UPSI Mool Vidhi (मूल विधि) Part-01
प्रश्न-1) भारतीय दंड संहिता प्रवृत्त हुई-
-
(a) 6 अक्टूबर 1860 से
-
(b) 6 दिसंबर 1860 से
-
(c) 1 जनवरी 1861 से
-
(d) 1 जनवरी 1862 से
प्रश्न-2) भारतीय दंड संहिता, 1860 को अधिनियमित किया गया था-
-
(a) 6 अक्टूबर 1860 को
-
(b) 30 अक्टूबर 1860 को
-
(c) 25 नवंबर 1860 को
-
(d) 31 दिसंबर 1860 को
प्रश्न-3) भारतीय दंड संहिता में पुल्लिंग वाचक शब्द का प्रयोग किये गये है-
-
(a) नर हेतु
-
(b) नारी हेतु
-
(c) हर व्यक्ति हेतु चाहे वह नर हो या नारी
-
(d) ऐसे शब्दों का उपयोग इन संहिता में नही है
प्रश्न-4) भारतीय दंड संहिता में शब्द ‘स्त्री’ द्योतक है:
-
(a) वयस्क स्त्री
-
(b) अविवाहित स्त्री
-
(c) किसी भी आयु की स्त्री
-
(d) विवाहित स्त्री
प्रश्न-5) निम्न वादों में कौन सा एक वाद भारतीय दंड संहिता की धारा 34 से सम्बन्धित है?
-
(a) के एम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य
-
(b) निहारेंदु दत्त बनाम किंग एम्परर
-
(c) बारींद्र कुमार घोष बनाम किंग एम्परर
-
(d) केदारनाथ बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
प्रश्न-6) एक सफल अभियोजन का परिणाम होता है-
-
(a) दोषमुक्ति
-
(b) उन्मोचन
-
(c) दोषसिद्धि
-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-7) प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे सम्बन्धित है?
-
(a) शरीर से
-
(b) संपत्ति से
-
(c) शरीर व संपत्ति दोनों से
-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-8) किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा?
-
(a) लोक सेवक द्वारा किया गया कार्य
-
(b) आपराधिक अतिचार को रोकने में
-
(c) जंगम संपत्ति की रक्षा में
-
(d) उपरोक्त सभी में
प्रश्न-9) महिला की लज्जा भंग करने सम्बन्धी हमला दण्डनीय है
-
(a) भारतीय दंड संहिता में
-
(b) दण्ड प्रक्रिया संहिता में
-
(c) भारतीय संविधान में
-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-10) दहेज लेना एवं देना किस विधि के अन्तर्गत अपराध है?
-
(a) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1861
-
(b) घरेलू हिंसा अधिनियम
-
(c) भारतीय दंड संहिता
-
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न-11) राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न करता है, श्याम को ऐसी स्थिति में प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
-
(a) धारा 97
-
(b) धारा 98
-
(c) धारा 100
-
(d) धारा 96
प्रश्न-12) भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत निम्न में से कौन सी धारा एकान्त परिरोध का प्रावधान करती है?
-
(a) धारा 71
-
(b) धारा 72
-
(c) धारा 73
-
(d) धारा 74
प्रश्न-13) दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट सम्बन्धित है?
-
(a) असंज्ञेय अपराध से
-
(b) केवल संज्ञेय अपराध से
-
(c) असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से
-
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न-14) किस सीमा तक किसी व्यक्ति को एकांत परिरोध में रखने का आदेश दिया जा सकता है?
-
(a) 6 माह
-
(b) 4 माह
-
(c) 3 माह
-
(d) 2 माह
प्रश्न-15) भारतीय दंड संहिता का अध्याय IV सम्बन्धित है-
-
(a) दुष्प्रेरण से
-
(b) साधारण स्पष्टीकरण से
-
(c) प्रयास से
-
(d) साधारण अपवाद से
प्रश्न-16) आपराधिक दायित्व से उन्मुक्ति के लिए बच्चे की आयु कितनी होती चाहिये?
-
(a) 10 वर्ष से कम
-
(b) 7 वर्ष से कम
-
(c) 8 वर्ष से कम
-
(d) 14 वर्ष से कम
प्रश्न-17) भारतीय दंड संहिता की धारा 82 के अंतर्गत आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?
-
(a) 7 वर्ष
-
(b) 12 वर्ष
-
(c) 18 वर्ष
-
(d) 21 वर्ष
प्रश्न-18) मैकनॉटन का वाद सम्बन्धित है-
-
(a) विकृतचित्तता से
-
(b) मत्तता से
-
(c) बाल्यावस्था से
-
(d) दुर्घटना से
प्रश्न-19) भारतीय दंड संहिता की धारा 320 में गहरी चोट (ग्रीवियस हर्ट) में कितने प्रकार के चोटों को सम्मिलित किया गया है?
-
(a) पांच
-
(b) छ:
-
(c) सात
-
(d) आठ
प्रश्न-20) भारतीय दंड संहिता की किस धारा में विधि विरुद्ध जमाव (अनलॉफुल असेम्बली) को परिभाषित किया गया है?
-
(a) धारा 141
-
(b) धारा 142
-
(c) धारा 146
-
(d) धारा 149
प्रश्न-21) भारतीय दंड संहिता की किस धारा में आपराधिक षडयंत्र को परिभाषित किया गया है?
-
(a) धारा 120-क
-
(b) धारा 121
-
(c) धारा 154
-
(d) धारा 159
प्रश्न-22) निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय दंड संहिता की धारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 के अधीन असंवैधानिक करार की गई है?
-
(a) धारा 301
-
(b) धारा 303
-
(c) धारा 306
-
(d) धारा 314
प्रश्न-23) भारतीय दंड संहिता की किस धारा में ‘दंगा’ परिभाषित किया गया है?
-
(a) धारा 159
-
(b) धारा 160
-
(c) धारा 161
-
(d) धारा 148
प्रश्न-24) छल की सजा का सम्बन्ध भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में है?
-
(a) धारा 415
-
(b) धारा 417
-
(c) धारा 416
-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न-25) आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरण की सजा का प्रावधान भारतीय दंड संहिता की किस धारा में किया गया है?
-
(a) धारा 306
-
(b) धारा 307
-
(c) धारा 308
-
(d) धारा 309
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01