिर जाफर
Answers of the above questions
1
B
6
A
11
A
2
B
7
B
12
C
3
A
8
B
13
D
4
A
9
D
14
D
5
B
10
A
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top