UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result

उत्‍तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर एवं उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी घुड़सवार तथा उत्‍तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के अन्‍तर्गत रिक्‍त पदों को भरने के लिये अभ्‍यर्थियों आमंत्रित किये गये। जिनके पदवार विवरण निम्‍नवत है-

जेल वार्डर (पुरुष)

श्रेणी
पदों की संख्या
अनारक्षित
1507
अन्य पिछड़ा वर्ग
813
अनुसूचित जाति
632
अनुसूचित जनजाति
60
योग
3012
 

जेल वार्डर (महिला)

श्रेणी
पदों की संख्या
अनारक्षित
314
अन्य पिछड़ा वर्ग
169
अनुसूचित जाति
131
अनुसूचित जनजाति
12
योग
626
 

आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष)

श्रेणी
पदो की संख्या
अनारक्षित
51
अन्य पिछड़ा वर्ग
28
अनुसूचित जाति
21
अनुसूचित जनजाति
2
योग
102
 

फायरमैन (Fireman)

श्रेणी
पदों की संख्या
अनारक्षित
1034
अन्य पिछड़ा वर्ग
557
अनुसूचित जाति
433
अनुसूचित जनजाति
41
योग
2065
 

आवेदन हेतु महत्‍वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन की प्रांरभ तिथ‍ि : 22/01/2019
आवेदन की आखिरी तिथि : 24/02/2020
परिक्षा की तिथि : 19-20 December
आधिकारिक वेबसाइट : Click Here

उम्र सीमा एवं शैक्षिक अर्हता (Age Limit and Educational Qualification)

उम्र सीमा : 18-22 वर्ष पुरूषों के लिये तथा 18-25 महिलाओं के लिये (on 01/07/2018)
शैक्षिक अर्हता : 10 + 2 या उसके समकक्ष

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

प्रथम चरण : 300 अंको की लिखित परिक्षा जिसमें सामान्‍य ज्ञान, सामान्‍य हिन्‍दी, संख्‍यात्‍मक एवं मानसिक योग्‍यता, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्ष्‍मता के प्रश्‍न होंगे। इस परिक्षा में गलत उत्‍तर के लिये 25 प्रतिशत ऋणात्‍मक अंक प्रदान किये जाएंगे।
द्वितीय चरण : लिखित परिक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों को दस्‍तावेजो की संवीक्षा एवं शारिरिक मानक परीक्षण के लिये बुलाया जायेगा।
तृतीय चरण : शारीरिक दक्षता परिक्षण

शारीरिक परिक्षण के लिये मानक निम्‍नवत है-

पुरूषों के लिये

() सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के अभ्‍यर्थियों के लिये न्‍यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।
() अनुसूचित जनजाति के अभ्‍यर्थियों के लिये न्‍यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिये।
सीना
सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के अभ्‍यर्थियों के लिये न्‍यूनतम सीने का माप 79 सेमी बिना फुलाव कम से कम 84 सेमी फुलाने पर और अनुसूचित जनजातियों के अभ्‍यर्थियों के लिये 77 सेमी बिना फुलाव के तथा 82 सेमी फुलाने पर होना चाहिये।

महिलाओं के लिये

ऊंचाई
() सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति की महिला अभ्‍यर्थियों के लिये न्‍यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिये।
()अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्‍यर्थियों के लिये न्‍यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए।
वजन
महिला अभ्‍यर्थियों के लिए न्‍यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
शारीरिक दक्षता परीक्षण
शरीरिक दक्षता प‍रीक्षण में अर्ह होने के लिए पुरुषों के लिये 4.8 किमी की दौड़ अधिकतम 25 मिनट तथा महिला अभ्‍यर्थियों के लिये 2.4 किमी की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी आवश्‍यक होगी।

लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus of Written Exam)

  • सामान्‍य ज्ञान
  • सामान्‍य हिन्‍दी
  • संख्‍यात्‍म एवं मानसिक योग्‍यता
  • मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता

यू० पी० पुलिस जेल वार्डर/फायरमैन प्रश्‍न पत्र (UP Police Jail warder/Fireman Question Paper)

UP Police Jail Warder Question Paper 19 December 2020 (Morning Shift)
UP Police Jail Warder Question Paper 19 December 2020 (Evening Shift)
UP Police Jail Warder Question Paper 20 December 2020 (Morning Shift)
UP Police Jail Warder Question Paper 20 December 2020 (Evening Shift)

यू० पी० पुलिस जेल वार्डर/फायरमैन कट ऑफ मार्क (UP Police Jail warder/Fireman cut off )

पुरूष अभ्‍यर्थियों के लिये-

श्रेणी
लम्बवत श्रेणी
DFF
EX. S
होमगार्ड
अनारक्षित
187.2530
95.0416
89.8130
105.8977
ओ. बी. सी
179.0011
52.1726
55.8268
94.5011
अनुसूचित जाति
155.6938
29.0011
36.8225
75.0011
अनुसूचित जनजाति
129.9697
34.2642
76.0011
 
महिला अभ्‍यर्थियों के लिये-

श्रेणी
लम्बवत श्रेणी
DFF
EX. S
अनारक्षित
166.0011
108.6885
11.3834
ओ. बी. सी
155.0011
90.5477
…….
अनुसूचित जाति
133.2437
17.3792
…..
अनुसूचित जनजाति
101.5948
……
…..

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top