General Studies Part - 29

प्रश्‍न1) भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब परित किया गया?
  • (a) 1978
  • (b) 1979
  • (c) 1980
  • (d) 1981
प्रश्‍न2) अकबर के दरबार में सुप्रसिद्ध कवि कौन थे?
  • (a) बीरबल
  • (b) तुलसीदास
  • (c) बैरमखान
  • (d) रहीम
प्रश्‍न3) स्लिंग साईक्रोमीटर से क्‍या मापा जाता है?
  • (a) तापमान
  • (b) आर्द्रता
  • (c) दाब
  • (d) पवन वेग
प्रश्‍न4) वायुमंडल का वह परत जो रेडियो तरंग को धरती पर परावर्तित करती है-
  • (a) स्‍ट्रेटोस्फियर
  • (b) ट्रोपोपॉस
  • (c) आयनोस्फियर
  • (d) ट्रोपोस्फियर
प्रश्‍न5) कलकत्‍ता में उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना किस वर्ष में हुयी थी?
  • (a) 1771
  • (b) 1774
  • (c) 1775
  • (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्‍न6) पहली डाक टिकट यहां जारी की गयी थी-
  • (a) वाराणसी
  • (b) कराची
  • (c) इलाहाबाद
  • (d) मुम्‍बई
प्रश्‍न7) गुप्‍त सम्राट, जिसने हूणों को पराजित किया था-
  • (a) समुद्रगुप्‍त
  • (b) चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय
  • (c) स्‍कंदगुप्‍त
  • (d) रामगुप्‍त
प्रश्‍न8) निम्‍नलिखित विटामिनों में से कौनसा किसी स्‍वप्‍न को पर्याप्‍त समय तक याद रखने में मददगार है?
  • (a) विटामिन A
  • (b) विटामिन D
  • (c) विटामिन B-6
  • (d) विटामिन C
प्रश्‍न9) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक निक्षेपण स्‍थलरूप है?
  • (a) स्‍टैलैग्‍माइट
  • (b) लैपिस
  • (c) घोलरंध्र
  • (d) गुहा
प्रश्‍न10) चतुर्थ बौद्ध संगीति कश्‍मीर में में किसके नेतृत्‍व में हुयी थी?
  • (a) बिन्‍दुसार
  • (b) अशोक
  • (c) कुणाल
  • (d) कनिष्‍क
प्रश्‍न11) नालन्‍दा विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किस गुप्‍त शासक द्वारा की गयी थी?
  • (a) कुमारगुप्‍त द्वितीय
  • (b) कुमारगुप्‍त प्रथम
  • (c) चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय
  • (d) समुद्रगुप्‍त
प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित में से कौन थीओसोफिकल सोसाइटी की गतिविधियों से सम्‍बन्धित नहीं था?
  • (a) मदाम एच. पी. ब्‍लावैत्‍स्‍की
  • (b) मि. ए ओ ह्यूम
  • (c) कर्नल एच. एस. ओल्‍कॉट
  • (d) श्रीमती एनी बेसेन्‍ट
प्रश्‍न13) सम्राट अशोक का एकमात्र उत्‍कीर्ण शिला रूपचित्र कहां पर पाया गया है?
  • (a) सांची
  • (b) अमरावती
  • (c) कनगनहल्‍ली
  • (d) अजंता
प्रश्‍न14) किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से फतवा जारी हुआ था?
  • (a) हुमायूं
  • (b) अकबर
  • (c) शाहजहां
  • (d) औरंगजेब
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्‍वतंत्र राज्‍य का संस्‍थापक था?
  • (a) कमरुदीन खां
  • (b) मोहम्‍मद अमीन खां
  • (c) असद खां
  • (d) चिन किलिच खां
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
B
2
D
7
C
12
B
3
B
8
C
13
C
4
C
9
A
14
B
5
B
10
D
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top