UPPSC Pre Question Paper 2021
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC Prelims 2021 परिक्षा दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गयी, जिससे संबंधित प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर कुंजी अभ्यर्थी नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है?
(a) पुनपुन नदी
(b) अजय नदी
(c) जलांगी नदी
(d) जोंक नदी
Q.2 विश्व युवा कौशल दिवस, 2021 का विषय क्या है?
(a) Young People and Skills
(b) Skills development and Employment
(c) Young People and Entrepreneurship
(d) Reimagining Youth Skills Post Pandemic
Q.3 निम्नलिखित में से कोन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
स्थानीय पवनों के नाम – स्थान का नाम
(a) लेवेश – स्पेन
(b) ब्रिकफिल्डर – ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्लैक रोलर – उत्तरी अमेंरिका
(d) शामल – ऑस्ट्रिया
Q.4 निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम वस्तु एवं सेवा कर नियमों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है?
(a) 101 वां संशोधन अधिनियम
(b) 102 वां संशोधन अधिनियम
(c) 103 वां संशोधन अधिनियम
(d) 104 वां संशोधन अधिनियम
Q.5 निम्नलिखित में से कौन सा कारण भारत के उत्तर पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदायी है?
(a) मानसून की वापसी
(b) चक्रवाती अवदाब
(c) पश्चिमी विक्षोभ
(d) दक्षिण पश्चिम मानसून
Q.6 सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी. सी. होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
Q.7 जनगणना, 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में, निम्न में से कौन सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Q.8 फरवरी 2021 में नगोजी ओकोंजो इवेला को विश्व व्यापार संगठन में प्रथम महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह महिला निम्नलिखित में से किस राष्ट्र से है ?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रिका
(c) केन्या
(d) इथोपिया
Q.9 फ्लाईएैश प्रदूषण होता है
(a) तेल शोधन से
(b) उर्वरक उद्योग से
(c) ताप विद्युत संयंत्र से
(d) खनन से
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा देश काला सागर के तट पर स्थित नहीं है?
(a) सीरिया
(b) टर्की
(c) जॉर्जिया
(d) बुल्गारिया
Download UPPSC Pre Question paper 2021
General Study Paper – I
General Study Paper – II
Answer Key General Study Paper – I
Answer Key General Study Paper – II
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01